
15/07/2025
खुखुन्दू पुलिस का सराहनीय कार्य, लावारिस बच्ची को किया माता- पिता के हवाले
आज दिनांक 15.07.2025 को घर से भूलकर एक बच्ची की नूनखार रेलवे स्टेशन पर आ जाने की सूचना रेलवे कर्मचारियों द्वारा जरिए दुरभाष थाना खुखुन्दू को दिया गया । इस सूचना पर थाना खुखुन्दू पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर लावारिस बच्ची को पुलिस सुरक्षा में लेकर उस बच्ची से नाम पता पूछा गया, लेकिन वह बच्ची नाम पता नहीं बता रही थी । थाना खुखुन्दू पुलिस द्वारा उक्त लावारिस बच्ची के संबंध में आस-पास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि यह बच्ची ग्राम पिपरा शुक्ल निवासी प्रमोद तिवारी की पुत्री है । तदोपरान्त थाना खुखुन्दू पुलिस द्वारा प्रमोद तिवारी से संपर्क कर उक्त लावारिस बच्ची का फोटो भेजकर तस्दीक कराया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि यह मेरी पुत्री है, जो खेलते-खेलते घर से कहीं चली गयी थी, जिसका हमलोग काफी खोजबीन कर रहे हैं । थाना खुखुन्दू पुलिस द्वारा प्रमोद तिवारी पुत्र स्व0 राधाकृष्ण तिवारी ग्राम पिपरा शुक्ल थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया व उनके परिजनों को थाना स्थानीय पर बुलाकर उक्त बच्ची को सकुशल सुपुर्द किया गया ।