08/11/2025
*SLUG सीतापुर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का हुआ भव्य स्वागत*
*V/O* सीतापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी से वर्चुअल माध्यम से लखनऊ से सहारनपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर देशवासियों को बड़ी सौगात दी। इस ट्रेन के शुभारंभ के साथ ही उत्तर प्रदेश को एक और तेज गति वाली ट्रेन की सुविधा मिल गई है। लखनऊ से रवाना हुई वंदे भारत एक्सप्रेस जब सीतापुर पहुंची तो रेलवे स्टेशन पर उसका भव्य स्वागत किया गया। सीतापुर रेलवे स्टेशन पर नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु, एडीआरएम लखनऊ मण्डल रेलवे नीतू सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों और सैकड़ों नागरिकों ने फूलमालाओं से ट्रेन का स्वागत किया। इस दौरान स्टेशन परिसर में “वंदे भारत अमर रहे” और “जय भारत” के नारों से माहौल गूंज उठा। स्वागत समारोह के बाद नगर विकास राज्यमंत्री ने सीतापुर से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर सहारनपुर के लिए रवाना किया।
जानकारी के अनुसार, लखनऊ से सहारनपुर के बीच लगभग 560 किलोमीटर की दूरी यह ट्रेन महज 7 घंटे में तय करेगी। यह ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिससे यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा। रेलवे ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण स्टेशन पर कराया, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे और गौरवान्वित महसूस किया।वंदे भारत ट्रेन की इस नई सौगात से सीतापुर के लोगों में उत्साह देखने
को मिला।