01/08/2025
🕉️ "धर्म वह है जो लोकमंगल करे, अधर्म वह जो स्वार्थ को साधे।"
🙏 स्मृति शेष आर्यश्रेष्ठी स्व. सुशील कुमार विद्यार्थी जी का 79वां जन्मदिवस श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक संकल्पों के साथ विजय क्लब, आगरा में सम्पन्न हुआ।
🌿 कार्यक्रम की शुरुआत वेद मंत्रों से युक्त यज्ञ और वृक्षारोपण के साथ हुई, जिसमें पर्यावरण शुद्धि और संरक्षण का संदेश दिया गया।
🗣️ मुख्य वक्ता प्रो. विजय कुमार श्रीवास्तव (प्राचार्य, आरबीएस कॉलेज) ने धर्म, अधर्म और ईश्वर के वैदिक स्वरूप पर प्रकाश डालते हुए कहा:
"धर्म केवल मानवता है — मत, पंथ और संप्रदाय नहीं। ईश्वर निराकार और न्यायकारी है। व्यक्ति पूजा और आडंबर अधर्म की श्रेणी में आते हैं।"
🔥 स्वामी विश्वानंद सरस्वती जी (गुरुकुल दखौला) ने यज्ञ और परोपकार की भावना को जीवन में उतारने का आह्वान किया।
🕊️ संयोजक रमाकांत सारस्वत ने विद्यार्थी जी के दानी, मृदुभाषी, प्रेरणादायक जीवन को याद करते हुए कहा:
"वो हर किसी का मुस्कान से स्वागत करते थे और किसी को खाली हाथ नहीं लौटाते थे।"
👨👩👧👦 इस अवसर पर विद्यार्थी परिवार, आर्य समाज, आगरा के प्रबुद्ध नागरिक एवं समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
🕯️ समापन पर सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया —
"हम स्व. सुशील कुमार विद्यार्थी जी के आदर्शों पर चलकर समाज और राष्ट्र के हित में कार्य करेंगे।"
#सुशीलकुमारविद्यार्थी #आर्यसमाज #धर्मऔरमानवता #वेद #श्रद्धांजलि #स्मरण #यज्ञ #वृक्षारोपण #धर्म_निरपेक्षता #लोककल्याण