News Bihari

News Bihari बिहार का विचार और भारत का समाचार 'राइट' एंगल के साथ

Krishna Janmasthami is being celebrated across  , marking the birthday celebration for Lord Krishna.  |   |   |   |
16/08/2025

Krishna Janmasthami is being celebrated across , marking the birthday celebration for Lord Krishna.

| | | |

पटना: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लाखों भक्त दर्शन हेतु पहुंच रहे ह...
16/08/2025

पटना: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लाखों भक्त दर्शन हेतु पहुंच रहे हैं। जिला प्रशासन व मंदिर प्रबंधन की ओर से संयुक्त रूप से की गई व्यवस्थाओं के बीच भक्तों को सुचारू रूप से दर्शन कराया जा रहा है। लगातार श्रद्धालुओं का आना जारी है। मंदिर प्रांगण को भव्य तरीके से सजाया गया है।

#बिहार

13/08/2025

पटना: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव द्वारा उनकी डिग्री को लेकर सवाल उठाने पर उन्होंने अपनी डिग्री मीडिया को दिखाते हुए तेजस्वी से भी डिग्री सार्वजनिक करने की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि तेजस्वी या तो माफी मांगे, अन्यथा उन्हें लीगल नोटिस भेजा जाएगा।

#बिहार

“When compassion suddenly awakens for stray dogs, one wonders — will it ever extend to goats, chickens, or fish… or is t...
12/08/2025

“When compassion suddenly awakens for stray dogs, one wonders — will it ever extend to goats, chickens, or fish… or is this empathy breed-specific?”

PM Modi celebrates   at his residence 7 LKM In New Delhi.
09/08/2025

PM Modi celebrates at his residence 7 LKM In New Delhi.

 #बिहार : केंद्रीय गृह मंत्री ने  #सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में 67 एकड़ से अधिक क्षेत्र में बनने वाले नए माता जानकी मंदिर ...
09/08/2025

#बिहार : केंद्रीय गृह मंत्री
ने #सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में 67 एकड़ से अधिक क्षेत्र में बनने वाले नए माता जानकी मंदिर का शिलान्यास किया।

पटना में 'देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद बिहार गौरव उद्यान' का शिलान्यासपटना के बांस घाट स्थित गंगा तट पर आज देशरत्न डॉ. रा...
06/08/2025

पटना में 'देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद बिहार गौरव उद्यान' का शिलान्यास

पटना के बांस घाट स्थित गंगा तट पर आज देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद बिहार गौरव उद्यान का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार, पथ निर्माण मंत्री नितिन नविन और पटना की महापौर सीता साहू उपस्थित रहीं।

यह उद्यान लगभग 10 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। इसकी खास बात यह है कि पार्क में ठोस अपशिष्ट पदार्थों से बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, महान विभूतियों, ऐतिहासिक स्मारकों और वन्यजीवों को कलात्मक रूप में दर्शाया जाएगा।

सरकार का उद्देश्य इस पार्क के जरिए न केवल स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन को बढ़ावा देना है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक चेतना को भी मजबूत करना है।

#बिहार

Patna: कुख्यात अपराधी रौशन शर्मा मुठभेड़ में घायल, भारी मात्रा में हथियार बरामदपटना और झारखंड-बंगाल समेत तीन राज्यों में...
06/08/2025

Patna: कुख्यात अपराधी रौशन शर्मा मुठभेड़ में घायल, भारी मात्रा में हथियार बरामद

पटना और झारखंड-बंगाल समेत तीन राज्यों में दर्ज डेढ़ दर्जन से अधिक संगीन मामलों में वांछित कुख्यात अपराधी रौशन शर्मा पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। उसे जहानाबाद से गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए पटना लाया गया था। भागने के प्रयास में पुलिस फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे PMCH में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, सोमवार देर रात जहानाबाद से गिरफ्तार रौशन शर्मा से पूछताछ के दौरान कई संगीन वारदातों में उसकी संलिप्तता उजागर हुई। उसकी निशानदेही पर पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध हथियार और गोलियां बरामद की गईं। इसके अलावा, एक मिनी गन फैक्ट्री का भी खुलासा हुआ, जहां से अर्द्धनिर्मित हथियार और निर्माण सामग्री बरामद की गई।

पूछताछ के क्रम में उसने अपने एक अन्य साथी की जानकारी दी, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसे साथ लेकर फुलवारीशरीफ के कुरकुरी गांव जा रही थी। रास्ते में लघुशंका के बहाने रुके रौशन ने मौके का फायदा उठाकर सिपाही का हथियार छीनने की कोशिश की और भागने लगा। पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश पर जब वह नहीं रुका, तो आत्मरक्षा में गोली चलाई गई, जिससे उसके पैर में गोली लग गई।
घायल अवस्था में उसे स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) रेफर कर दिया।

#पटना

05/08/2025

#पटना जीपीओ में ‘आईटी 2.0’ सॉफ्टवेयर का शुभारंभ, अब राज्य के सभी डाकघर में UPI पेमेंट की सुविधा भी उपलब्ध.

05/08/2025

#बिहार #पटना :
➡️मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 36 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

➡️कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी।

दिल्ली में श्री गंगा राम अस्पताल जाकर झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि। मु...
04/08/2025

दिल्ली में श्री गंगा राम अस्पताल जाकर झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ दिखे पीएम मोदी।

सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से पूछा कि उन्हें कैसे पता चला कि 2000 वर्ग किलोमीटर भूमि पर चीन ने कब्जा कर लिया है? क्या ...
04/08/2025

सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से पूछा कि उन्हें कैसे पता चला कि 2000 वर्ग किलोमीटर भूमि पर चीन ने कब्जा कर लिया है? क्या आप वहां थे? आपके दावे का आधार क्या है, अगर आप सच्चे भारतीय होते, तो ऐसा नहीं कहते। जब सीमा पार कोई विवाद होता है... तो क्या आप ये सब कह सकते हैं? आप सोशल मीडिया की बजाय संसद में सवाल क्यों नहीं पूछ सकते?

Address


Opening Hours

Monday 09:00 - 17:00
Tuesday 09:00 - 17:00
Wednesday 09:00 - 17:00
Thursday 09:00 - 17:00
Friday 09:00 - 17:00
Saturday 09:00 - 17:00
Sunday 09:00 - 17:00

Telephone

+919470444890

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Bihari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Bihari:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share

बिहारियों का न्यूज़ पोर्टल

बिहार और बिहारी शब्द किसी से अपरिचित नहीं हैं न ही भारत में बिहार से इतर की जनता जिस उपेक्षित-दृष्टि से कभी मज़ाक के तौर पर तो कभी ताना मारने के लिए इस शब्द का प्रयोग करती है। हालात ऐसे पैदा कर दिए गए हैं कि भारत में ही कुछ स्थानों पर बिहार के लोग खुद को बिहारी कहने से डरने लगे हैं। पर आज वो लोग जो बिहारी शब्द को गाली के तौर पर प्रयोग कर रहें हैं, जो बिहार के वासियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहें उन्हें यह सबक लेने की जरुरत है