ACACU

ACACU खबरों की दुनिया में विश्वसनीय नाम ACACU(अकाकू, आपका दिया नाम ) (एंटी करप्शन एंड क्राइम अपडेट)समाचार पत्र डिजिटल

*सी आई एस एफ ने पिछले वर्ष रिकॉर्ड पदक जीतकर रचा इतिहास*       *अब तक का सबसे बड़ा खेल भर्ती अभियान का आरंभ किया*खंडवा 2...
20/07/2025

*सी आई एस एफ ने पिछले वर्ष रिकॉर्ड पदक जीतकर रचा इतिहास*
*अब तक का सबसे बड़ा खेल भर्ती अभियान का आरंभ किया*
खंडवा 20 जुलाई 2025,
भारत सरकार की "खेलो भारत" नीति के अनुरूप एक महत्वपूर्ण पहल के तहत, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल देश में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और उनका समर्थन करने के लिए लगातार प्रयासरत है। वर्ष 2024-25 के दौरान सी आई एस एफ के एथलीटों ने 159 पदक जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया जो अब तक के इतिहास में अब तक सर्वाधिक पदक संख्या है। ये पदक अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और अखिल भारतीय पुलिस खेल आयोजनों में शानदार प्रदर्शन का परिणाम हैं। हाल ही में अमेरिका के बर्मिंघम में संपन्न हुए विश्व पुलिस और अग्निशमन खेल 2025 में सी आई एस एफ के एथलीटों ने रिकॉर्ड 66 पदक जीते हैं, जिससे राष्ट्रीय पदक तालिका में महत्वपूर्ण योगदान मिला है। उनकी अभूतपूर्व उपलब्धि को मान्यता देने के लिए, महानिदेशक सी आई एस एफ ने गत दिवस सीआईएसएफ मुख्यालय, लोधी रोड, नई दिल्ली में उन्हें सम्मानित किया।
रिकॉर्ड प्रदर्शन में यह उछाल कई प्रमुख पहलों के कारण है, जिनमें खेल निधि में छह गुना वृद्धि (6 करोड़ रुपये तक), प्रति वर्ष 300 दिनों का विशेष आहार भत्ता (200 दिनों से अधिक), शिविरों और प्रतियोगिताओं के दौरान एथलीटों के लिए यात्रा और महंगाई भत्ते में वृद्धि, नए जिम और अत्याधुनिक सुविधाओं की स्थापना, वार्षिक टूर्नामेंट कैलेंडर जारी करना, चोट प्रबंधन के लिए सुविधाएं, आदि शामिल हैं। पहली बार मुख्यालय में खेल गतिविधियों की दैनिक निगरानी के लिए सहायक महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी को तैनात किया गया है। पहली बार एक पूर्ण पर्वतारोहण दल का भी गठन किया जा रहा है, जो वर्ष 2026 में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई अभियान शुरू करेगा।
बल ने अपना अब तक का सबसे बड़ा खेल भर्ती अभियान भी शुरू किया है, जिसके माध्यम से 433 होनहार खेल प्रतिभाओं की भर्ती की जानी है, जिनमें 229 महिलाएं शामिल होंगी। यह चयन प्रक्रिया 7 जुलाई 2025 को शुरू हुआ है और 29 जुलाई 2025 तक देश भर के 14 चयन केंद्रों पर जारी रहेगा। इसके माध्यम से लॉन टेनिस, बैडमिंटन, कराटे, साइकिलिंग, तीरंदाजी, तलवारबाजी, कयाकिंग, रोइंग, वुशु, पेनकैक सिलाट जैसे खेलों में 13 नई टीमें बनाई जाएंगी। इस पहल को 12,868 आवेदकों की भारी प्रतिक्रिया मिली है। इनमें 350 अंतर्राष्ट्रीय और 3968 राष्ट्रीय पदक विजेता शामिल हैं। इस अभियान ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्रों और पूर्वोत्तर राज्यों सहित देश के सभी कोनों से प्रतिभाओं को सामने लाने

जय श्री श्याम..
20/07/2025

जय श्री श्याम..

20/07/2025

मलकापुर निवासी निर्मला वैध 72 वर्ष ने वृद्धाश्रम में मनाया जन्मदिन

खण्डवा/ मलकापुर निवासी श्रीमती निर्मला वैध (72 वर्ष) ने खंडवा प्रवास अपनी बेटी और जवाई के निवास पर आई थी।उन्होंने इच्छा जताई मेरे जन्मदिन पर कोई सेवा कार्य करना है,इस दौरान उन्होंने वृद्धाश्रम में पहुँचकर अपना जन्मदिन मनाया एवं सेवा भाव से श्री दादाजी वृद्धाश्रम, के वृद्धजनों को भोजन कराया एवं खूब जमकर झूमी और खुशी जाहिर की।
प्रेमांशु जैन ने बताया की निर्मला वैध द्वारा यह सेवा कार्य पूर्ण श्रद्धा और सम्मान के साथ किया गया, जिसमें वृद्धजनों को स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन परोसा गया। खण्डवा निवासी बेटे यशस्यु सोलंकी का जन्मदिन भी मनाया गया, इस अवसर पर भीमकुंड आश्रम से बाबा दुर्गानंद गिरि जी, वृद्धाश्रम की संचालिका श्रीमती अनिता सिंह चौहान, भारती नलवाड़े ,अंकित जैन,मोक्षित जैन,संचित जैन उपस्थित रहे। वृद्ध आश्रम परिवार ने उनका आभार प्रकट किया और कहा कि समाज के ऐसे सेवा कार्य दूसरों को भी प्रेरित करनें का काम करते है।

खंडवा में आयोजित होगा ब्रह्माकुमारीज़ का “समाधान” टॉक शो, आध्यात्मिक समाधान की मिलेगी झलकपीस ऑफ माइंड टीवी के प्रसिद्ध व...
20/07/2025

खंडवा में आयोजित होगा ब्रह्माकुमारीज़ का “समाधान” टॉक शो, आध्यात्मिक समाधान की मिलेगी झलक

पीस ऑफ माइंड टीवी के प्रसिद्ध वक्ता और एंकर होंगे शामिल, 24 जुलाई को होगा आयोजन

खंडवा।। आज के आधुनिक युग में लगातार तनाव पूर्ण जीवन व्यतीत हो रहा है। कहीं भी शांति का आभास नहीं हो पा रहा है। जटिल समस्याएं हमारे जीवन को घेरे हुए हे। मोटिवेशन के माध्यम से इनका निराकरण हो सकता है। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सांसारिक समस्याएं एवं आध्यात्मिक समाधान के लिए 24 जुलाई गुरुवार को खंडवा के आनंद परिसर में कार्यक्रम समाधान आयोजित होगा। इस कार्यक्रम को लेकर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय भाग्योदय भवन में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई पत्रकारवार्ता मे ब्रह्माकुमारी संस्था खंडवा की संचालिका शक्ति दीदी द्वारा बताया गया प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, खंडवा द्वारा नगर के जनमानस के आध्यात्मिक उत्थान हेतु पीस ऑफ माइंड टीवी के लोकप्रिय टॉक शो "समाधान" का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन 24 जुलाई गुरुवार को शाम 5:30 बजे से रात 8 बजे तक आनंद परिसर, आनंद नगर, खंडवा में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम में “सांसारिक समस्याएं, आध्यात्मिक समाधान” विषय पर विशेष टॉक शो एवं प्रश्नोत्तर सत्र रखा गया है, जिसमें खंडवा शहर के गणमान्य नागरिक अपनी जिज्ञासाएं व्यक्त करेंगे और उन्हें आध्यात्मिक दृष्टिकोण से समाधान प्रदान किए जाएंगे। इस विशेष कार्यक्रम में पीस ऑफ माइंड टीवी के वरिष्ठ राजयोगी शिक्षक ब्रह्माकुमार सूरज भाई, सुप्रसिद्ध एंकर ब्रह्माकुमार रूपेश भाई एवं माउंट आबू से पधारी मोटिवेशनल स्पीकर व राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी गीता दीदी मुख्य वक्ता के रूप में सहभागिता करेंगे।
शक्ति दीदी ने बताया कि इसके साथ ही खंडवा जिले के ब्रह्माकुमारी अनुयायियों के लिए दो दिवसीय योग तपस्या भट्टी का भी आयोजन किया गया है, जो 23 व 24 जुलाई को आनंद परिसर में सम्पन्न होगी। इसमें विशेष कर 24 जुलाई को खंडवा में, इसके अलावा संतोष दीदी और सुरेखा दीदी ने जानकारी देते हुए बताया कि ओंकारेश्वर,हरसूद,पंधाना,पुनासा ,खालवा,छैगांव माखन,देशगांव,बुरहानपुर से करीब 4000 हजार के आसपास अनुयायी शामिल होकर राजयोग ध्यान एवं परमात्म अनुभूति का लाभ प्राप्त करेंगे। ब्रह्माकुमारी खंडवा संस्था की संचालिका बीके शक्ति दीदी ने शहरवासियों से आग्रह किया है कि वे इस अनूठे आध्यात्मिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर जीवन में शांति, समाधान और आत्मिक ऊर्जा का अनुभव करें।

*रोटरी क्लब ऑफ़ खंडवा का शपथ विधि 27 को श्री मीत परिसर में होगा*खंडवा. रोटरी क्लब ऑफ़ खंडवा के सत्र 2025-26 की नई कार्यकार...
20/07/2025

*रोटरी क्लब ऑफ़ खंडवा का शपथ विधि 27 को श्री मीत परिसर में होगा*
खंडवा. रोटरी क्लब ऑफ़ खंडवा के सत्र 2025-26 की नई कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह 27 जुलाई को होगा शनिवार को रोटरी भवन में मीटिंग आयोजित की गई जिसमें कई विषय पर निर्णय लिए गए. जिसमें जरुरतमंद बच्चियों को साइकिल भी डोनेट करेंगे. 10वीं -12वीं में टॉप आये विधार्थियों का सम्मान भी करेंगे.
रोटरी क्लब ऑफ़ खंडवा के सत्र 2025-26 के अध्यक्ष सतनामसिंह होरा, सचिव मनोज वर्मा, असिस्टेंट गवर्नर अभिषेक गुप्ता, कोषाध्यक्ष रोहित मेहता, चेयरमैन भूपेश पचौरी, उपाध्यक्ष मुकेश गौर, मनोज जौहरी, नीरज भंडारी, शुभम जैन सहित नवीन कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह 27 जुलाई को श्री मीत परिसर में रात्रि 8 बजे से होगा. इसमें मुख्य अथिति खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक कंचन तनवे, विशेष अतिथि पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, शपथ अधिकारी मुकेश साहू, विशेष उपस्थिति सेक्रेटी डिस्ट्रिक्ट ट्रस्ट, सरजीव पटेल, वरिष्ठ रोटे. सुखदेव घुम्मन उपस्थित रहेंगे।
मीडिया प्रभारी आशीष जायसवाल ने बताया कल्याणगंज स्थित रोटरी हॉल में शनिवार को मीटिंग आयोजित की गई. जिसमें पूर्व अध्यक्ष प्रफुल्ल मंडलोई और भूपेंद्रसिंह खंडपुरे ने अपने-अपने सुझाव रखे. रोटरी क्लब द्वारा 6 बालिकाओं को साइकिल डोनेट करेंगे जिसमें 2 साइकिल पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्रसिंह खंडपुरे प्रदान करेंगे. साथ ही 10वीं और 12 वीं में उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले विधार्थियो का सम्मान भी करेंगे. इस अवसर पर अध्यक्ष सतनामसिंह होरा, सचिव मनोज वर्मा, असिस्टेंट गर्वनर अभिषेक गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष जगदीश पालीवाल, भूपेंद्रसिंह खंडपुरे, प्रफुल्ल मंडलोई, कोषाध्यक्ष रोहित मेहता, परमानन्द तालमपुरे, एम. यूनुस मौजूद थे.

भारतीय जनता पार्टी खंडवा के वरिष्ठ नेता एवं पूज्य सिंधी पंचायत के वरिष्ठ पदाधिकारी दादा नानकराम चांदवानी जी के दुःखद निध...
20/07/2025

भारतीय जनता पार्टी खंडवा के वरिष्ठ नेता एवं पूज्य सिंधी पंचायत के वरिष्ठ पदाधिकारी दादा नानकराम चांदवानी जी के दुःखद निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। खंडवा के सभी समाज जन परमपिता परमात्मा से उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है...

19/07/2025

सूक्तेश्वर से महाकालेश्वर के लिए निकली कावड़ यात्रा
ग्राम आरूद से प्रत्येक वर्ष अनुसार इस वर्ष भी शनिवार सुबह 9 बजे श्री सूक्तेश्वर कावड़ यात्रा ग्राम आरूद से निकली गई यात्रा में बड़ी संख्या भक्त मौजूद रहे लगभग 100 से 120 बम कावड़ ले कर उज्जैन के लिए रवाना हुये है
यात्रा ग्राम आरूद के दुर्गा माता मंदिर से निकाली गई जो ग्राम के प्रमुख मार्ग राम मंदिर से भिलट बाबा के दर्शन कर के आगे प्रस्थान की
कावड़ में ग्राम आरूद से जल भर के कावड़ यात्री ओंकारेश्वर में भगवान ममलेश्वर को जल चढ़ाएंगे फिर ओंकारेश्वर से माँ नर्मदा का जल भर के उज्जैन में बाबा महाकाल को जल चढ़ाएंगे
यात्रा शनिवार रात छेगावमखन में रुकेगी

19 जुलाई 2025; किसान दिवस के अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया खंडवा अंचल द्वारा किसान दिवस एवं ग्राहक संपर्क अभियान का खंडवा स्थित...
19/07/2025

19 जुलाई 2025; किसान दिवस के अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया खंडवा अंचल द्वारा किसान दिवस एवं ग्राहक संपर्क अभियान का खंडवा स्थित स्थानीय होटल में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया, प्रधान कार्यालय से मुख्य अतिथि के रुप में महाप्रबंधक श्री आशुतोष मिश्रा , खंडवा अंचल के आंचलिक प्रबंधक श्री बिश्व रंजन मिश्र , उप आंचलिक प्रबंधक(संचालन) श्री राजीव कुमार एवं उप-आंचलिक प्रबंधक(वसूली) श्री सौरभ सिकरवार की ग़रिमामय उपस्थिति रही। विशिष्ट अतिथि के रूप मे कृषि महाविघालय कॉलेज, खंडवा के कुलपति श्री दीपक हरी रानाड़े मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक महोदय ने उपस्थित किसानों एवं महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को संबोधित किया तथा किसानों तथा स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को बैंक के विभिन्न कृषि साख संबंधित बैंक योजनाओं की जानकारी प्रदान की। आंचलिक प्रबन्धक ने अपने उद्बोधन मे बताया की देश के विकास मे किसानों का सबसे महत्वपूर्ण योगदान रहा है तथा बैंक ऑफ इंडिया उनकी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। कृषि महाविघालय के कुलपति द्वारा कृषकों को कृषि एवं पशुपालन से संबंधित तकनीकी जानकारी प्रदान की गयी ।

इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री आशुतोष मिश्रा जी तथा अन्य गणमान्य पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न वर्ग के लाभार्थियों को लगभग 42 करोड़ के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। इसके अलावा नए ग्राहकों से MSME ऋण के 30 करोड़, खुदरा ऋण के 7 करोड़ एवं कृषि ऋण के 12 करोड़ की नयी लीड भी मिली। कार्यक्रम के दौरान 150 से अधिक किसान एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, नजदीकी शाखाओं के शाखा प्रबंधक एवं आंचलिक कार्यालय के स्टाफ/अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान पदाधिकारियों द्वारा ग्राहकों के सवालों का जवाब दिया गया एवं उनसे सुझाव भी लिए गए। कार्यक्रम का समापन उप-आंचलिक प्रबंधक महोदय के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

खंडवा नगर निगम शहर के सौन्दरीयकरण पर लगातार प्रयास कर रही है और पिछले दिनों दूध तलाई पर अतिक्रमण को हटाकर वहां तालाब के ...
19/07/2025

खंडवा नगर निगम शहर के सौन्दरीयकरण पर लगातार प्रयास कर रही है और पिछले दिनों दूध तलाई पर अतिक्रमण को हटाकर वहां तालाब के आसपास पौधारोपण का कार्य लगातार जारी है. वार्ड क्रमांक 31 स्वामी विवेकानंद वार्ड की पार्षद अन्विता शैलेंद्र ओझा सहित वार्ड के रेवासियों ने महापौर अमृता यादव को वार्ड में जलस्तर में सुधार हेतु प्रयास को लेकर निवेदन किया.साथ ही साथ कई त्योहार पर दूध तलाई पर महिलाएं परिवार के साथ धार्मिक अनुष्ठान करती है, जिसके चलते एक घाट का निर्माण भी दूध तलाई पर किया जाए सहित अन्य विषयों को लेकर महापौर को एक निवेदन पत्र सोपा गया.महापौर अमृता यादव ने आश्वासन दिया कि भाई इस विषय पर जरूर काम करेंगे.

सर्व ब्राह्मण समाज व विश्व ब्राह्मण संघ महिला शक्ति द्वारासावन के स्वागत में हरियाली उत्सव मनाया गया। हरियाली उत्सव में ...
19/07/2025

सर्व ब्राह्मण समाज व विश्व ब्राह्मण संघ महिला शक्ति द्वारा
सावन के स्वागत में हरियाली उत्सव मनाया गया। हरियाली उत्सव में खंडवा की महापौर श्रीमती अमृता यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही व महिला शक्ति की महानता का वर्णन किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत ग्रुप डांस, एकल नृत्य, हास्य नाटिका व लकी ड्रा के साथ हरियाली क्वीन प्रतियोगिता भी रखी गई जिसमें शिल्पा दुबे हरियाली क्वीन व कजरी पाराशर द्वितीय एवं रंजना शर्मा तृतीय स्थान पर रही। सर्व ब्राह्मण जिलाध्यक्ष प्रमिला जोशी विश्व ब्राह्मण जिलाध्यक्ष किरण शर्मा , क्षमा शास्त्री, ज्योति दुबे,सुनीता सकरगाए, प्रियंवदा सोहनी, वंदना शर्मा, मोनिका शर्मा,दीप्ति ओझा, अन्विता ओझा, डॉ. भारती पाराशर, ज्योति पाराशर, मोना थापक,अर्चना शुक्ला, मीरा व्यास, अनुया भाटे,अर्चना जोशी ,कल्पना दुबे
संध्या मंडलोई, मीनू दवे, करुणा बख्शी, स्नेहा पाराशर , मोनिका सोहनी, ,पिंकी दीक्षित, अल्का शर्मा ,प्रियंका दीवान, कामिनी मंडलोई सुनीता जोशी ,अंतर साध,ममता भटेले,मेघा चतुर्वेदी,आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। संचालन रंजना शर्मा ने किया व आभार प्रियंवदा सोहनी ने व्यक्त किया।

मसाया सोलर प्लांट के संचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई गई..सोलर प्लांट का कार्यालय सील्ड किया गया   खंडवा 18 जुलाई 202...
19/07/2025

मसाया सोलर प्लांट के संचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई गई..सोलर प्लांट का कार्यालय सील्ड किया गया

खंडवा 18 जुलाई 2025, संभागायुक्त इंदौर संभाग इंदौर की ओर से "आदिवासियो की जमीन पर सोलर प्लांट लगाने के संबंध में शिकायत" पर कार्यवाही के निर्देश प्राप्त हुए थे जिस पर कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता द्वारा इसकी जांच संयुक्त कलेक्टर की अध्यक्षता में दल गठित कर कराई गई। दल द्वारा दिए गए जांच प्रतिवेदन में मसाया सोलर प्लांट के लिए खण्डवा जिले के ग्राम धरमपुरी, कनवानी, भावसिंगपुरा, बडगांव माली तथा ग्राम सिवना में बडी संख्या में "आदिवासियों की भूमि लेकर इन भूमियों पर प्लांट स्थापित करने की बात" सही पाई गई है।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि शिकायत की जांच से स्पष्ट होता है कि कंपनी द्वारा अनुमति प्राप्त करने के पूर्व ही आदिवासी कृषको की भूमि पर सोलर प्लांट लगा कर उत्पादन करना शुरू कर दिया है, जो कि वैधानिक रूप से उचित प्रतीत नही होता है।
जांच के दौरान यह भी पाया गया कि कुछ प्रकरणों में दबाव बनाकर अनुसूचित जाति वर्ग के लोगो की भूमियों का बलपूर्वक अंतरण किया गया है जो अनुचित एवं अवैधानिक है। जॉच प्रतिवेदन से यह भी स्पष्ट पाया गया है कि कुछ प्रकरणों में बिना पर्याप्त मुआवजे के अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगो की भूमियों का भी अंतरण किया गया है जो म.प्र. भू-राजस्व सहिता की धाराओं का स्पष्ट उल्लंघन है। जांच में यह भी पाया गया कि अनुसचित जनजाति के लोगो के साथ इनकी निरक्षरता का अनुचित लाभ उठाते हुए घोखाधडी की गई है व बिना जानकारी के उनके बैंक खातों में राशि निकाल ली गई है।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि कुछ प्रकरणों में अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगो की जमीन कंपनी को अंतरित कर कम्पनी द्वारा कब्जा प्राप्त किया गया व सोलर प्लांट लगाया गया, जो कि नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि बिना खसरे के नामांतरण के, केवल कब्जे के आधार पर कंपनी द्वारा औद्योगिक उपयोग हेतु भूमि का डायवर्जन करवाया गया जो म.प्र. भू राजस्व सहिता के नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है।
मसाया सोलर एनर्जी कंपनी द्वारा चरनोंई, नाला, सडक तथा छोटे झाड के जंगल मदों की लगभग 27.64 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर बिना किसी लीज या अधिग्रहण के जबरन कब्जा कर रखा है, जो कि सर्वथा अनुचित है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में "तत्कालीन राजस्व अधिकारियों की भी उच्च स्तरीय जाँच की जाएगी, जिनकी देखरेख में सरकारी भूमियों पर अवैध कब्जे किए गए।"

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ACACU posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ACACU:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share