With Congress UP

  • Home
  • With Congress UP

With Congress UP The official page of With Congress UP
An Online drive for 2024. Like and share the page. We laid the foundations of a modern nation-state.

The Indian National Congress has always represented a secular, democratic, just and inclusive India, an India that is empowering the disadvantaged and the discriminated. The Indian National Congress has been a mass movement that brought us freedom from colonial rule. And then it evolved into a mass movement committed to bringing other freedoms - economic, social, individual - to our people. It has

been the binding force that has firmly stitched together the concept of a strong and unified India, confident of its place in the works

27/10/2025

बिहार से कमलगट्टों की विदाई तय है🔥🔥

मध्य प्रदेश का जंगलराजगुना में BJP नेता महेंद्र नागर ने सत्ता की हनक में एक किसान को थार से रौंदकर मार डाला।• दरिंदगी की...
27/10/2025

मध्य प्रदेश का जंगलराज

गुना में BJP नेता महेंद्र नागर ने सत्ता की हनक में एक किसान को थार से रौंदकर मार डाला।

• दरिंदगी की हद पार कर चुके महेंद्र नागर ने किसान की बेटियों को भी नहीं बख्शा। उनके कपड़े फाड़ डाले और धमकाते हुए कई राउंड हवाई फायरिंग की

• BJP सरकार का चहेता महेंद्र नागर एक कुख्यात भू-माफिया है, जो किसानों को धमकाकर उनकी जमीनें हड़प लेता है

• गुना के लोगों का कहना है- महेंद्र नागर का पूरे इलाके में आतंक है, जिसने उसके खिलाफ आवाज उठाई, उसका अंजाम बुरा हुआ

• महेंद्र नागर लोगों को धमकाते हुए कहता है- 'मेरी ही सरकार है, मेरा ही प्रशासन है, कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता'

ये पहला मामला नहीं है, जब BJP के नेता ने ऐसी दरिंदगी की हो। यूपी के लखीमपुर में भी BJP नेता और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे ने अपनी गाड़ी से किसानों को कुचलकर मार डाला था।

👉 BJP के लोग किसानों, गरीबों और कमजोरों को कीड़े-मकोड़े की तरह समझते हैं। गरीबों से उनकी जमीनें और अधिकार छीन लेना इनके घिनौने इतिहास का हिस्सा रहा है।

लेकिन देश सब देख रहा है, सत्ता की चूलें हिलेंगी और जनता इन्हें तगड़ा सबक सिखाएगी।

26/10/2025

बिहार के लिए महागठबंधन की गारंटी 👇

भूमिहीन परिवारों के लिए 3 से 5 डिसमिल जमीन

जननायक💪
26/10/2025

जननायक💪

25/10/2025

त्योहारों का महीना है - दिवाली, भाईदूज, छठ।
बिहार में इन त्योहारों का मतलब सिर्फ़ आस्था नहीं, घर लौटने की लालसा है - मिट्टी की खुशबू, परिवार का स्नेह, गांव का अपनापन।

लेकिन यह लालसा अब एक संघर्ष बन चुकी है। बिहार जाने वाली ट्रेनें ठसाठस भरी हैं, टिकट मिलना असंभव है, और सफ़र अमानवीय हो गया है। कई ट्रेनों में क्षमता से 200% तक यात्री सवार हैं - लोग दरवाज़ों और छतों तक लटके हैं।

फेल डबल इंजन सरकार के दावे खोखले हैं।

कहां हैं 12,000 स्पेशल ट्रेनें?
क्यों हालात हर साल और बदतर ही होते जाते हैं।
क्यों बिहार के लोग हर साल ऐसे अपमानजनक हालात में घर लौटने को मजबूर हैं?
अगर राज्य में रोज़गार और सम्मानजनक जीवन मिलता, तो उन्हें हज़ारों किलोमीटर दूर भटकना नहीं पड़ता।

ये सिर्फ़ मजबूर यात्री नहीं, NDA की धोखेबाज़ नीतियों और नियत का जीता-जागता सबूत हैं।
यात्रा सुरक्षित और सम्मानजनक हो यह अधिकार है, कोई एहसान नहीं।

जननायक ❤️
25/10/2025

जननायक ❤️

3,42,51,36,00,000 रुपए नरेंद्र मोदी ने अपने दोस्त अडानी को इतने रुपए LIC से निकालकर दिए।LIC में आपका पैसा लगा है, जनता क...
25/10/2025

3,42,51,36,00,000 रुपए

नरेंद्र मोदी ने अपने दोस्त अडानी को इतने रुपए LIC से निकालकर दिए।

LIC में आपका पैसा लगा है, जनता का पैसा लगा है। मोदी ने जनता का पैसा अपने दोस्त पर लुटा दिया।

क्या न्यूज चैनल ये खबर दिखाएंगे? क्या MODANI के इस भ्रष्टाचार की बात होगी?

24/10/2025
24/10/2025

मोदी 'वोट चोरी' से जनता की आवाज दबाना चाहते हैं 👇

24/10/2025

आंध्र प्रदेश के कुरनूल में हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर बस में आग लगने के भीषण हादसे में कई निर्दोष लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है।

इस त्रासदी में जान गंवाने वाले सभी यात्रियों के शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।

बार-बार हो रही ऐसी दुर्घटनाएं हमारे सार्वजनिक परिवहन की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर प्रश्नचिह्न है। यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है जिसके लिए वाहनों के रख-रखाव की ज़िम्मेदारी के साथ-साथ इन हादसों पर जवाबदेही तय करना अनिवार्य है।

बिहार के लिए महागठबंधन की गारंटी  25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज
23/10/2025

बिहार के लिए महागठबंधन की गारंटी

25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज

23/10/2025

🧐🧐

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when With Congress UP posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share