07/12/2025
उन्नाव: आशाखेड़ा SRMS कॉलेज में हंगामा, पुलिस पर भी लगे गंभीर आरोप
छात्र-छात्राओं ने MS पोस्ट अनिल पर कार्रवाई की उठाई मांग, तनाव बढ़ने पर पुलिस का बल प्रयोग
उन्नाव। सोहरामऊ थाना क्षेत्र के आशाखेड़ा स्थित SRMS मेडिकल कॉलेज में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में छात्र-छात्राएँ कथित छेड़छाड़ के आरोपी अनिल (MS पोस्ट) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते नजर आए। छात्रों का कहना था कि आरोपी अनिल न केवल घटना की माफी मांगे, बल्कि कॉलेज प्रशासन भी तत्काल सख्त कदम उठाए।
जैसे-जैसे छात्रों का विरोध बढ़ता गया, वातावरण गरमाता गया। स्थिति काबू से बाहर होती देख सोहरामऊ, हसनगंज सहित चार थानों की पुलिस भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची।
पुलिस व प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल
वीडियो में मौजूद कुछ लोगों का दावा है कि पुलिस और अस्पताल प्रशासन ने मिलकर मामले को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन छात्रों का आक्रोश लगातार बढ़ता गया। इसी दौरान स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।
भाजपा मंडल मंत्री से मारपीट का आरोप
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि तनाव बढ़ने पर पुलिस ने हस्तक्षेप के दौरान भाजपा मंडल मंत्री राहुल लोधी के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की। इस आरोप ने भीड़ को और भड़काया, जिससे मौके पर माहौल और गरम हो गया।
पुलिस का बल प्रयोग
बढ़ते हंगामे को रोकने के लिए पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने हेतु हल्का बल प्रयोग भी किया। हालांकि, छात्र और स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते दिखाई दिए।
घटना के वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हैं, और लोग प्रशासन से निष्पक्ष जांच व आरोपी पर ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।