The System Files -TSF

  • Home
  • The System Files -TSF

The System Files -TSF TSF is the Registered Member of WJMC Which is SeI Regulatory Body by Ministry of I&B Govt. of India
(2)

New approach towards the News that remains uncovered due to the SYSTEM Pressure or ignorance

THE SYSTEM FILES Welcomes You all
www.thesystemfiles.com
Regards

साहिब बंदगी के संत सद्गुरु श्री मधुपरमहंस जी महाराज ने आज रखबंधु, जम्मू में अपने प्रवचनों की अमृतवर्षा से संगत को निहाल ...
26/10/2025

साहिब बंदगी के संत सद्गुरु श्री मधुपरमहंस जी महाराज ने आज रखबंधु, जम्मू में अपने प्रवचनों की अमृतवर्षा से संगत को निहाल करते हुए कहा कि साहिब ने अनेक शब्दों में उस देश का जिक्र किया है। साहिब ने बोला है कि वो एक अमर देश है। वहाँ नाश नहीं है। जगत नाशवान क्यों है। सभी महापुरुषों ने एकमत में यह बात कही है कि यह संसार नाशवान है। जितने भी पदार्थ आप देख रहे हैं, सब नाश हो जायेंगे। ऋग्वेद में आता है कि पृथ्वी को जल अपने समा लेगा। जल को अग्नि, आग को हवा, हवा को आकाश अपने में समा लेगा, आकाश को शून्य। पर साहिब एक ऐसे देश की बात कह रहे हैं, यहाँ ये पाँचों तत्व नहीं हैं। इसलिए वहाँ नाश नहीं है।
धर्मदास जी साहिब से पूछ रहे हैं कि आप नाम को स्थापित कर रहे हैं। नाम तो हम भी जप रहे हैं। यह कौन सा नाम है। साहिब कह रहे हैं कि वो नाम लिखा नहीं जा सकता है, वो पढ़ा नहीं जा सकता है। करोड़ों नाम संसार में हैं, उनसे मुक्ति नहीं हो सकती है। वो नाम गुरु के बिना नहीं पाया जा सकता है।
यह सार शब्द सत्यपुरुष स्वयं है। यह कहा नहीं जा सकता है। लिखा नहीं जा सकता है। बिना सद्गुरु के नहीं पाया जा सकता है। आपको नाम पाने के बाद लगता होगा कि कोई ताकत है, जो साथ में काम कर रही है। वो है नाम। पहले कहीं जाना होता था तो पूछना पड़ता था कि फलाने का घर कहाँ पर है। पर अब यह समस्या नहीं है। नेवीगेटर आपको बताता चलेगा। इस तरह वो नाम है। आपके पास एक सजीव ताकत है, जो आपको बताती चलेगी। वो नाम आपको अपने देश में ले चलेगा।

22/10/2025

15/10/2025

Thakur Hoshiar Singh, senior Congress leader from the Jammu North Assembly constituency and Secretary of JKPCC, held a press conference today at the Congress Office in Ward No. 64. During his address, he strongly criticized the Public Health Engineering (PHE) Department and the Jammu Municipal Corporation (JMC) for their failure to address basic civic issues in the area.

He highlighted the ongoing water crisis in Durga Nagar and the adjoining areas of Ward No. 64, stating that there has been no proper water supply for the past six to seven days. “Residents are facing severe difficulties due to the lack of drinking water, and no official action has been taken to resolve the issue,” he said.

Thakur also expressed serious concern over the deteriorating sanitation conditions in the ward. He pointed out that lanes have not been cleaned for the last 10 to 15 days, and safai karamcharis (sanitation workers) are rarely seen on duty. “Despite several surveys conducted about a year ago for tarmacking of damaged lanes, no action has been taken so far. Many lanes have open manholes and broken surfaces, posing a danger to residents,” he added.

He further criticized the JMC for neglecting fogging and spraying activities in the area, especially when dengue cases have already been reported. “While the department claims to be carrying out anti-dengue drives in various wards, Ward No. 64 has been completely ignored. It seems the JMC is sleeping while public health is at risk,” he said.

In conclusion, Thakur Hoshiar Singh urged the JMC Commissioner to immediately direct the concerned departments to address the water, sanitation, and health-related issues of Ward No. 64 on a priority basis.





07/10/2025
06/10/2025
30/09/2025

land mafias ka Honsla dekho

30/09/2025
साहिब बंदगी के संत सद्गुरु श्री मधुपरमहंस जी महाराज ने आज रखबंधु में अपने प्रवचनों की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि अलग अलग...
28/09/2025

साहिब बंदगी के संत सद्गुरु श्री मधुपरमहंस जी महाराज ने आज रखबंधु में अपने प्रवचनों की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि अलग अलग पंथ और मत अलग अलग मार्ग बता रहे हैं। ऐसे में इंसान फैसला नहीं कर पाता है कि किस मत, किस पंथ पर चलकर मेरा कल्याण होगा। आदमी विवेक सहित किसी बात को नहीं अपना रहा है। एक से मैंने पूछा कि किसकी भक्ति करते हो। उसने कहा कि फलाने देवता की। मैंने पूछा कि क्यों करते हो। वो बोला कि यह मैं नहीं जानता हूँ। माता पिता भक्ति करते थे तो मैं भी कर रहा हूँ। यह देखा देखी भक्ति चल रही है। सभी दूसरे का खंडन करके अपना मंडन कर रहे हैं। आजकल बेरोजगारी बहुत है, इसलिए भक्ति क्षेत्र में जीवनयापन के लिए बहुत लोग आ गये। यहाँ साहिब कह रहे हैं कि पेट के कारण गुरुआई करेगा तो पीढ़ी सहित नरक में जायेगा।
आप बाजार में कुछ खरीदने जाते हैं तो हरेक दुकानदार अपनी चीज का गुण बताता है। वो ग्राहक का ब्रेनवाश कर देता है। ग्राहक को इल्म नहीं है। वो फंस जाता है। इसी तरह देखा देखी सब सुबह-सुबह उठकर प्रभु का नाम जपते हैं, पर आधीरात को उठकर कोई कोई भक्ति करता है।
साहिब जी ने आगे कहा कि मौत के समय इतना पीड़ा होती है जैसे 16 बिच्छू एक साथ ढंक मारें। उसे मूर्छित अवस्था में ले जाते हैं। इसलिए जन्म और मरण का दुख बहुत बड़ा है। जो जो जीवन में पाया, इक्टठा किया, एक ही झटके में सब कुछ छोड़ना पड़ता है। सोचो, यह देही एक किराए का घर है। मौत आवाज देगी तो बाहर निकलना पड़ेगा। जिन बड़े बड़े योद्धाओं के हुंकारने से पृथ्वी कांपती थी, वो भी मिट्टी में मिल गये। यह मृत्यु लोक है। जो यहाँ आया, वो जायेगा। आप सोचो कि आपकी गाड़ी गुम हो जाए तो आप कितना परेशान हो जाओगे। एक गाड़ी गुम हो गयी तो परेशान हो गये। जब आपके घर के किसी सदस्य की मृत्यु हो जाती है तो आप कितने परेशान हो जाते हैं। जब आपको या आपके अपने को रोग हो जाते हैं तो आप दुखी हो जाते हैं। आपका धन कोई छीन ले तो आप कितना दुखी हो जाते हैं।
मौत के समय पर सब कुछ एक साथ छीना जाता है। आप यही ध्यान रखो कि यह मृत्यु लोक है। एक साथ सबकुछ खत्म हो जायेगा। मौत के समय एक प्रकृया होती है। जब यमदूत प्राणों को खींचता है तो जैसे आक्सीजन की कमी के कारण शरीर में सुईयाँ चुभती हैं, ऐसी क्रिया होती है। पर वो न बोल सकता है, न कुछ कर सकता है। जैसे इंसान का आप्रेश्न करते हैं तो पहले बेसुध करते हैं। वो इशारा भी नहीं कर सकता है, बता भी नहीं सकता है कि मेरे साथ क्या हो रहा है। यह संसार मृत्यु लोक है। एक बात तो सब स्वीकार करते हैं तो जो भी मात गर्भ में आया, वो सब मरेंगे। मैं युवा लोगों से कहता हूँ कि आप जवानी के गर्भ में नहीं घूमना। यह चार दिन की चाँदनी की तरह है। हरेक शरीरधारी को दुख है।
यदि आप शुभ कर्म भी करते हैं तो जन्म मरण का दुख खत्म नहीं होगा। आप थोड़ी देर के लिए स्वर्ग का सुख भोगने जायेंगे, फिर वापिस आयेंगे। जन्म लेंगे। यह जन्मना और मरना बहुत बड़ा दुख है। आत्मा को ये दुख कौन दे रहा है। यह फँसी हुई है। सत्य नाम के बिना कोई भी सदा के लिए इन दुखों से नहीं छूट सकता है।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The System Files -TSF posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The System Files -TSF:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share