City News Himachal

  • Home
  • City News Himachal

City News Himachal हिमाचल प्रदेश की तमाम छोटी-बड़ी खबरें यहां मिलेंगी ‌। YouTube Channel https://youtube.com/?si=4NBhfCj7gNBuv1Tz
(4)

सेब क्रांति के जनक सत्यानंद स्टोक्स की 133वीं जयंती पर श्रद्धांजलिहिमाचल प्रदेश की आर्थिक, सांस्कृतिक और कृषि परंपरा में...
16/08/2025

सेब क्रांति के जनक सत्यानंद स्टोक्स की 133वीं जयंती पर श्रद्धांजलि

हिमाचल प्रदेश की आर्थिक, सांस्कृतिक और कृषि परंपरा में नए युग की शुरुआत करने वाले सत्यानंद स्टोक्स की 133वीं जयंती है

1916 में कोटगढ़ की धरती पर लगाया गया उनका पहला सेब का पौधा आज करोड़ों किसानों की आजीविका का आधार और हिमाचल की वैश्विक पहचान बन चुका है। स्टोक्स ने हिमाचल की पर्वतीय भूमि में सेब की वैज्ञानिक खेती की नींव रखी और किसानों को आत्मनिर्भर बनने का मार्ग दिखाया।

उनके प्रयासों ने न केवल खेती की दिशा बदली, बल्कि एक आंदोलन की शुरुआत की जिसे किसानों ने अपनाया, वैज्ञानिकों ने संवारा और सरकारों ने संरक्षित किया। आज हिमाचल सेब उत्पादन में देश का अग्रणी राज्य है, और इसका श्रेय उस महान दूरदृष्टा को जाता है, जिन्होंने निस्वार्थ सेवा को अपना धर्म माना।

रामपुर बुशहर के डाकघर तकलेच गांव केटू की रहनेवाली अंजलि पुत्री जगदीश जगू का शव 14 अगस्त को डकोलड़ में उसके निजी कमरे से ...
16/08/2025

रामपुर बुशहर के डाकघर तकलेच गांव केटू की रहनेवाली अंजलि पुत्री जगदीश जगू का शव 14 अगस्त को डकोलड़ में उसके निजी कमरे से संदिग्ध अवस्था में मिला । अंजलि डाकघर में कार्यरत थी स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया । बाकि कुछ तथ्यों की रिपोर्ट आने के बाद तस्वीर सामने आ जाएगी।

16/08/2025
16/08/2025

16/08/2025

नेरवा बस स्टैंड में सोलन - मधाना बस चालक ने गाए को टक्कर मारी,ऐसे बस चालकों के खिलाफ कार्रवाई होगी चाहिए, डाक्टरों को फोन किया तो बोले हमारी तो छूट्टी है आज, कुछ लोगों ने जमीन को सिर्फ इंसान के लिए सोचा है जबकि जानवरों का भी उतना ही हक है । यह घटना 15 अगस्त की है ।

मां-बेटी बह गई। शिमला- खेत से लौटते समय उफनते नाले में बह गई मां-बेटी ये घटना शिमला के साथ लगते कसुम्पटी की दरभोग पंचायत...
15/08/2025

मां-बेटी बह गई।
शिमला- खेत से लौटते समय उफनते नाले में बह गई मां-बेटी ये घटना शिमला के साथ लगते कसुम्पटी की दरभोग पंचायत में वीरवार शाम को घटी, जहां उफनते नाले में मां-बेटी बह गई। इससे दोनों की मौ #त हो गई। मृतकों की पहचान लीलावती उम्र 40 वर्ष और उसकी बेटी शीतल उम्र 10 वर्ष के तौर पर हुई। ग्रामीणों ने इनके शव नाले से निकाल लिए हैं। आज दोनों का गांव में अंतिम संस्कार होगा।

सूचना के अनुसार, शीतल और लीलावती शाम 6.30 बजे बंदरों की रखवाली के लिए अपने खेत गई थीं कुछ देर खेत में रुकने के बाद शाम सवा सात बजे के करीब जब दोनों घर लौट रही थी तो उस दौरान पराड़ी नाले को पार करते वक्त दोनों उफनते नाले में बह गईं. दोनों के शवों को घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूरी पर नाले से बरामद किए गए। स्थानीय निवासी कृष्णा नंद ने बताया ये बेहद गरीब परिवार से सबंध रखते थे इनकी 3 बेटियां है, शीतल सबसे छोटी बेटी थी. इनका परिवार खेतीबाड़ी करके गुजर बसर करता है।

'घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई थी।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया गया है, जहां आज दोनों का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। प्रदेश सरकार से आग्रह है कि मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद दी जाए। एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया की पुलिस मामले मे जांच कर रही हैं।

संघ की हिमाचल में सेवा कार्य । हिमाचल में प्रकृति का कहर से प्रभावित लोगों को स्वयंसेवकों एवं सेवा -भारती के कार्य कार्य...
15/08/2025

संघ की हिमाचल में सेवा कार्य ।
हिमाचल में प्रकृति का कहर से प्रभावित लोगों को स्वयंसेवकों एवं सेवा -भारती के कार्य कार्यकर्ताओं ने सहायता केंद्र स्थापित कर कार्य आरंभ कर दिया है। राशन सामग्री के साथ अन्य आवश्यकता की वस्तुएं भी दी जा रही हैं।

#सेवा

#स्वतंत्रता_दिवस

 🇮🇳
15/08/2025

🇮🇳

जुब्बल उपमंडल के जखोड़ गांव के निवासी फ्लाइट लेफ्टिनेंट आर्शवीर सिंह ठाकुर को "वीर चक्र" से सम्मानित किया जाएगा ' यह ऑपर...
15/08/2025

जुब्बल उपमंडल के जखोड़ गांव के निवासी फ्लाइट लेफ्टिनेंट आर्शवीर सिंह ठाकुर को "वीर चक्र" से सम्मानित किया जाएगा ' यह ऑपरेशन सिंदूर में शामिल थे ।

Address


Opening Hours

Monday 09:00 - 17:00
Tuesday 09:00 - 17:00
Wednesday 09:00 - 17:00
Thursday 09:00 - 17:00
Friday 09:00 - 17:00
Saturday 09:00 - 17:00
Sunday 09:00 - 17:00

Telephone

+917807572178

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City News Himachal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to City News Himachal:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Opening Hours
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share