Azad Ashish Gautam Bhim Army Unnao

Azad Ashish Gautam Bhim Army Unnao भीम आर्मी भारत एकता मिशन

आप सभी को शिक्षक दिवस कि हार्दिक शुभकामनाए..। #शिक्षक_दिवस    Chandra Shekhar Aazad  Aazad Samaj Party - Kanshi Ram
05/09/2025

आप सभी को शिक्षक दिवस कि हार्दिक शुभकामनाए..।

#शिक्षक_दिवस
Chandra Shekhar Aazad Aazad Samaj Party - Kanshi Ram

तुम्हारा संघर्ष जितना ज्यादा बड़ा होगातुम्हारी सफलता भी उतनी ही बड़ी होगी।🙏🏻🙏🏻🙏🏻💞💞💞🌹🌹🌹👍🏻👍🏻👍🏻💪🏻💪🏻💪🏻🌹🌹आपका भाई आशीष कुमार ...
05/09/2025

तुम्हारा संघर्ष जितना ज्यादा बड़ा होगा
तुम्हारी सफलता भी उतनी ही बड़ी होगी।

🙏🏻🙏🏻🙏🏻💞💞💞🌹🌹🌹👍🏻👍🏻👍🏻💪🏻💪🏻💪🏻🌹🌹

आपका भाई आशीष कुमार गौतम

जीत की आश में तो सब लगे है यारो,पर इस संघर्ष भरी दौड़ में कोई भी हिस्सा नहीं लेना चाहता।💪🏻💪🏻💪🏻💪🏻💞💞💞💞🌹🌹🌹🌹🙏🏻🙏🏻🙏🏻          ...
03/09/2025

जीत की आश में तो सब लगे है यारो,

पर इस संघर्ष भरी दौड़ में कोई भी हिस्सा नहीं लेना चाहता।

💪🏻💪🏻💪🏻💪🏻💞💞💞💞🌹🌹🌹🌹🙏🏻🙏🏻🙏🏻

आपका भाई आशीष कुमार गौतम

Vinay Ratan Singh Dr-Kuldeep Bhargav Deep JaTav Kamal Singh Walia BHIM ARMY Bhimarmychief Chandra Shekhar Aazad Vishal Gautam Vineet Gautam

भारत के सभी न्यायालयों में भारतीय संविधान के निर्माता, आधुनिक भारत के शिल्पकार, शोषितों-वंचितों एवं महिलाओं के मुक्तिदात...
02/09/2025

भारत के सभी न्यायालयों में भारतीय संविधान के निर्माता, आधुनिक भारत के शिल्पकार, शोषितों-वंचितों एवं महिलाओं के मुक्तिदाता, ज्ञान के प्रतीक, विश्व रत्न परम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की तस्वीर लगाने के संबंध में माननीय मुख्य न्यायाधीश श्रद्धेय भूषण रामकृष्ण गवई जी को पत्र लिखकर निवेदन किया।



Bhimarmychief Vinay Ratan Singh - BHIM ARMY Dr-Kuldeep Bhargav

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में पैसों के अभाव की वजह से इलाज ना मिल पाने के कारण एक नवजात की मौत हो गई. बच्चे के पिता न...
22/08/2025

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में पैसों के अभाव की वजह से इलाज ना मिल पाने के कारण एक नवजात की मौत हो गई. बच्चे के पिता ने बताया कि वो अपनी प्रेगनेंट गर्भवती पत्नी को डिलीवरी कराने के लिए महेवागंज स्थित गोलदार अस्पताल लेकर गए थे. जहां अस्पताल के कर्मचारियों ने पैसे ना होने की वजह से इलाज करने से मना कर दिया, जिसकी वजह से नवजात की मां के पेट में ही मौत हो गई. घटना के बाद पिता अपने नवजात बच्चे की लाश झोले में लेकर डीएम ऑफिस पहुंच गया. बच्चे ने बताया कि उसकी पत्नी की हालत बेहद नाजुक है. वह बार-बार अपना बच्चा मांग रही है, लेकिन हम उससे झूठ बोल रहे हैं कि बच्चे को कांच में रखवा दिया है. उसे क्या जवाब दें. वहीं मामले को देखते हुए प्रशासन की तरफ से जांच के आदेश दिए गए हैं, साथ ही उस अस्पताल को भी सील कर दिया है


सांसद चंद्रशेखर आजाद ने काम करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए समान वेतन का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचा...
22/08/2025

सांसद चंद्रशेखर आजाद ने काम करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए समान वेतन का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को 8 घंटे काम करने पर 50,000 रुपए मिलते हैं। अगर यही काम ठेकेदार और आउटसोर्स से करवाया जाए, तो उन्हें 8000 रुपए मिलते हैं। वेतन में यह असमानता गलत है। समान काम, समान वेतन...मैं केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि वो कानून लाएं- समान काम, समान वेतन और समान सम्मान

समस्त देश एवं प्रदेश वासियों को 79वें भारतीय स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं!              #            ...
15/08/2025

समस्त देश एवं प्रदेश वासियों को 79वें भारतीय स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं!

#

चलो लखनऊ... चलो लखनऊ... चलो लखनऊ...भाईचारा बनाओ, अस्तित्व बचाओदिनांक: 01 जून 2025समय: सुबह 10:00 बजेस्थान: अटल बिहारी वा...
31/05/2025

चलो लखनऊ... चलो लखनऊ... चलो लखनऊ...

भाईचारा बनाओ, अस्तित्व बचाओ

दिनांक: 01 जून 2025
समय: सुबह 10:00 बजे
स्थान: अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर, KGMU के निकट, चौक, लखनऊ, उत्तर प्रदेश

आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के तत्वावधान में
प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन

मुख्य अतिथि:
एडवोकेट चन्द्रशेखर आज़ाद
(सांसद - लोकसभा, नागिना | संस्थापक - भीम आर्मी | राष्ट्रीय अध्यक्ष - आज़ाद समाज पार्टी)

आप सभी साथियों को इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में सादर आमंत्रित किया जाता है।
आइए, एकजुट होकर परिवर्तन की दिशा में कदम बढ़ाएँ।

चलो लखनऊ, इतिहास रचो

25 अप्रैल को फ़िल्म रिलीज़ होगी सभी साथी अपने परिवार के साथ फ़िल्म को देखें ज्योतिबा फुले फ़िल्म
25/04/2025

25 अप्रैल को फ़िल्म रिलीज़ होगी सभी साथी अपने परिवार के साथ फ़िल्म को देखें

ज्योतिबा फुले फ़िल्म

02/04/2025

थाना हसनगंज जनपद उन्नाव के एस एच ओ संदीप शुक्ल द्वारा जिस तरह से एक व्यक्ति विशेष समुदाय को टारगेट कर प्रताड़ित किया जा रहा है उसके खिलाफ बहुत जल्द लखनऊ विधानसभा पर बड़े पैमाने पर आंदोलन होगा कानून सभी के लिए एक है केवल व्यक्ति विशेष के लिए नही

BHIM ARMY Bhimarmychief Vinay Ratan Singh - BHIM ARMY Chandra Shekhar Aazad Abhishek Kumar Jatav बहुजन शायर Bharat Samachar TV Vinay Ratan Singh Dr-Kuldeep Bhargav Instagram Following Love YouTube Feacbook

भीम आर्मी भारत एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय Vinay Ratan Singh जी को जन्मदिन की ढेरों बधाई एवं मंगल कामनाएं।आपकी...
01/04/2025

भीम आर्मी भारत एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय Vinay Ratan Singh जी को जन्मदिन की ढेरों बधाई एवं मंगल कामनाएं।

आपकी निडरता, संगठनात्मक क्षमता और संघर्षशील नेतृत्व ने संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया है। आपकी प्रेरणा और साहस से देशभर के युवाओं को दिशा मिली है।

प्रकृति से प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ, खुशहाल और दीर्घायु रहें। आपके नेतृत्व में संगठन और बहुजन समाज निरंतर प्रगति करे।

संविधान निर्माता, भारत रत्न, परम पूज्य बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाने की अनुमति न दिए जाने की खबरों के स...
30/03/2025

संविधान निर्माता, भारत रत्न, परम पूज्य बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाने की अनुमति न दिए जाने की खबरों के संबंध में जी ने माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखा और अपेक्षा की कि इस मामले को गंभीरता से लेकर तत्काल ठोस कार्रवाई की जाए।

BHIM ARMY Vinay Ratan Singh - BHIM ARMY Bhimarmychief Bhimarmy Chief Reels Viral Post Azad Ashish Gautam Bhim Army Unnao Chandra Shekhar Aazad Abhishek Kumar Jatav बहुजन शायर Bharat Samachar TV Dr-Kuldeep Bhargav Feacbook ChandraShekhar Azad Jay Bhim YouTube Instagram Following Love

Address

Vill. Sairpur, Post Hasanganj, Jila Unnao
Unnao
LUCKNOW

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Azad Ashish Gautam Bhim Army Unnao posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Azad Ashish Gautam Bhim Army Unnao:

Share