itv hindustan

  • Home
  • itv hindustan

itv hindustan itvhindustan.com

30/06/2025

मूसलाधार वारिश के बीच चलाया गया गंगा घाट सफाई अभियान । हरिद्वार: लगातार हो रही बारिस के बीच कुछ सामाजिक संस्थाओं ने गंगा किनारे के घाटों पर सफ़ाई अभियान चलाया । मूसलाधार बारिश के बीच क्या महिलाए क्या पुरुष इन सबके साथ बच्चे और बुजुर्गों ने भी सफ़ाई के लिए झाड़ू और वाइपर उठा कर गंगा किनारे हुए गंदगी को साफ़ करने का काम किया । मुख्य रूप से सफाई अभियान की अगुवाई कायस्थ महासभा उत्तराखंड इकाई द्वारा किया गया । बारिश के बीच हरिद्वार के भगवान गंगेश्वर नाथ मंदिर स्थित प्रस्तावित भगवान चित्रगुप्त घाट पर सफ़ाई अभियान चलाया गया । उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से हरिद्वार पहुंचे कायस्थ समाज के लोगो ने गंगा किनारे बने घाट पर सफ़ाई किया , बारिश के बीच हरिद्वार स्नान को पहुँचे अन्य श्रद्धालुओ ने भी सफ़ाई अभियान में अपना सहयोग किया , कायस्थ महासभा अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने बताया कि उनका उद्देश्य हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि आप हरिद्वार स्नान के लिए आए तो नहाने के बाद वस्त्र गंगा घाट पर ना छोड़े साथ ही पानी और कोल्डड्रिंक की बोलते भी ना छोड़े आपने साथ पॉली बैग लेकर आए और उसी में आपने सभी अन्यूज चीजे को साथ में ले जाकर जिला प्रशासन द्वारा रखे गए कूड़ादान में ही डाले । महासभा के लोगो द्वारा गंगा घाट को साफ़ सुथरा किया गया और वहाँ मौजूद सामान को बैग में भरकर बाहर स्थित कूड़ेदान में डाला गया । इस दौरान अंजनी निगम , नीतू श्रीवास्तव , डी के निगम सर्वेश माथुर ,सीमा माथुर , रवि सरन, हितेन्द्र सक्सेना अतुल श्रीवास्तव , प्रखर श्रीवास्तव ,अभय श्रीवास्तव , अनीता सक्सेना , अमित श्रीवास्तव , प्रियंता खरे ,विभाष सिन्हा, विवेक श्रीवास्तव , विक्रम श्रीवास्तव ,आर के सिन्हा ,मुकेश , धर्मेंद्र चौधरी, सुमित रावत सहित कई लोग मौजूद रहे ।

30/06/2025

बिग ब्रेकिंग। चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटी।

29/06/2025

बिग ब्रेकिंग। प्रदेश में कल कक्षा 01 से 12 तक की छुट्टी ।

29/06/2025

चारधाम यात्रा एक दिन के लिए स्थगित

26/06/2025

NH 74 घोटाले का जिन फिर निकला बोतल से । ED हुई सक्रिय । अबकी किसकी बारी ।

23/06/2025

राज्य में पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक।
रिजर्वेशन पर स्थिति साफ ना होने से लगाई रोक।

23/06/2025

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रोटशन प्रक्रिया को चुनौती वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए आगे की सभी कार्यवाहियों पर लगाई रोक ।

गोल्डन विन अवार्ड्स में नवाजे गए संजय श्रीवास्तव और सतीश शर्मा सहीत 22 दिग्गज                                           ...
23/06/2025

गोल्डन विन अवार्ड्स में नवाजे गए संजय श्रीवास्तव और सतीश शर्मा सहीत 22 दिग्गज एंकर : देहरादून एक महत्वपूर्ण अवसर का गवाह बना, दून में एक सम्मान समारोह में 'गोल्डन विन अवार्ड्स' से देवभूमि के 22 अलग अलग छेत्रों अपनी अलग पहचान बना चुके लोगो को सम्मानित किया गया । इस सम्मान समारोह में जिन्होंने स्थानीय उत्कृष्टता को मान्यता देने में एक नए मानक को चिह्नित करते हुए देहरादून के जीवंत ताने-बाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया उन्हें सम्मानित किया गया ।
संजय श्रीवास्तव और सतीश शर्मा को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में उत्तराखंड संस्कृत साहित्य और कला परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमती मधु भट्ट और देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष अमन बंसल अतिथि के रूप में मौजूद रहे । विनोद श्रीवास्तव द्वारा निपुणता से संचालित एक आकर्षक पैनल चर्चा भी की जिसमें श्रीमती भट्ट और श्री बंसल ने एक प्रमुख गंतव्य विवाह स्थल के रूप में उत्तराखंड के गहन प्रभाव और बढ़ती क्षमता की बात की ।कार्यक्रम में
हिमाद्री पटेल, डॉ. ज्योति श्रीवास्तव, रमा गोयल, सतीश शर्मा, प्रिया गुलाटी, संजय श्रीवास्तव, डॉ. हरलीन कौर और नलिनी त्रिखा तनेजा को अपने-अपने क्षेत्रों में एक ठोस बदलाव लाने के लिए उनके गहन सामाजिक प्रभाव और समर्पण के लिए सराहा गया।
इन पुरस्कारों ने विभिन्न उद्योगों में उत्कृष्टता को मान्यता दी गई संगीता कुमार को एक उभरते हुए अमूर्त कलाकार के रूप में सम्मानित किया गया, जबकि डॉ. आशीष सेमवाल और पुनर्नवा रिसॉर्ट को देहरादून में एक उत्कृष्ट गंतव्य विवाह स्थल के रूप में पुरस्कृत किया गया । राजेंद्र चमोली को उनकी उत्कृष्ट जल प्रबंधन सेवा के लिए प्रशंसा मिली, और समीक्षा बडोला को देहरादून के उभरते मेकअप कलाकार के रूप में मान्यता दी गई। डॉ. मेघा बहुगुणा की उत्कृष्ट आयुर्वेदिक चिकित्सा, पूनम चौरसिया की ईवा 18 एक इमर्जिंग ज्वैलरी स्टोर के रूप में, अमूल सिंघल इमर्जिंग पैकेजिंग सामग्री वितरक के रूप में और अमिताभ शर्मा ने एक उत्कृष्ट वास्तु विशेषज्ञ के रूप में उत्कृष्टता की व्यापकता को रेखांकित किया। कबाबस्विले को एक उत्कृष्ट ग्रिल और बारबेक्यू रेस्तरां के रूप में, ज्योत्सना को एक उत्कृष्ट इवेंट प्लानर के रूप में, चेतन सूरी के 4 कलर प्रिंट्स को उत्कृष्ट प्रिंटिंग सॉल्यूशंस के लिए, और हिमांशु जैन की टीम क्लिक्स एंड मूवीज को उत्कृष्ट इवेंट फोटोग्राफर के रूप में सम्मानित किया गया, जो उनके क्षेत्रों में उनके अनुकरणीय योगदान को दर्शाता है।
गोल्डन विन अवार्ड्स की भव्य सफलता को इसके प्रतिष्ठित भागीदारों ने काफी बढ़ावा दिया। देव भूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने गर्व से 'प्रेजेंटिंग पार्टनर' के रूप में कार्य किया, जबकि ब्लैक पर्ल के प्रशांत देव और चारशिखा पैकेजिंग के अमूल सिंघल ने सम्मानित प्रायोजकों के रूप में कार्यक्रम का सह-संचालन किया। सुश्री तृप्ति भनोट ने भी एक सहयोगी प्रायोजक के रूप में अपना अमूल्य समर्थन दिया।
यह ऐतिहासिक आयोजन दूरदर्शी 'गोल्डन विन अवार्ड्स' टीम के दिमाग की उपज था, जिसमें सेवी कुकरेजा-मार्केटिंग मेवन , गौरव नेगी-पाक कला के पारखी , सारांश शर्मा-आतिथ्य गुरु , विनोद श्रीवास्तव को एक प्रतिष्ठित होटल
सलाहकार और अरविंद गुप्ता जैसे आईटी के विशेषज्ञ शामिल थे। उनकी सामूहिक विशेषज्ञता ने देहरादून में मान्यता के लिए एक नया मानक स्थापित करते हुए इस यादगार शाम की अवधारणा और त्रुटिहीन रूप से निर्माण किया।
'द गोल्डन विन अवार्ड्स' के पहले संस्करण ने देहरादून में उत्कृष्टता को मान्यता देने के लिए एक नया मानक स्थापित किया है। आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों, भागीदारों और उपस्थित लोगों के प्रति अपना गहरा आभार व्यक्त किया, आगामी संस्करणों में उद्योग-विशिष्ट पुरस्कारों को पेश करने की गहरी आकांक्षा व्यक्त की, जिससे इस क्षेत्र में नवाचार और उपलब्धि की संस्कृति को और बढ़ावा मिला।

21/06/2025

Congratulations International day of yoga 2025

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when itv hindustan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to itv hindustan:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share