Farrukhabad Express

  • Home
  • Farrukhabad Express

Farrukhabad Express हमारा एकमात्र उद्देश्य यह है कि हम फर्रुखाबाद जनपद को एक बेहतर स्थान बनाए
(2)

 #उत्तर_प्रदेश के फर्रूखाबाद जिले में  #आलू की खुदाई चल रही है, जिसमें दो किलो का एक आलू निकला है. जिसको देखकर खुद  #किस...
06/03/2024

#उत्तर_प्रदेश के फर्रूखाबाद जिले में #आलू की खुदाई चल रही है, जिसमें दो किलो का एक आलू निकला है. जिसको देखकर खुद #किसान हैरान रह गया. इस आलू को देखने के लिए आस-पास के लोग भी जुट रहे हैं और अचरज जता रहे हैं. खेती करने वाले किसान ने बताया कि हमारे घर में कई पीढ़ियों से आलू की खेती हो रही है, लेकिन हमने पहली बार इतना बड़ा आलू देखा है.

#फर्रूखाबाद जिला आलू की खेती में अव्वल जिलों में शामिल है. एशिया की सबसे बड़ी आलू मंडी भी जिले में है, जहां से देश ही नहीं दूसरे देशों में भी लाखों कुंतल आलू #निर्यात किया जाता है. इस समय खेतों में आलू की खुदाई चल रही है, जिसमें दो किलो का आलू निकला है. जिसको देखकर खुद किसान भी हैरान रह गया.

02/02/2024

फेसबुक का नया आश्चर्य,

कमेंट में जाकर पहले लिखने पर यदि हाइलाइट टेक्स्ट नीला आता है तो आप जान लें कि आपकी आईडी मज़बूत है और इसे कोई भी आसानी से हैक नहीं कर सकता है।

यदि नहीं तो आपकी आईडी ख़तरे में है

आज महानवमी पर्व पर  #मठिया_देवी एवं  #गुरगाँव_देवी के दर्शन 🚩 #जयमातादी
23/10/2023

आज महानवमी पर्व पर #मठिया_देवी एवं #गुरगाँव_देवी के दर्शन 🚩

#जयमातादी

देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले माँ भारती के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले महान क्रान्तिक...
29/09/2023

देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले माँ भारती के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले महान क्रान्तिकारी #शहीद_भगत_सिंह जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन।

26/09/2023

निभाते नहीं है आजकल लोग वरना
इंसानियत से बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता

विश्व के सबसे बड़े एवं लोकप्रिय गैर राजनैतिक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक ने 'दीप से दीप जले' के मूल सिद्धान...
14/07/2023

विश्व के सबसे बड़े एवं लोकप्रिय गैर राजनैतिक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक ने 'दीप से दीप जले' के मूल सिद्धान्त को कृति रूप में अपने साधनात्मक जीवन एवं तपस्या के द्वारा समाज के सामने व्यक्त किया और जलते दीपकों की श्रंखला खड़ी कर दी। रा.स्व.स. के चौथे पूज्य सरसंघचालक प्रो. राजेंद्र सिंह “रज्जु भैया” जी की पुण्यतिथि सादर नमन।
💐🙏
Ramkishor Sahu BJP Uttar Pradesh RSS राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

कॉमेंट बॉक्स में अपना समर्थन व्यक्त करें..
07/05/2023

कॉमेंट बॉक्स में अपना समर्थन व्यक्त करें..

महात्मा गाँधी को नमन
30/01/2023

महात्मा गाँधी को नमन

मेला श्री रामनगरिया , पांचाल घाट 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
20/01/2023

मेला श्री रामनगरिया , पांचाल घाट 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩

01/11/2022

#फर्रूखाबाद त्रिपौलिया चौक स्थित #जानलेवा लोहे के जाल को तत्काल हटवाए नगरपालिका परिषद .

जानलेवा जाल लगवाने वाले अधिकारियों और ठेकेदारों पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई जाए ।

इतिहास गवाह है कि  #फर्रूखाबाद ने तानाशाही कभी स्वीकार नहीं की ...  ांचाल
19/09/2022

इतिहास गवाह है कि #फर्रूखाबाद ने तानाशाही कभी स्वीकार नहीं की ...
ांचाल

03/09/2022

#फर्रूखाबादी_मौज
हम फर्रुखाबाद के हैं अपनी मौज में बहा करते हैं
इसलिए हमेशा सबके दिलों पर राज किया करते हैं
दुनिया तीर की नोक से भय खाती है
अजी यहाँ के तीर से भी सुरीली मिठास आती है
यहाँ पास आओ पास बैठो न नहीँ
हियन आवो,तीर बैठो कहो जात है

दिलों में मुस्कान बढ़ाती जलेबी
कपूरकन्द जैसी सुगन्धित जिसकी मिठास है

हियन अमरूद नहीं सपड़ी खाई जाती है
कद्दू की जगह लउका मिलता है
होगी दुनिया में फलों की बादशाहत
हमारे यहाँ आलू का राज चलता है
यहाँ पागल नहीं सिर्री पाए जाते है
मूर्ख का सम्मान भी कच्चे हौगे, कह कर बढ़ाया जाता है
इधर बेइज्जती से भी अदब निभाया जाता है
इसलिये इडियट को ,टोपा बताया जाता है
धक्का लगने को ठेल देओ कहो जात है
जिनसे बहुत प्यार हो उन्हें घर के कहो जात है
यहाँ धमकियां भी बड़ी हर्बल जताई जाती हैं।
कभी घुइंया तो कभी तुरईया छील
देने की आँखे दिखाई जाती हैं
यहाँ पिज़्ज़ा अपनी बेइज़्ज़ती पर आँसू
बहाता है
पपड़ियां का जोड़ा अपनी दादागीरी आज दिन तक चलाता है
यहाँ पंडा बाग वाले भोले बाबा पांडवों के बनवास की निशानी हैं
तो कम्पिल में राजा द्रुपद और द्रौपदी की
बहुत सी बिखरी कहानी हैं
यहाँ तिकोना और घुमना बाज़ार का जलवा है
नबाबों के कूँचे हैं बाकी सब मलबा हैं
सर्दी के मौसम में भूंजे आलू की फरियादें हैं
यहां पर आदरणीया महादेवी वर्मा के पैतृक मकान की यादें है
नमकीन की वेरायटी पे दुनिया बावरिया है
यहाँ सभी मेले दम तोड़ देते हैं,सबकी महारानी
भागीरथी के आँचल की हमारी रामनगरिया है
इधर ट्रैफिक और जाम का जंजाल विलुप्त नज़र आता है
सबसे मिलने के लिए ग्यारह नम्बर की बस से भी काम चल जाता है
बचपन की हर याद अभी तक मन में समाई हैं
दुनिया को अभी भी याद यहाँ की छपाई है
©®
Sumita Sharma

फर्रूखाबाद : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को हुए आतंकी हमले में फर्रूखाबाद कायमगंज क्षेत्र के नगला दत्तू निवा...
18/07/2022

फर्रूखाबाद : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को हुए आतंकी हमले में फर्रूखाबाद कायमगंज क्षेत्र के नगला दत्तू निवासी सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार शहीद हो गये , शहादत की सूचना मिलते ही उनके पैतृक आवास पर कोहराम मच गया, रविवार अपराह्न करीब 2:15 बजे आतंकियों ने पुलवामा के गंगू चौराहा इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त चौकी पर गोलीबारी की। इस घटना में विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
!!विनम्र श्रद्धांजलि!!
जय हिंद! जय भारत!

 #माँ  #मंगला  #गौरी 🙏🙏
21/06/2022

#माँ #मंगला #गौरी

🙏🙏

दर्शन माता शैलपुत्री मठिया देवी मंदिर रेलवे रोड फर्रूखाबादसभी भक्तों को भारतीय नव वर्ष की शुभकामनाएं 🚩
02/04/2022

दर्शन माता शैलपुत्री मठिया देवी मंदिर रेलवे रोड फर्रूखाबाद
सभी भक्तों को भारतीय नव वर्ष की शुभकामनाएं 🚩

20 फरवरी रखना याद वोट करेगा फर्रूखाबाद
19/02/2022

20 फरवरी रखना याद
वोट करेगा फर्रूखाबाद

 #बसंतोत्सव के पावन पर्व पर माता सरस्वती की भव्य झांकी  #मठिया_देवी मंदिर  #फर्रुखाबाद
05/02/2022

#बसंतोत्सव के पावन पर्व पर
माता सरस्वती की भव्य झांकी #मठिया_देवी मंदिर #फर्रुखाबाद

नववर्ष पर माँ मंगला गौरी को छप्पन भोग अर्पण 🚩
09/01/2022

नववर्ष पर माँ मंगला गौरी को छप्पन भोग अर्पण 🚩

08/01/2022

20 फरवरी को फर्रुखाबाद
लोकतंत्र के महापर्व में करेगा मतदान 🚩

कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में दुनिया में भारत सबसे आगे! 100 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी गई।
21/10/2021

कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में दुनिया में भारत सबसे आगे! 100 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी गई।

दर्शन माता शैलपुत्री मठिया देवी मंदिर ।
07/10/2021

दर्शन माता शैलपुत्री मठिया देवी मंदिर ।

फर्रूखाबाद में कम्पिल से प्राचीन धारा बूढी गंगा से लेकर खुदागंज तक लगभग 36 विश्रांत घाट बने हुए थे। इन विश्रांतो का मुख्...
12/08/2021

फर्रूखाबाद में कम्पिल से प्राचीन धारा बूढी गंगा से लेकर खुदागंज तक लगभग 36 विश्रांत घाट बने हुए थे। इन विश्रांतो का मुख्य उ़़देदश ब्रिटिश शासन काल के व्यापार के लिए इस्तेमाल किया जाता था।

फर्रुखाबाद। जिले की संस्कृति का गंगा नदी एवं इसके धार्मिक महत्त्व से अटूट रिश्ता है। यहां का इतिहास भी पुरातन है, परंपराओं से पुराना है। फर्रूखाबाद में कम्पिल से प्राचीन धारा बूढी गंगा से लेकर खुदागंज तक लगभग 36 विश्रांत घाट बने हुए थे। इन विश्रांतो का मुख्य उ़़देदश ब्रिटिश शासन काल के व्यापार के लिए इस्तेमाल किया जाता था। जिसमे कलकत्ता से लेकर गढमुक्तेश्वर तक व्यापारिक बडी नावें चला करती थी। जिनमे नमक,नील,सोरा, अफीम, कपड़ा, बर्तन के उद्योग का व्यापार होता उसी के साथ-साथ धार्मिक महत्व सांस्कृतिक गतिविधियों में मुगल बादशाहों सेठ, धन्ना सेठों ने विश्रांत घाटों का निर्माण कराया था।

विशेष पर्व जैसे गंगा मेला, माघ मेला, सामाजिक उत्सव शादी-विवाहों में इन घाटों पर अपार भीड लगा करती थी।कम्पिल का घाट मुगल बादशाह ने बनाया था। इसी प्रकार शमसाबाद की विश्रांत फर्रूखाबाद में झुन्नीलाल, सेठ शाह जी की विश्रांत, टोका घाट, पांचाल घाट, किला घाट, रानी घाट, सुन्दरपुर घाट, सिंगीरामपुर में मराठा परिवार की विश्रांते बहुत ही सुन्दर थी। लेकिन आज खण्डर पड़ी है।

ganga ghat 3

गंगा दरवाजा से लेकर टोका घाट, नीवलपुर तक लगभग 200 प्राचीन मंदिर थे।जिनमे कीमती पत्थर व अष्टधातु की मूर्तियां थी जो आज दिखाई नहीं देती है।इन सभी मंदिरों का अस्तित्व नहीं रहा खण्डर बन गए और गांव के लोगों ने सुन्दर घाटों को भूसा, उपले भरकर गंदा कर दिया है।घाटों की विश्रांतो मे राजस्थानी, ईरानी, अवध शैली में लाल पत्थर से बनी हुई है। इनके गुंमदों में राजस्थान, अवध की चित्रकारी आज अपनी कहानी कह रही है। जिनमे धार्मिक चित्र रामायण, महाभारत, मुगलकाल के नवाबों के चित्र जिनमे लोक कलाओं, लोक जीवन, अतीत काल की गाथा बखान कर रही है। इनके खण्डर अवषेशों में अतीत की कलाओं को संरक्षण की आवश्यकता है। गंगा घाट पर एक मंदिर वर्तमान में पत्थर वाली मठिया या नादिया वाला मंदिर जिसमे लाल राजस्थानी पत्थर की उकेरी गई मृण मूर्तियां आज भी आध्यामिकता झलकती है। जिसमे शेष नाग की सईया पर विष्णु भगवान पृष्ठभूमि पर नवग्रह, रामायण कालीन सीताहरण, दुर्गा- शिव विवाह, ऐसे धार्मिक चित्र आकर्षण का केन्द्र है। मंदिर के चबुतरे के नीचे भाग पर लोक कला, लोक जीवन, लोक उत्सव, अंकित सामाजिक चित्रण है। मंदिर के उत्तरी दिशा में विशाल नादियां शिवभक्तों के प्रहरी के रूप मे दरवाजे पर खडा है।

ghat ghat 2

पांचाल घाट नाम कैसे पड़ा

फर्रुखाबाद में गंगा जी का एक घाट था.. घटियाघाट। जो नाम लेने में अच्छा नहीं लगता था। इसलिए जिला अधिकारी नरेंद्र सिंह चौहान ने शासन के आदेश पर इस का नाम बदल कर पांचाल घाट रख दिया। रामकृष्ण जो इतिहास के जानकर है उनकी माने तो लगभग 55 वर्षो से इन सभी घाटों को गंगा ने छोड दिया है। जिस कारण विश्रांतो की एक मंजिल जमी दोंज हो गई है। और इतने प्राचीन विरासत को किसी भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया जिसकी वजह से आज यह सब खण्डर हो रही है। पांचाल घाट पर इलाहाबाद की तरह ही माघ के महीने मे पूरे माह मेला लगा रहता है। इस मेले मे आस-पास के जिलो के लोग कल्पवास करते है। देश के हर कोने से दुकानदार अपनी दुकाने भी लगाते है। यदि इन सभी विश्रांतो को संरक्षण मिला होता तो इनका यह हाल नही होता जो हो रहा है।
गंगा तट पर पांचाल घाट, टोंक-घाट और रानी घाट,भैरों घाट पर ईंटों के प्राचीन निर्माण देखा जा सकता है। पंचाल घाट पुराना नाम घटिया घाट अन्त्येष्टि के लिए प्रयोग किया जाता है। घटिया का अर्थ यहाँ आवागमन स्थल है। कुछ जीर्ण-शीर्ण खण्डहर इधर-उधर हैं। फ़र्रूख़ाबाद के इतिहास को परिलक्षित करने के लिए अधिक कुछ शेष नहीं है। दस वर्ष पूर्व डी. एन. कालेज में खुदाई कार्य से प्राप्त कुछ मूर्तियां, जो पूर्व और उत्तरी (पश्चात) गुप्त कालीन है। ये मूर्तियाँ हिन्दू मंदिर स्थापत्य कला के अभिन्न अंग हैं और अब वे डी. एन. कालेज के प्रांगण में स्थित हैं। ये सभी मूर्तियां मूर्तिकारों की उत्तम कोटि की कला की श्रेष्ठता के जीवन्त प्रतीक हैं जो गुप्त काल में अधोगति को प्राप्त हुई।

 #टेंड़े_महादेव_जी_संकिसा_फर्रुखाबादइस मंदिर का इतिहास प्राग ऐतिहासिक काल से भी पहले का है। यहां शिव जी का एक भव्य मंदिर...
04/08/2021

#टेंड़े_महादेव_जी_संकिसा_फर्रुखाबाद
इस मंदिर का इतिहास प्राग ऐतिहासिक काल से भी पहले का है। यहां शिव जी का एक भव्य मंदिर लगभग 1500 साल पहले आतताईयों ने तोड़ कर खत्म कर दिया था। जिसके अवशेष अभी भी हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधीन है यह शिवलिंग। न तो इसका पुनर्निर्माण हो सकता है और न ही इसके इतिहास पर शोध। अपने आप में अद्वितीय, अद्भुत यह शिवलिंग उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में बौद्ध तीर्थ स्थल संकिसा के अति निकट झिछौनापुर मजरा संकिसा में स्थित है। हम प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री
MYogiAdityanath जी से निवेदन करते हैं कि इस ऐतिहासिक शिवलिंग का मंदिर बनवाने का कष्ट करें।

अति प्राचीन भगवान पांडवेश्वर नाथ मंदिर में द्वितीय सोमवार को भगवान भोलेनाथ के दिव्य दर्शन 🙏
03/08/2021

अति प्राचीन भगवान पांडवेश्वर नाथ मंदिर में द्वितीय सोमवार को भगवान भोलेनाथ के दिव्य दर्शन 🙏

आज दिनांक 19-07-2021 को जन शिक्षण संस्थान फर्रुखाबाद द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यस्थल पर स्वच्छता ...
19/07/2021

आज दिनांक 19-07-2021 को जन शिक्षण संस्थान फर्रुखाबाद द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यस्थल पर स्वच्छता से स्वास्थ्यता पर समस्त ब्लॉक एवं मुख्यालय पर संचालित प्रशिक्षण केन्द्रों पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सेल्फ एम्प्लायड टेलर प्रशिक्षण केन्द्र कायमगंज, ब्यूटी थेरपिस्ट अमृतपुर राजेपुर, ब्यूटी थेरपिस्ट.चिलपुरा, सेल्फ एम्प्लायड टेलर अण्डियाना, सेल्फ एम्प्लायड टेलर.पलरिया, ब्यूटी थेरपिस्ट. घोड़ा नखास, ब्यूटी थेरपिस्ट. खैराती खां, ब्यूटी थेरपिस्ट अण्डियाना, ब्यूटी थेरपिस्ट.मसेनी आदि प्रशिक्षण केन्द्रों पर सैकड़ों प्रशिक्षार्थियों ने स्लोगन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। समस्त प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रशिक्षार्थियों को कार्यस्थल पर स्वच्छता से स्वास्थ्यता के विषय में निदेशक व अन्य ने बताया । कार्यक्रम के अन्त में समस्त प्रशिक्षण केन्द्रों पर उपस्थित जन समूह को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गयी। इस अवसर पर निदेशक नीरज पारीक के साथ कार्यक्रम अधिकारी मनोज मिश्रा, मंजू शर्मा, पृथ्वीराज सिंह, मणिमाला दुवे, श्रीदेवी, राखी मिश्रा, रेनू राठौर, उमंग, साक्षी, मुफीदा, अंजली दुवे, रमा मिश्रा आदि ने व्यवस्था सँभाली।

कृपया इस को प्रसारित करें ताकि गूगल संस्कृत को सम्मान दे सके http://chng.it/HLLhtcBVkz
29/06/2021

कृपया इस को प्रसारित करें ताकि गूगल संस्कृत को सम्मान दे सके
http://chng.it/HLLhtcBVkz

Request Google Translate to Support Sanskrit

14/06/2021

:

➡फेरीवालों और ड्राइवरों के लिए विशेष टीकाकरण बूथ की शुरुआत

➡18+ और 45+ वालों के लिए अलग-अलग बूथ

➡आज करीब 30 हजार टीकाकरण का लक्ष्य

➡फेरी वालों के लिए नगर निगम में बने बूथ

➡आरटीओ ऑफिस में बनाया गया बूथ

➡बूथ पर 100 वाहन चालकों को लगाया जाएगा टीका

हर हर महादेव !!जय पांचाल !!!
07/06/2021

हर हर महादेव !!
जय पांचाल !!!

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Farrukhabad Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share