उन्नाव खबर

  • Home
  • उन्नाव खबर

उन्नाव खबर This is page for latest news updates happening nearby you. For more updates visit our websi

– अमेरिका में मनाई गई अब तक की सबसे बड़ी दीवाली फोटो (INI News Agency) विश्व। अमेरिका में अब तक की सबसे बड़ी दिवाली मनाई...
25/10/2022

– अमेरिका में मनाई गई अब तक की सबसे बड़ी दीवाली फोटो (INI News Agency) विश्व। अमेरिका में अब तक की सबसे बड़ी दिवाली मनाई गई। व्हाइट हाउस में सोमवार को आयोजित इस समारोह में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भारतीय मूल के अमेरिकी लोगों को शुभकामनाएं दी। बाइडेन ने अपने […] जो बाइडेन और कमला हैरिस ने दी शुभकामनाएं

– अमेरिका में मनाई गई अब तक की सबसे बड़ी दीवाली फोटो (INI News Agency) विश्व। अमेरिका में अब तक की सबसे बड़ी दिवाली मनाई गई। व्....

 #अयोध्या में जलाए गए एक साथ 15 लाख दीए #बनाया गया वर्ल्ड रिकॉर्ड #गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज Read More👇...
24/10/2022

#अयोध्या में जलाए गए एक साथ 15 लाख दीए
#बनाया गया वर्ल्ड रिकॉर्ड
#गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज


Read More
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

अयोध्या में जलाए गए 15 लाख से ज्यादा दीये – गिनीज बुक में दर्ज हुआ रिकॉर्ड • रविवार को अयोध्या नगर में दीपोत्सव कार्.....

- बारिश में ढही कच्ची कोठरी, तीन मासूमों की गई जान - एक साथ एक ही घर से उठे तीन जनाजे, सभी की आंखे हुई नम असोहा, उन्नाव।...
16/09/2022

- बारिश में ढही कच्ची कोठरी, तीन मासूमों की गई जान - एक साथ एक ही घर से उठे तीन जनाजे, सभी की आंखे हुई नम असोहा, उन्नाव। पुरवा तहसील क्षेत्र के ग्राम काथा पुरानी बाजार के पास अनवरत हो रही बारिश के कारण एक दलित का कच्चा मकान ढह गया। जिसके नीचे दबकर उसके तीन बच्चों की मौत हो गई।...

– बारिश में ढही कच्ची कोठरी, तीन मासूमों की गई जान – एक साथ एक ही घर से उठे तीन जनाजे, सभी की आंखे हुई नम असोहा, उन्नाव।...

उन्नाव। मुंसिफ न्यायालय सफीपुर में तीन थाने के स्थानांतरण को लेकर बार एसोसिएशन ने आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया। यह आंद...
14/09/2022

उन्नाव। मुंसिफ न्यायालय सफीपुर में तीन थाने के स्थानांतरण को लेकर बार एसोसिएशन ने आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया। यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक वकीलों को उनका हक नहीं मिलेगा।ज्ञातव्य हो कि पूर्व निर्धारित समय के अनुसार बार एसोसिएशन में बार अध्यक्ष सतीश शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक शुरू हुई, जिसका संचालन महामंत्री ब्रजेश कुमार शुक्ला निराला ने किया। सदन में वक्ताओं ने एक-एक करके अपने विचार रखें। अधिवक्ताओं का कहना था कि बिना संघर्ष के हक नहीं मिलता। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हड़ताल वापसी की बात अब नहीं होगी बल्कि आंदोलन को कैसे तीव्र किया जाए इस पर सदन ने निर्णय लिया कि आगामी दिनों में न्यायालयों का कामकाज पूरी तरह ठप रहे। इसके लिए निर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई कि वह सभी अधिवक्ताओं के बस्ते तथा कचहरी के अन्य दुकानदारों को इससे अवगत कराएं तथा हड़ताल तक दुकानें हर हाल में बंद रख कर हड़ताल में शामिल होने को कहा जाए। इसके अलावा एक कमेटी में अधिवक्ताओं को जिम्मेदारी दी गई कि सफीपुर दीवानी न्यायालय जाकर मौके की हकीकत का जायजा लेकर सदन को दें इस मौके पर बार अध्यक्ष सतीश शुक्ला, महामंत्री बृजेश कुमार शुक्ला निराला के अलावा गिरीश मिश्रा, ज्ञानेंद्र मंत्री, रविंद्र सिंह राठौर, नरेंद्र अवस्थी, विनोद पाठक, रामू शुक्ला, रामप्रताप, सुनील सैनी, विजय तिवारी आदि प्रमुख रहे।

उन्नाव। मुंसिफ न्यायालय सफीपुर में तीन थाने के स्थानांतरण को लेकर बार एसोसिएशन ने आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया.....

जमीन पर गिरा पड़ा बीघापुर तहसील का लोहे का गेट उन्नाव। अधिकारियों की लापरवाही के चलते तहसील में बना प्रवेश द्वार सोमवार ...
12/09/2022

जमीन पर गिरा पड़ा बीघापुर तहसील का लोहे का गेट उन्नाव। अधिकारियों की लापरवाही के चलते तहसील में बना प्रवेश द्वार सोमवार को अचानक गिरने से अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे बेहोशी अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान डाक्टरों ने हालत नाजुक बताया है।...

जमीन पर गिरा पड़ा बीघापुर तहसील का लोहे का गेट उन्नाव। अधिकारियों की लापरवाही के चलते तहसील में बना प्रवेश द्वार स...

लोगों को दे रहे हैं स्वच्छ भारत - स्वस्थ भारत का संदेश उन्नाव। स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत का संदेश लेकर भारत देश की यात्रा...
11/09/2022

लोगों को दे रहे हैं स्वच्छ भारत - स्वस्थ भारत का संदेश उन्नाव। स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत का संदेश लेकर भारत देश की यात्रा कर रहे दो छात्र शनिवार की शाम उन्नाव पहुंचे। उन्नाव पहुँचते ही दोनो छात्रों का तमाम संगठनों ने जोरदार स्वागत किया। साथ ही एक कार्यक्रम में मौजूद रहकर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का संदेश देते हुए अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील की। एक युवक महाराष्ट्र के पुणे से तो दूसरा छत्तीसगढ़ के धमतरी के रहने वाला है। अब तक पहला युवक जहां 4 राज्यों की यात्रा साइकिल से कर चुका है, तो दूसरे ने 16 राज्यों की यात्रा साईकिल से पूरी की है। दोनो ही युवक साईकिल का अधिक उपयोग कर शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास कर रहे है।...

लोगों को दे रहे हैं स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत का संदेश उन्नाव। स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत का संदेश लेकर भारत देश की या...

प्राइमरी स्कूल के गेट का पिलर गिरा, दबकर हुई मासूम की मौत - एस_समाचार_ब्यूरोउन्नाव। बारासगवर थाना क्षेत्र के गांव मुबारक...
01/09/2022

प्राइमरी स्कूल के गेट का पिलर गिरा, दबकर हुई मासूम की मौत - एस_समाचार_ब्यूरोउन्नाव। बारासगवर थाना क्षेत्र के गांव मुबारकपुर में बुधवार शाम प्राथमिक विद्यालय गेट के पास खेल रहे 6 वर्षीय बालक के ऊपर विद्यालय का मेन गेट भरभरा कर ढह गया। जिससे पास खेल रहा मासूम गेट के नीचे दबकर बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय अस्पताल में जवाब के बाद इलाज के लिए कानपुर जाते समय रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को विद्यालय गेट के सामने शव रखकर प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।...

प्राइमरी स्कूल के गेट का पिलर गिरा, दबकर हुई मासूम की मौत – एस_समाचार_ब्यूरोउन्नाव। बारासगवर थाना क्षेत्र के गांव .....

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when उन्नाव खबर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to उन्नाव खबर:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share