04/08/2025
जब नेता ही विदेशी ऐप्स पर 'आत्मनिर्भर भारत' का नारा देंगे, तो फिर जनता से स्वदेशी अपनाने की अपेक्षा कैसी?
Facebook, YouTube, X जैसे विदेशी प्लेटफॉर्म पर बैठकर 'वोकल फॉर लोकल' बोलना अपने आप में एक मज़ाक लगता है।
यदि सच में भारत को आत्मनिर्भर बनाना है, तो शुरुआत वहीं से होनी चाहिए जहां सबसे ज़्यादा दिखावा होता है — नेताओं के व्यवहार से।
शायद हमारे श्रेष्ठ नेता यह भूल जाते हैं फेसबुक, X, Youtube Made in India नहीं है
सबसे पहले उन्हें ही कोशिश करना चाहिए भारत में बनीं / विकसित App को यूज़ करना चाहिए।
और सन्देश भी जन जन तक वहीं से जाये कि सभी भारतीय कोशिश करें कि भारत में बने उत्पाद यूज़ करें तब हम सभी मान लें।
मंच पर आना और एक ढ़िढोरा पीट कर चले जाना फिर कुछ लोग उसे रोज गाते रहें।
भारत के ये दोगले नेता ही भारत का बेड़ा गर्क कर रहे हैं,अंदर से।
ऊपर से मजबूत दिखाया जा रहा है लेकिन वास्तविकता यही है आप निर्भर हैं, अपनी राजनीति चमकाने के लिये इन्ही विदेशी एप्लीकेशन पर ।
Bhupendra Singh Arvind Kejriwal Rahul Gandhi Keshav Prasad Maurya Aam Aadmi Party Akhilesh Yadav Brajesh Pathak Narendra Modi Yogi Adityanath Er Kamlesh Tripathi