NSDTV India

NSDTV India NSDTV India presents political news...
specially for nishad community..
(2)

निषाद समाज का शिक्षा रूपी मंदिर !!
28/07/2025

निषाद समाज का शिक्षा रूपी मंदिर !!

27/07/2025

फतेहपुर निवासी श्री अमित निषाद जी का IIT खड़गपुर में चयन, गर्व का क्षण
जल्द ही इनके बारे में डिटेल्स वीडियो अपलोड किया जाएगा

25/07/2025

माता फूलन देवी जी की शहादत दिवस पर किस पार्टी के लोग श्रद्धांजलि दिए , किसने नहीं दिया , यह सबको मालूम हो ही गया होगा ,
अब कौन सगा, कौन पराया निर्णय आप कीजिए !

25/07/2025
25/07/2025
23/07/2025

दशरथ मांझी जी के परिवार वालों के लिए राहुल गांधी ने बनवाया पक्का मकान!

Mountain man Dashrath manjhi जी को तो आप जानते ही होंगे , जिन्होंने सिर्फ़ छेनी हथौड़ी के सहारे पूरा पहाड़ तोड़ डाला था , अपनी पत्नी से प्रेम का जीता जागता उदाहरण शादियों तक जाना जाएगा ! पूरे क्षेत्र वासियों के लिए रास्ता अकेले के दम पर बना दिए थे , लेकिन उन पर ना तो सरकार का विशेष ध्यान गया ना ही अन्य नेता मंत्री का यहाँ तक कि दशरथ मांझी जी को भारत रत्न दिलाने की बात भी सामने आई थी , लेकिन वह पन्नों में दबकर ही रह गई,
समय बीतता गया लोग भूलते गए लेकिन अचानक से दशरथ मांझी जी का भाग्य बदलने लगा ,
राहुल गांधी ने गहलौर गांव में दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ मांझी के लिए पक्का घर बनवाने का जिम्मा खुद उठाया है। घर बन कर तैयार होने के बाद राहुल गांधी खुद गृह प्रवेश में आएंगे और परिवार के साथ सत्तू पीने का उन्होंने वादा भी किया हैं।
पिछले महीने राहुल गांधी गया आए थे। उस दौरान उन्होंने दशरथ मांझी के परिवार से मुलाकात की थी। मिट्टी के घर में बैठ कर भगीरथ मांझी से बातें कीं थी। उन्होंने परिवार की स्थिति जानी। लेकिन तब उन्होंने कुछ नहीं कहा। गया से लौटने के कुछ दिन बाद उनके लोग गांव पहुंचे। घर का सर्वे किया और परिवार से पूछा कि कितने कमरे चाहिए। मांझी परिवार को तब भी अंदाजा नहीं था कि राहुल गांधी कुछ बड़ा करने जा रहे हैं।
घर बनाने का काम हुआ शुरू
कुछ दिन बाद सूचना आई कि राहुल गांधी खुद उनके लिए घर बनवा रहे हैं। फिर गांव में सासाराम के ठेकेदार और कारीगर पहुंचे और घर बनाने का काम शुरू हो गया। एक कट्ठा जमीन पर चार कमरों का पक्का घर बन रहा है। घर में बड़ा किचन और बाथरूम भी बनाया जा रहा है।

पूनम निषाद बनी वूमेन आइकॉन 2025
19/07/2025

पूनम निषाद बनी वूमेन आइकॉन 2025

12/07/2025

पीपीगंज थानांतर्गत मनीषा निषाद की हत्या , धर्मात्मा निषाद के भाई पर जानलेवा हमला
#गोरखपुर बना जंगलराज

12/07/2025

श्वेता कश्यप एवं नेहा कुमारी बिन्द जी को सिविल जज बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ

फिर से एक निषाद की निर्मम ह*त्या !जनपद गोरखपुर के खोराबार में जितेंद्र निषाद की ह*त्या!
12/07/2025

फिर से एक निषाद की निर्मम ह*त्या !
जनपद गोरखपुर के खोराबार में जितेंद्र निषाद की ह*त्या!

भारतीय रेलवे में टीटीई के पद पर  #रेशमा_कश्यप का हुआ चयन! निषाद समाज की बेटी जो कि हरियाणा की रहने वाली हैं , समाज के सा...
12/07/2025

भारतीय रेलवे में टीटीई के पद पर #रेशमा_कश्यप का हुआ चयन! निषाद समाज की बेटी जो कि हरियाणा की रहने वाली हैं , समाज के साथ साथ अपने माँ बाप का नाम रोशन की !

अत्यंत दुखद व हृदय विदारक, जनपद वाराणसी एमएससी की छात्रा 22 वर्षीया बेटी अलका बिंद की निर्मम हत्या। मिर्जा मुराद थाना के...
04/07/2025

अत्यंत दुखद व हृदय विदारक, जनपद वाराणसी एमएससी की छात्रा 22 वर्षीया बेटी अलका बिंद की निर्मम हत्या। मिर्जा मुराद थाना के अंतर्गत रूपापुर में महाविद्यालय से मात्र 400 मीटर की दूरी पर विधान बसेरा ढाबा में दर्दनाक हत्या। बेटी अलका बिंद का घर ग्राम मेहंदी गंज में है जहां से छात्रा अलका बिंद महाविद्यालय जा रही थी। सभी दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NSDTV India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NSDTV India:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share