Penguin Swadesh

  • Home
  • Penguin Swadesh

Penguin Swadesh If you want to publish with us, send us your submission with
1) A brief synopsis
2) 3-5 chapters

Hind Pocket Books is now an integral part of the family.

यह पुस्तक चिकित्सा के इतिहास में एक क्रांतिकारी खोज―कोशिका यानी सेल―के इर्द-गिर्द घूमती है। सिद्धार्थ मुखर्जी बताते हैं ...
23/09/2025

यह पुस्तक चिकित्सा के इतिहास में एक क्रांतिकारी खोज―कोशिका यानी सेल―के इर्द-गिर्द घूमती है। सिद्धार्थ मुखर्जी बताते हैं कि कैसे कोशिकाओं की खोज ने न केवल शरीर की समझ को बदला, बल्कि बीमारियों की पहचान, इलाज और यहाँ तक कि जीवन की अवधारणा को भी फिर से परिभाषित किया है।
पुस्तक में लेखक विज्ञान के साथ-साथ व्यक्तिगत अनुभवों और मरीजों की कहानियों को भी जोड़ते हैं, जिससे यह केवल एक वैज्ञानिक ग्रंथ नहीं, बल्कि एक भावनात्मक यात्रा बन जाती है। इसमें बताया गया है कि कैसे स्टेम सेल, इम्यून सेल और जेनेटिक थेरेपीज ने आधुनिक चिकित्सा को नया आकार दिया है। यह हमें यह समझने में मदद करती है कि हम किस तरह कोशिकाओं से बने हैं और किस तरह अब हम उन्हें बदलने और सुधारने की दिशा में अग्रसर हैं। इस पुस्तक में आप चिकित्सा विज्ञान से जुड़ी कई अद्भुत कहानियों के बारे में जानेंगे, जैसे―मानव शरीर का आंतरिक संरचना का चित्र कैसे तैयार किया गया, उपचार के दौरान इस्तेमाल होने वाले औजारों की साफ-सफाई का चलन कब शुरू हुआ था और सूक्ष्मदर्शी का प्रयोग कैसे शुरू हुआ आदि।
कोशकीय लय : जीवन का विज्ञान केवल चिकित्सा विज्ञान की पुस्तक नहीं, बल्कि जीवन, रोग और मानव अस्तित्व की गहरी पड़ताल है। यह उन लोगों के लिए विशेष रूप से पठनीय है जो जीवविज्ञान, चिकित्सा या विज्ञान की कहानियों में रुचि रखते हैं। सिद्धार्थ मुखर्जी की यह कृति विज्ञान और साहित्य का अद्भुत संगम है।

लेखक परिचय-
सिद्धार्थ मुखर्जी एक प्रख्यात भारतीय-अमेरिकी चिकित्सक, वैज्ञानिक और लेखक हैं, जो कैंसर अनुसंधान और विज्ञान-लेखन के लिए विश्वभर में जाने जाते हैं। वे कोलंबिया विश्वविद्यालय में चिकित्सा के प्राध्यापक हैं। अपने सहज लेखन के माध्यम से सिद्धार्थ चिकित्सा विज्ञान जैसे जटिल विषय को भी बड़े ही रोचक ढंग से प्रस्तुत करते हैं। कैंसर की जीवनी कही जाने वाली उनकी पुस्तक The Emperor of All Maladies को पुलित्ज़र पुरस्कार मिला। इसके अलावा The Gene और The Song of the Cell जैसी पुस्तकों ने विज्ञान को आम पाठकों तक बहुत ही सरल तरीके से पहुँचाया है।

https://www.amazon.in/Song-Cell-Hindi-Koshikiya-Lay/dp/0143465600

'पेंगुइन-अमर उजाला कहानी प्रतियोगिता 2025' में हमें मिले वे युवा लेखक, जिनकी आँखों में बदलते भारत के सपने साकार होते दिख...
17/09/2025

'पेंगुइन-अमर उजाला कहानी प्रतियोगिता 2025' में हमें मिले वे युवा लेखक, जिनकी आँखों में बदलते भारत के सपने साकार होते दिखाई देते हैं -
आइए, मिलें उस नई पीढ़ी के लेखकों से, जो भारत की विविधता और जज़्बातों को शब्द देते हैं-
1. फिल्टर के पीछे का चेहरा (असीम गुप्ता-आगरा)
2. पात्र (अंशिता गौतम- हाथरस)
3. जिसकी छाँव में हम न बैठे (अनुराग बसंत- मुरादाबाद)
4. उस ठेले पर रखा था दिल (अभिषेक राय- गाज़ीपुर)
5. इश्क वाला एक्सीडेंट (एरिका- मुंबई)
6. आँखों का रहस्य (हनी- आगरा)
7. भरोसे का खंडहर (अली मोहम्मद- बिजनौर)
8. भूला हुआ गीत (साक्षी जायसवाल- मुंबई)
9. बनूँगा तो फौजी ही (मुकुंद शर्मा- मोदीनगर)
10. टूटा पुल (अत्रि देव- गाज़ीपुर)
11. अँधेरों से रोशनी तक (नेहा पांचाल- गाजियाबाद)
12. जो लोग तन्हा रह गए (अश्विन यादव- लखनऊ)
13. कौड में क़ैद ख़ामोशी (मंतशा मिश्रा- कानुपुर)
14. मैं कौन हूँ (धैर्य खुराना- झज्जर)
15. ब्रह्म रक्षस (कौशिकी सक्सेना- फरीदपुर)
16. धूल से धूप तक (इशिता जोशी- बड़ौत)
17. एक मंज़िल, जहाँ से रास्ते निकलते हैं (तरुण कोठारी- हल्द्वानी)
18. अनकही दास्तान (अफसाना बानो- मथुरा)
19. लव अफेयर (शीतल राज-बिजनौर)
20. फॉस्ट बाइट (प्रिया राठौड़े- मंदसौर)
21. मिडिल बर्थ पर बिंदी (शशांक- लखनऊ)
22. संतुलन (शिवम गुप्ता- जौनपुर)
23. काल चक्र (सुनिधि सिंह- वाराणसी)
24. आख़िरी पन्ना (विनय गुप्ता- सुल्तानपुर)
25. लहरों से जूझता किनारा (श्रीति यादव- लखनऊ)

हिंदी दिवस की शुभकामनाओं सहित, हमारे पाठकों को एक दिलचस्प बातचीत के लिए सादर आमंत्रण । जाने-माने भाषा विद्, सुरेश पंत जी...
14/09/2025

हिंदी दिवस की शुभकामनाओं सहित, हमारे पाठकों को एक दिलचस्प बातचीत के लिए सादर आमंत्रण । जाने-माने भाषा विद्, सुरेश पंत जी, और Prabhat Ranjan जी करेंगें शब्दों पर चर्चा।

1.  ‘मंत्र साधना’ आपको सरल और सुलभ मंत्रों से परिचित कराती है, जिनका अभ्यास आप एकांत में या समुदाय के साथ, अपनी मान्यताओ...
13/09/2025

1. ‘मंत्र साधना’ आपको सरल और सुलभ मंत्रों से परिचित कराती है, जिनका अभ्यास आप एकांत में या समुदाय के साथ, अपनी मान्यताओं या अनुभव की परवाह किए बिना कर सकते हैं। प्रत्येक मंत्र के साथ व्यावहारिक अभ्यास, निर्देशित ध्यान और आकर्षक प्राचीन कथाएँ दी गई हैं। मंत्र साधना का हिस्सा बनीं पवित्र ध्वनियों के सतत उच्चारण से आप आनंद, स्पष्टता और असीम प्रेम को प्राप्त करेंगे।

2. जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं, हमें सफलता, लक्ष्य और महत्त्वाकांक्षा के बारे में सिखाया जाता है, लेकिन यह बहुत कम सिखाया जाता है कि हमें अपना जीवन कैसा महसूस होना चाहिए और हमारे विचार उस भावना को कैसे बनाते हैं।
विचार वे चीज़ें हैं, जो हम पढ़ते या सुनते हैं और फिर सोचते हैं — 'मुझे भी ऐसा करना चाहिए।'
हमारे रोज़ के संघर्ष — जैसे काम में अर्थ ढूँढ़ना, अच्छे रिश्ते निभाना, पैसों की चिंता या भावनाओं को संभालना — ये सब कोई नई बातें नहीं हैं। ये परेशानियाँ पहले भी लोगों के जीवन का हिस्सा रही हैं।
फिर भी, हम अकसर ऐसे व्यवहार करते हैं, जैसे ये सब सिर्फ हमारे साथ हो रहा है और हम उस ज्ञान को नज़रअंदाज़ कर देते हैं, जो पहले के महान लोगों ने हमें समझाने की कोशिश की।
यह किताब 21 महान विचारों को लेकर उन्हें आज की ज़िंदगी के हिसाब से सरल तरीके से समझाती है।
ये विचार आपको सिखाएँगे कि व्यस्त और उलझन भरे जीवन में कैसे फालतू चीज़ों से ध्यान हटाकर ज़रूरी बातों पर फोकस करें और एक उद्देश्यपूर्ण, शांतिपूर्ण जीवन जीना शुरू करें।

क्या आप अपने दिमाग और भावनाओं के मालिक हैं?सिद्धांत रूप से हाँ, लेकिन असल ज़िंदगी में ऐसा हमेशा नहीं होता।अब समय आ गया ह...
10/09/2025

क्या आप अपने दिमाग और भावनाओं के मालिक हैं?
सिद्धांत रूप से हाँ, लेकिन असल ज़िंदगी में ऐसा हमेशा नहीं होता।
अब समय आ गया है इस स्थिति को बदलने का। अब वक़्त है कि आप अपने नकारात्मक विचारों को छोड़कर एक ख़ुशहाल, मज़बूत और सकारात्मक सोच अपनाएँ।
इस किताब के लेखक जानते हैं कि आप रात को ठीक से सो नहीं पाते, ज़रा-सी बात पर ज़्यादा प्रतिक्रिया देते हैं और कई बार बहुत भावुक हो जाते हैं। आपको ख़ुद पर शक होता है, अपनी अहमियत महसूस नहीं होती और आपको लगता है कि ‘आप जैसे लोगों’ के लिए ज़िंदगी बहुत कठिन है।
यह किताब आपको नकारात्मक सोच के पीछे के मनोवैज्ञानिक कारणों को समझाती है। यह बताती है कि कैसे ये विचार हमारे आत्म-विश्वास को चोट पहुँचाते हैं और हमारे सोचने के तरीके को बिगाड़ देते हैं। लेखक आपको यह भी सिखाते हैं कि कैसे इन नकारात्मक विचारों को पहचानें, उनसे निपटें और धीरे-धीरे उन्हें अपने जीवन से बाहर निकालें।
निक ट्रेंटन अमेरिका के इलिनोइस राज्य के एक गाँव में पले-बढ़े हैं। बचपन में उनका सबसे अच्छा दोस्त लियोनार्ड था, जो अब इस दुनिया में नहीं है — ईश्वर उसकी आत्मा को शांति दे। निक ने खेती छोड़कर पहले अर्थशास्त्र की पढ़ाई की और फिर व्यवहारिक मनोविज्ञान में मास्टर की डिग्री ली।

https://www.amazon.in/-/hi/Nick-Trenton-%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%95-%E0%A4%9F%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%E0%A4%9F%E0%A4%A8/dp/0143476475

04/09/2025

आज की तेज़-रफ़्तार ज़िंदगी में हम सब तनाव, बेचैनी और असंतुलन से जूझ रहे हैं। यह किताब 21 आदतें यौगिक जीवन के लिए हमें याद दिलाती है कि योग सिर्फ आसनों तक सीमित नहीं, बल्कि जीने की एक संपूर्ण कला है। 5 बड़े कारण, जो इसे पढ़ने लायक बनाते हैं :1. जीवन-शैली में बदलाव – यह किताब 21 आसान आदतों के ज़रिए बताती है कि कैसे छोटी-छोटी चीज़ें बड़ा फर्क ला सकती हैं।2. मन, शरीर और आत्मा का संतुलन – सिर्फ शरीर को फिट रखने के लिए नहीं, बल्कि मानसिक शांति और आत्मिक मजबूती के लिए भी।3. प्रैक्टिकल गाइड – इसमें ऐसी आदतें बताई गई हैं जिन्हें रोज़मर्रा की ज़िंदगी में अपनाना बेहद आसान है।4. तनाव और नकारात्मकता से मुक्ति – किताब सिखाती है कि कैसे सही सोच और सही आदतें जीवन को हल्का और सकारात्मक बना सकती हैं।5. सभी आयु वर्ग के लिए उपयोगी – चाहे छात्र हों, कामकाजी लोग हों या गृहिणी, यह किताब हर किसी के लिए मार्गदर्शक है।

02/09/2025

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Penguin Swadesh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share