
14/05/2025
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली द्वारा आयोजित 10th & 12th के परीक्षा परिणाम 2025 घोषित. वहीं भोजपुर के कई स्कूलों के छात्र– छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन किया हैं. संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के लक्की कुमार ने 94% नंबर लाकर स्कूल का नाम रौशन किया.. एस टी एस वी इंटरनेशनल स्कूल के कार्तिक कुमार ने 97.4 % नंबर लाकर स्कूल के साथ जिले का नाम रौशन किया. डी के कार्मेल ग्रुप के अंशिका कुमारी ने 94.6 % अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त की ज्ञान ज्योति स्कूल के आदित्य अग्रवाल ने 96.6 % अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रौशन किया इसके अलावा जिले के सभी छात्र छात्राओं को भोजपुर दर्शन परिवार की तरफ से शुभकामना के साथ ही उज्वल भविष्य की कामना हैं.
#2025