14/09/2022
उन्नाव। मुंसिफ न्यायालय सफीपुर में तीन थाने के स्थानांतरण को लेकर बार एसोसिएशन ने आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया। यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक वकीलों को उनका हक नहीं मिलेगा।ज्ञातव्य हो कि पूर्व निर्धारित समय के अनुसार बार एसोसिएशन में बार अध्यक्ष सतीश शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक शुरू हुई, जिसका संचालन महामंत्री ब्रजेश कुमार शुक्ला निराला ने किया। सदन में वक्ताओं ने एक-एक करके अपने विचार रखें। अधिवक्ताओं का कहना था कि बिना संघर्ष के हक नहीं मिलता। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हड़ताल वापसी की बात अब नहीं होगी बल्कि आंदोलन को कैसे तीव्र किया जाए इस पर सदन ने निर्णय लिया कि आगामी दिनों में न्यायालयों का कामकाज पूरी तरह ठप रहे। इसके लिए निर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई कि वह सभी अधिवक्ताओं के बस्ते तथा कचहरी के अन्य दुकानदारों को इससे अवगत कराएं तथा हड़ताल तक दुकानें हर हाल में बंद रख कर हड़ताल में शामिल होने को कहा जाए। इसके अलावा एक कमेटी में अधिवक्ताओं को जिम्मेदारी दी गई कि सफीपुर दीवानी न्यायालय जाकर मौके की हकीकत का जायजा लेकर सदन को दें इस मौके पर बार अध्यक्ष सतीश शुक्ला, महामंत्री बृजेश कुमार शुक्ला निराला के अलावा गिरीश मिश्रा, ज्ञानेंद्र मंत्री, रविंद्र सिंह राठौर, नरेंद्र अवस्थी, विनोद पाठक, रामू शुक्ला, रामप्रताप, सुनील सैनी, विजय तिवारी आदि प्रमुख रहे।
उन्नाव। मुंसिफ न्यायालय सफीपुर में तीन थाने के स्थानांतरण को लेकर बार एसोसिएशन ने आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया.....