My City News

My City News My City News provide latest news of your city, country and world.
(3)

फतेहाबाद से नवनियुक्त कांग्रेस जिलाअध्यक्ष अरविंद शर्मा जी को बधाई देने पहुंचे हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य बल...
13/08/2025

फतेहाबाद से नवनियुक्त कांग्रेस जिलाअध्यक्ष अरविंद शर्मा जी को बधाई देने पहुंचे हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य बलजिंदर सिंह ठरवी।

सीबीएसई ज़ोन-2 हॉकी टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ – डीबीके पब्लिक स्कूल, नरवाना।नरवाना में पहली बार केवल सीबीएसई स्कूलों के...
13/08/2025

सीबीएसई ज़ोन-2 हॉकी टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ – डीबीके पब्लिक स्कूल, नरवाना।

नरवाना में पहली बार केवल सीबीएसई स्कूलों के लिए आयोजित सीबीएसई ज़ोन-2 हॉकी चैंपियनशिप का भव्य उद्घाटन डीबीके पब्लिक स्कूल द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि युवा नेता श्री करण प्रताप सिंह और अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी श्री प्रदीप मोर ने शुभारंभ किया। विशेष अतिथि श्री दिवान बलकृष्ण, चेयरमैन – श्री दिवान शिक्षा समिति, भी उपस्थित रहे।

जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और चंडीगढ़ से आए लड़कों व लड़कियों की 50 टीमों ने भाग लिया। सभी मैच नवदीप स्टेडियम के आधुनिक एस्ट्रो टर्फ कोर्ट पर खेले जाएंगे। प्रतिभागियों के ठहरने व भोजन की उत्कृष्ट व्यवस्था डीबीके स्कूल द्वारा की गई है।

मुख्य अतिथि श्री करण प्रताप सिंह ने कहा, “डीबीके ग्रुप ऑफ स्कूल्स नरवाना की पहचान बदल रहा है और विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर का अनुभव दे रहा है।”
श्री प्रदीप मोर ने कहा कि “खेल को करियर के रूप में अपनाने की जागरूकता युवाओं में लगातार बढ़ रही है और यहां के खिलाड़ी देश का नाम रोशन करेंगे।”
कार्यक्रम में लगभग 1200 खिलाड़ियों की ऐतिहासिक उपस्थिति रही।
इस अवसर पर डायरेक्टर – एड्यूएक्सपर्ट कंसल्टेंसी प्रा. लि. श्री राजेश कुमार, डायरेक्टर एवं सीईओ – डीबीके स्कूल्स श्री राजेश शर्मा, प्रिंसिपल श्रीमती रीता वालिया, हेडमिस्ट्रेस श्रीमती रिताक्षरना, एडमिन हेड श्री अमनदीप, डीबीके टीम और स्टाफ मौजूद रहे।

फतेहाबाद से अरविंद शर्मा और हिसार से बजरंगदास गर्ग बने जिला अध्यक्ष। कांग्रेस ने जारी की पानीपत शहरी जिला अध्यक्ष को छोड...
13/08/2025

फतेहाबाद से अरविंद शर्मा और हिसार से बजरंगदास गर्ग बने जिला अध्यक्ष। कांग्रेस ने जारी की पानीपत शहरी जिला अध्यक्ष को छोड़कर बाकी 32 नामो की सूची।
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गुट का दबदबा साफ दिख रहा है उनके 19 समर्थकों को जगह मिली है। शैलजा गुट के भी 11 नेता जिला अध्यक्ष बने हैं, एक न्यूट्रल और एक सीधे राहुल गांधी के कोटे से है।
जिलाध्यक्षों की नियुक्ति का लेटर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी किया गया।

12/08/2025

दो-तीन साल से नौकर कर रहा था चोरी, जब मालिक को पता चला तब तक 60 से 70 लाख रुपए का सामान हो चुका था गायब, थाने में दी शिकायत, गौरव और पंकज नाम के दुकानदार के खिलाफ।

12/08/2025

भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा।

12/08/2025

टोहाना के वर्धमान सेनेटरी स्टोर से करीब 70 लाख का समान चोरी करने का नौकरों पर आरोप।
शाम को होगा खुलासा।

🇮🇳 हर घर तिरंगा, हर दिल में भारत 🇮🇳आज हर घर तिरंगा अभियान 2025 के तहत प्रगति मैदान से मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम तक आय...
12/08/2025

🇮🇳 हर घर तिरंगा, हर दिल में भारत 🇮🇳

आज हर घर तिरंगा अभियान 2025 के तहत प्रगति मैदान से मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम तक आयोजित तिरंगा बाइक रैली में शामिल होकर देशभक्ति और एकता का संदेश दिया।

🇮🇳 तिरंगा लहराते हुए, सैकड़ों बाइक सवारों के साथ कर्तव्य पथ और इंडिया गेट से होते हुए यह यात्रा राष्ट्रप्रेम के रंग में रंगी रही।

"तिरंगा हमारे शौर्य, त्याग और एकता का प्रतीक है — आइए 2 से 15 अगस्त तक अपने घर-घर में इसे सम्मानपूर्वक फहराएं और हर दिल में भारत बसाएं"- राज्यसभा सांसद सुभाष बराला।

#हरघरतिरंगा #तिरंगायात्रा

12/08/2025

RCC सड़क भी इतनी जल्दी हो गई खराब, क्या प्रशासन या उच्च अधिकारी लेंगे संज्ञान !
एन एच 148बी की टेंडर प्रक्रिया के बारे में जानेंगे वरिष्ठ पत्रकार बलजीत जांगड़ा जी से।

11/08/2025

टोहाना नगर परिषद को मिले तीन नए पार्षद। ई ओ संदीप सोलंकी ने दिलाई शपथ।

11/08/2025

शहीदों का अपमान, जिम्मेदार कौन?
नगर परिषद आखिर क्यों है मौन?

-अगस्त शहीदों और शहादत का महीना--करीब 90 साल की लड़ाई के बाद भारतवर्ष को मिली आजादी--स्वतंत्रता संग्राम मे जान न्यौछावर ...
11/08/2025

-अगस्त शहीदों और शहादत का महीना--करीब 90 साल की लड़ाई के बाद भारतवर्ष को मिली आजादी--स्वतंत्रता संग्राम मे जान न्यौछावर करने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करना ही तिरंगा यात्रा का मूल उद्देश्य--
मुख्यमंत्री की 17 अगस्त को प्रस्तावित नरवाना रैली होगी ऐतिहासिक: कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी।

नरवाना, आजादी के राष्ट्रीय पर्व के उपलक्ष्य मे नरवाना में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा का नेतृत्व प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने किया और जिला भाजपा अध्यक्ष तेजेंद्र ढुल भी इस दौरान विशेष रूप से उनके साथ रहे। शहर के आर्य सीनियर सैकेंडरी स्कूल से यह तिरंगा यात्रा शुरू हुई और मुख्य बाजार से गुजरते हुए शहीद भगत सिंह चौंक पर इसका समापन हुआ।
तिरंगा यात्रा में कैबिनेट मंत्री की अगुवाई में अपने हाथों में तिरंगा उठाए सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया। तिरंगा यात्रा में शहर के अनेग गणमान्य व्यक्ति, समाजसेवी संस्थाओं, संगठनों, युवा कलकों तथा गैर सरकारी संस्थाओं के सैंकड़ों लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। यात्रा में शामिल सभी लोग कैबिनेट मंत्री के साथ देश के शहीद अमर रहे-शहीद भगत सिंह अमर रहे, सभी देशभक्त अमर रहे-आजादी के पुरोधा अमर रहे-भारत माता की जय के नारे पूरे जोश के साथ लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे।
कैबिनेट मंत्री ने सभी गणमान्य लोगों के साथ सड़क पर स्थापित नेताजी सुभाष चंद्र बोस, शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव सिंह जी के चित्रों पर माल्यार्पण किया और शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी। तिरंगा यात्रा के समापन अवसर पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने अगस्त के महीना को शहीदों एवं शहादत का महीना बताया। उन्होंने कहा कि इस महीने की 15 तारीख को सन् 1947 में हमारे देश को आजादी मिली और यह आजादी करीब 90 साल के देश के सूरमाओं द्वारा लड़ी लम्बी लड़ाई के बाद प्राप्त हुई। स्वतंत्रता संग्राम में देश की आजादी के लिए कोटि-कोटि जाने-अंजाने सूरमाओं, देश भक्तों, राष्ट्र भक्तों और वीर जवानों ने अपनी जान न्योछावर की। अगस्त का महीना उन सभी शहीदों और देश भक्तों की शहादत तथा कुर्बानी को सलाम करने का महीना है। शहीदों को नमनः करने और अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से ही देश भर में प्रत्येक विधानसभा स्तर पर सरकार ने तिरंगा यात्रा निकालने का अभूतपूर्व फैसला लिया है। इसी श्रंखला में नरवाना के सभी लोगों द्वारा इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से नमन किया जा जा रहा है।
कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि 17 अगस्त को नरवाना में मुख्यमंत्री की प्रस्तावित रैली भीड़ के लिहाज से ऐतिहासिक होगी और इस दिन मुख्यमंत्री नरवाना के लिए विकास के लिए करोड़ों-करोड़ों रुपये के विकास परियोजनाओं की रिकॉर्ड तोड़ घोषणाएं भी करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन से वर्षों-वर्षों से नरवाना का पिछड़ापन दूर होगा और यह इलाका 17 अगस्त के बाद प्रगति के रास्ते पर सरपट दौड़ती नजर आएगा। कैबिनेट मंत्री ने मौजूद सभी क्षेत्र वासियों से रैली में भारी संख्या में पहुंचने और गांव-गांव से अन्य हजारों की संख्या में लोगों को लाने का भी आह्वान किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक पिरथी नंबरदार, बलदेव वाल्मीकि, मंडल अध्यक्ष सत्यवान शर्मा, सुरेंद्र प्रजापति, दिनेश गोयल, सुरेंद्र हथो, सतप्रकाश सैनी, नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि विशाल मिर्धा, हसंराज समैन, मांगे राम सैनी, रिछपाल शर्मा, एडवोकेट मनदीप चहल, भगवती प्रसाद बागड़ी, एडवोकेट राजेश शर्मा, चन्द्र प्रकाश बोस्ती, सुरेश दनौदा, भीम दनौदा, सुशील शास्त्री, अमित धरौदी, अमित ढाकल, तेजपाल शर्मा, सुरेंद्र नंबरदार, राममेहर नम्बरदार, कुलदीप काला सरपंच दबलैन, सुरेश पांचाल, सत्यवान बेदी, सतीश सुरजा खेड़ा, अमनदीप गुप्ता, रघुवीर सरपंच प्रतिनिधि कलौदा, सोमदत्त बेदी, सतीश सुरजा खेड़ा, बेलरखां सरपंच पिरथी सिंह, सुरेश दनोदा, विनय बेलरखां, राजेन्द्र नैन, अमनदीप गुप्ता, एडवोकेट सुशील नायक, मंडी एसोसिएशन प्रधान ईश्वर गोयल, बैसाखी राम सैनी, रमेश बेलरखां, कैबिनेट मंत्री के निजी सहायक मनोज कुमार, मीडिया प्रभारी संजय बल्हारा एवं जसवीर नैन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

10/08/2025

टोहाना में लगे ट्रेड फेयर में टूटा झूला, काफी बच्चे, महिलाएं गंभीर रूप से घायल।
जिम्मेवार प्रशासन या संयोजक?

Address


Telephone

+919812997999

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when My City News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to My City News:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share