11/09/2025
*पंजाब के जिला लुधियाना पहुंचने पर जमियत प्रतिनिधिमंडल का सिख समाज के प्रमुख लोगों, जत्थेदारो द्वारा किया गया जोरदार स्वागत* l
आज दिनांक 11 सितंबर बृहस्पतिवार को *कारी जाकिर हुसैन सैक्रेट्री जमीयत उलेमा उत्तर प्रदेश* के नेतृत्व में जिला मुजफ्फरनगर से 55 उलेमा का एक वफद *पांच ट्रक सामग्री और 10 लाख रुपये कैश* लेकर पंजाब में बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए पहुंचा l जिला लुधियाना में सिख समाज के प्रमुख , प्रधान व जत्थेदारो ने उलेमा के इस वफद का जोरदार स्वागत किया l
इस दोरान मीडिया से तफ़सीली बात करते हुए जमीयत उलेमा उत्तर प्रदेश के प्रदेश सेक्रेटरी जनाब *कारी ज़ाकिर हुसैन कासमी साहब l*