Read News

Read News Read News

30/06/2023
30/06/2023

राजेन्द्र सिह चौहान
उत्तरकाशी उत्तराखण्ड

अपनी खास रंगत और लज्जत के साथ ही औषधीय गुणों के लिए विख्यात रवांई क्षेत्र के लाल धान की फसल अब जिले की गंगा घाटी में भी लहलहाएगी। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला की पहल पर कृषि विभाग ने गंगा घाटी के लगभग 200 हेक्टेयर क्षेत्रफल की खेती में इस साल लाल धान की पैदावार उगाने की तैयारी की है। जिलाधिकारी ने आज उतरौं गॉंव में ग्रामीणों के साथ लाल धान की पौध की रोपाई कर इस अभियान की शुरूआत की।
दुनिया के कुछ चुनिंदा हिस्सों में उगने वाले लाल धान की देश और दुनियां में काफी मॉंग है। लाल चावल में आम चावल की तुलना में कई गुना अधिक पोषक तत्व पाए जाते हैं और लो ग्लाईसीमिक इंडेक्स के गुण से युक्त यह धान मधुमेह तथा उच्च रक्तचा के रोगियों के लिए उपयुक्त माना जाना है। चेहरे की रंगत को कायम रखने में भी लाल चावल सहायक माना जाता है। इसके साथ ही इसमें कैंसररोधी गुण भी पाए जाते हैं। इन्हीं औषधीय गुणों के कारण लाल धान की मॉंग और कीमत आम धान की तुलना में काफी अधिक है।
उत्तरकाशी जिले के रवांई क्षेत्र यमुना व टौंस नदी के मध्यवर्ती इलाकों में लाल धान की खेती बड़े पैमाने पर की जाती रही है और रवाईं के लाल धान ने अपनी अलग पहचान बनाई है। पुरोला के रामा सिंराईं के मीलों तक पसरे ढलानों से लेकर कमल सिराई तक का सरसब्ज इलाका लाल धान की राजधानी कहा जा सकता है। हाल के वर्षों में लालधान की मॉग बाहरी क्षेत्रों के अलावा स्थानीय स्तर पर भी काफी बढ़ी है लेकिन इसका उत्पादन सीमित क्षेत्र में होने के कारण बाजार की मॉंग पूरी नहीं हो पा रही है। लाल चावल का बाजार मूल्य आम तौर पर प्रतिकिलो 120 रू. या उससे अधिक देखा गया है।
जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला की पहल पर कृषि विभाग ने लाल धान के रकवे को रवांई क्षेत्र से बाहर तक विस्तार देकर जिले की गंगा घाटी के चिन्यालीसौड़, डुंडा और भटवाड़ी ब्लॉक के 30 से अधिक गांवों में लगभग 200 हेक्टेयर क्षेत्रफल में इसे उगाने की योजना बनाई है। इस मुहिम के तहत पुरोला क्षेत्र से 60 कुंतल बीज लाकर धान की नर्सरी तैयार की गई और अब इसकी पौध खेतों में रोपे जाने के लिए तैयार है। इस पहल को जमीन पर उतारने के लिए खुद जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने आज भटवाड़ी ब्लॉक के उतरौं गॉंव जाकर खेत में पावर बीडर से जुताई कर धान की रोपाई की शुरूआत करवाई। जिलाधिकारी के साथ ही मुख्य कृषि अधिकारी जे.पी. तिवारी भी धान की रोपाई में शामिल रहे। मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि पहले चरण में गंगा घाटी के लगभग 600 किसानों को लाल धान उगाने की मुहिम में शामिल किया गया है। इस प्रयास को अगले दौर में और अधिक विस्तार दिया जाएगा।
लाल धान की रोपाई में जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर ग्रामीण काफी उत्साहित और अभिभूत नजर आए। इस मौके पर हलवे का वितरण करने के साथ ही ग्रामीण महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाकर रोपाई के इस पर्व का जश्न मनाया और लोक देवताओं से लाल धान की खेती की सफलता की कामना की। ग्रामीणों ने प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि लालधान की खेती की यह प्रयोग उनकी जिन्दगी में बदलाव का नया दौर ला सकता है।

https://youtu.be/2GlB8kBwhm8
17/05/2023

https://youtu.be/2GlB8kBwhm8

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने यमुनोत्री धाम पहुंचकर मां यमुना जी की पूजा अर्चना कर देश व प्रदेशवासियों की सुख समृद....

17/05/2023

राजेन्द्र सिह चौहान
उत्तरकाशी उत्तराखण्ड

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने यमुनोत्री धाम पहुंचकर मां यमुना जी की पूजा अर्चना कर देश व प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की ।
प्रदेश की काबीना मंत्री रेखा आर्या यमुनोत्री धाम पहुंची। मंत्री रेखा आर्या ने जानकीचट्टी से यमुनोत्री धाम के लिए पैदल यात्रा की। इस दौरान उन्होंने रास्ते में श्रद्धालुओं के साथ वार्ता भी की और उनका हालचाल जाना। साथ ही कैबिनेट मंत्री ने श्रद्धालुओं से चारधाम यात्रा में उनके अनुभवों को भी सुना। इस दौरान यात्रियों ने चारधाम यात्रा में सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओ पर संतोष व्यक्त किया।करीब 5 किलामीटर की पैदल यात्रा के दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कई श्रद्धालुओं को फलाहार देकर भी मदद की।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने मां यमुना जी की विधिवत पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। साथ ही उन्होंने माँ यमुना से देश एवं प्रदेश वासियो की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश -विदेश में देवभूमि के नाम से प्रसिद्ध है। जहां इस वक्त चारधाम यात्रा चल रही है,ऐसे में सरकार ने श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसकी समुचित व्यवस्था की है।
वाईट
रेखा आर्य
कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार

16/05/2023

राजेन्द्र सिह चौहान
उत्तरकाशी उत्तराखण्ड

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत सुदूरवर्ती तहसील धौंतरी में आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर एवं तहसील दिवस का गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान एवं डीएम अभिषेक रुहेला ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। मंगलवार को धौंतरी राजकीय इंटर कालेज प्रांगण में आयोजित शिविर में 35 शिकायतें एवं समस्याएं दर्ज हुई जिसमें अधिकांश समस्याओं एवं शिकायतों का निस्तारण जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन शिकायतों एवं समस्याओं का निस्तारण शिविर/तहसील दिवस में नही हुआ है। उनका निस्तारण एक पक्ष में करने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक एवं डीएम ने विभागों द्वारा लगाएं गए स्टालों का भी अवलोकन किया।

तहसील दिवस में जयंतीलाल द्वारा शिकायत की गई है उडरी मोटर मार्ग निर्माण से आवासीय भवन में दरार आयी है। साथ ही मलबा एवं पानी से फलदार पेड़ क्षतिग्रस्त हुए वर्तमान तक मुआवजा नही दिया गया। उन्होंने पीएमजीएसवाई विभाग से आवजा दिलाये जाने व नाली निर्माण की मांग की गई है। भरतलाल निवासी धनेटी द्वारा अटल आवास योजना की मांग की गई है। पूरण सिंह द्वारा 11केवी लाइन शिफ्ट कराने की मांग की गई। उडरी विद्यालय का मार्ग क्षतिग्रस्त की शिकायत की गई जिसे ठीक कराने की मांग की गई। जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को मनरेगा से प्रस्ताव देने के निर्देश दिए। सिरी हुल्याण तोक में पानी की समस्या का समाधान करने एवं सोनगढ़ विद्यालय में शिक्षक की कमी को दूर करने की मांग की गई। भड़कोट में सिंचाई नहर की मरम्मत कार्य किए जाने की मांग की गई। अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई द्वारा एक सप्ताह के भीतर सिंचाई नहर को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया। हुल्याण श्रीकाल खाल सड़क मार्ग किमी चार के पास सिंचाई गुल निर्माण की मांग की गई। ईई पीडब्ल्यूडी द्वारा बताया गया कि प्राकलन स्वीकृति हेतु शासन को भेजा गया है। राजेन्द्र सिंह पंवार ने कमद में सड़क मार्ग पर पड़ी मिट्टी की ढेर की हटाने की मांग की गई। ग्राम पंचायत भैंत में वाटर रिचार्ज के लिए चाल खाल एवं पैदल मार्ग बनाएं जाने की मांग की गई। चौंदियाट गांव से दिखोली तक मेरा गांव मेरी सड़क मार्ग बनाने की मांग की गई। हुल्याण - न्यूसारी सड़क मार्ग कटिंग से जगह-जगह भूस्खलन हुआ है। जिससे खेत मे मलबा आ रहा है। सुरक्षा दीवाल लगाने की मांग की गई। राजूदास ने धौंतरी में आई.टी.आई खुलवाने की मांग की गई।

विधायक ने कहा सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत आज धौंतरी में जनता की समस्याओं को सुना गया। अधिकांश समस्याओं का निराकरण स्थानीय स्तर पर ही किया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता ने हम सबको बड़ी जिम्मेदारी दी है,हम सबको पूरी ईमानदारी व अपने कर्तव्य के साथ जनता की समस्याओं का समाधान करना है। हम सबका ध्येय और उद्देश्य जनता की समस्याओं के निराकरण करने का होना चाहिए। धरातल में काम करने वाले अधिकारियों की ज्यादा जिम्मेदारी है। वे गांव में जाकर ग्रामीणों की छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर ही करें। ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान उनके द्वार पर ही हो सके।

बहुउद्देश्यीय शिविर में विभागों द्वारा विभागीय स्टॉल स्थापित कर सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को प्रदान की गई। जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा 33 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही निःशुल्क दवाई वितरण की गई। उद्यान विभाग द्वारा 34 बागवानों को नकदी फसलों के बीज,दवाई आदि वितरण कर लाभान्वित किया। कृषि विभाग द्वारा बीज दवाई आदि देकर 9 किसानों को लाभान्वित किया। पशुपालन विभाग द्वारा 26 पशुपालकों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया। पंचायती राज विभाग द्वारा 4 परिवार रजिस्टर की नकल जारी की। राजस्व विभाग द्वारा 1 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए। समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न पेंशन से सम्बंधित 13 फार्म वितरण किए। उद्योग विभाग ने 30 लागो को स्वरोजगार अपनाने की जानकारी दी एवं आवेदन वितरण किए। मत्स्य विभाग को मत्स्य पालन को लेकर 6 आवेदन प्राप्त हए और 40 लोगो को जानकारी दी गई। आपदा विभाग ने 35 लोगो को भूकम्प रोधी आवास बनाने एवं खोज बचाव को लेकर प्रयोग में लाने वाले उपकरणों की जानकारी दी। डेयरी विकास विभाग ने स्वरोजगार अपनाने को लेकर 20 लोगो को जानकारी दी।साथ ही अन्य विभागों द्वारा अपने अपने विभागों के स्टॉल स्थपित कर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।

वाईट
अभिषेक रूहेला
जिलाधिकारी उत्तरकाशी

वाईट
सुरेश चौहान
विधायक गंगोत्री विधानसभा

16/05/2023

राजेन्द्र सिह चौहान
जनपद मुख्यालय एवं जोशियाडा क्षेत्र को जोड़ने वाले झूलापूल बदहाली के हाल में है इस पुल पर प्रतिदिन हजारों की संख्या लोग गुजरते हैं पर आप देख सकते हैं कि इस पुल की सपोर्टिंग वायर के ऊपर मलवा पर रखा है जिसके कारण जंग लगने से इसको टूटने का खतरा उत्पन्न हो सकता वहीं सम्बन्धित विभाग का कहना है कि मलवा डालने वालों को ऩोटिस भेजें जा रहे हैं अब देखना ये होगा कि जनपद मुख्यालय के नजदीक इस पुल की सपोर्ट वायर को कब ठीक किया जाता है

16/05/2023

राजेन्द्र सिह चौहान
उत्तरकाशी उत्तराखण्ड

*112 मे फर्जी सूचना देने वाला आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

कल 15.05.2023 को एक व्यक्ति द्वारा यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पालीगाड़ के आस-पास सड़क दुर्घटना के सम्बन्ध मे 112 पर झूठी सूचना दी गई थी, सूचना पर एस0डी0एम0 बडकोट, सी0ओ0 बडकोट, प्रभारी निरीक्षक बडकोट, तहसीलदार बडकोट, पुलिस, एसडीआरएफ, फायर व स्वास्थ्य विभाग बडकोट की टीमें तुरन्त घटनास्थल पर पहुंची, टीमों द्वारा आस-पास काफी तलाश की गई किन्तु कोई सड़क दुर्घटना होना नहीं पाया गया। कॉलर के नम्बर से सम्पर्क करने पर नम्बर स्वीच ऑफ जा रहा था, मामले का संज्ञान लेते हुये *एस0पी0 उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी द्वारा सी0ओ0 बडकोट एवं प्रभारी निरीक्षक बडकोट को फर्जी सूचना देने वाले की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये,* जिसके क्रम में *प्रभारी निरीक्षक बडकोट, गजेन्द्र दत्त बहुगुणा द्वारा झूठी सूचना देने वाले के विरुद्ध थाना बडकोट पर 182 भादवि व 54 DM Act में FIR दर्ज कर जानकारी खंगालते हुये आरोपी युवक को कल देर सांय को जानकीचट्टी पार्किंग से गिरफ्तार कर लिया गया है। फर्जी सूचना देने वाले युवक की पहचान प्रवीण कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी हाट सफीदो जिन्द, हरियाणा उम्र-33 वर्ष के रुप में हुई।* युवक बस चलाने का कार्य करता है। मामले मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।
वाईट
अर्पण यदुवंशी
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी

16/05/2023

राजेन्द्र सिह चौहान
उत्तरकाशी उत्तराखण्ड

*112 मे फर्जी सूचना देने वाला आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

कल 15.05.2023 को एक व्यक्ति द्वारा यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पालीगाड़ के आस-पास सड़क दुर्घटना के सम्बन्ध मे 112 पर झूठी सूचना दी गई थी, सूचना पर एस0डी0एम0 बडकोट, सी0ओ0 बडकोट, प्रभारी निरीक्षक बडकोट, तहसीलदार बडकोट, पुलिस, एसडीआरएफ, फायर व स्वास्थ्य विभाग बडकोट की टीमें तुरन्त घटनास्थल पर पहुंची, टीमों द्वारा आस-पास काफी तलाश की गई किन्तु कोई सड़क दुर्घटना होना नहीं पाया गया। कॉलर के नम्बर से सम्पर्क करने पर नम्बर स्वीच ऑफ जा रहा था, मामले का संज्ञान लेते हुये *एस0पी0 उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी द्वारा सी0ओ0 बडकोट एवं प्रभारी निरीक्षक बडकोट को फर्जी सूचना देने वाले की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये,* जिसके क्रम में *प्रभारी निरीक्षक बडकोट, गजेन्द्र दत्त बहुगुणा द्वारा झूठी सूचना देने वाले के विरुद्ध थाना बडकोट पर 182 भादवि व 54 DM Act में FIR दर्ज कर जानकारी खंगालते हुये आरोपी युवक को कल देर सांय को जानकीचट्टी पार्किंग से गिरफ्तार कर लिया गया है। फर्जी सूचना देने वाले युवक की पहचान प्रवीण कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी हाट सफीदो जिन्द, हरियाणा उम्र-33 वर्ष के रुप में हुई।* युवक बस चलाने का कार्य करता है। मामले मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।

वाईट
अर्पण यदुवंशी
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी

16/05/2023

राजेन्द्र सिह चौहान
उत्तरकाशी उत्तराखण्ड

*112 मे फर्जी सूचना देने वाला आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

कल 15.05.2023 को एक व्यक्ति द्वारा यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पालीगाड़ के आस-पास सड़क दुर्घटना के सम्बन्ध मे 112 पर झूठी सूचना दी गई थी, सूचना पर एस0डी0एम0 बडकोट, सी0ओ0 बडकोट, प्रभारी निरीक्षक बडकोट, तहसीलदार बडकोट, पुलिस, एसडीआरएफ, फायर व स्वास्थ्य विभाग बडकोट की टीमें तुरन्त घटनास्थल पर पहुंची, टीमों द्वारा आस-पास काफी तलाश की गई किन्तु कोई सड़क दुर्घटना होना नहीं पाया गया। कॉलर के नम्बर से सम्पर्क करने पर नम्बर स्वीच ऑफ जा रहा था, मामले का संज्ञान लेते हुये *एस0पी0 उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी द्वारा सी0ओ0 बडकोट एवं प्रभारी निरीक्षक बडकोट को फर्जी सूचना देने वाले की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये,* जिसके क्रम में *प्रभारी निरीक्षक बडकोट, गजेन्द्र दत्त बहुगुणा द्वारा झूठी सूचना देने वाले के विरुद्ध थाना बडकोट पर 182 भादवि व 54 DM Act में FIR दर्ज कर जानकारी खंगालते हुये आरोपी युवक को कल देर सांय को जानकीचट्टी पार्किंग से गिरफ्तार कर लिया गया है। फर्जी सूचना देने वाले युवक की पहचान प्रवीण कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी हाट सफीदो जिन्द, हरियाणा उम्र-33 वर्ष के रुप में हुई।* युवक बस चलाने का कार्य करता है। मामले मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।

वाईट
अर्पण यदुवंशी
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी

राजेन्द्र सिह चौहान          उत्तरकाशी उत्तराखण्ड        केबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को सक्रीयता के साथ योजनाओं को धरात...
15/05/2023

राजेन्द्र सिह चौहान
उत्तरकाशी उत्तराखण्ड

केबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को सक्रीयता के साथ योजनाओं को धरातल पर उतारने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मत्स्य और पशुपालन के अलावा दुग्ध उत्पादन के माध्यम से नए लोगो को बृहद स्तर पर स्वरोजगार से जोड़ा जाए। सोमवार को जनपद दौरे पर पहुंचे प्रदेश के मत्स्य,दुग्ध विकास एवं पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आईटीबीपी मातली सभागार में पशुपालन,दुग्ध विकास एवं मत्स्य पालन विभाग की समीक्षा की।

केबिनेट मंत्री ने कहा कि पशुपालन,मत्स्य औऱ डेयरी विभाग का ग्रामीण अर्थव्यवस्था को ठीक करने में अहम किरदार है। इसलिए योजनाओं को व्यापक रूप से धरातल पर उतारा जाय। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाय। ताकि युद्ध स्तर पर कार्य किए जाने एवं अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जा सके।
कैबिनेट मंत्री ने पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए वेक्सिनेशन की अपेक्षित प्रगति नही होने पर गम्भीरता से कार्य कार्य करने के निर्देश पशुपालन विभाग को दिए। कहा कि पशुओं में लम्पि बीमारी तेजी के साथ फैलती है। इसलिए पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए वेक्सिनेशन के कार्यों में तेजी लायी जाय। साथ ही गांव में छोटी छोटी गोष्ठियां आयोजित कर पशुपालकों को जागरूक किया जाय। स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए कुकुट वैली के माध्यम से भी लोगो को स्वरोजगार से जोड़ा जाए।

मत्स्य पालन की समीक्षा करते हुए उन्होंने मछली उत्पादन पर जोर दिया। तथा अधिक से अधिक लोगो को मत्स्य पालन से आच्छादित करने के निर्देश दिए। ट्राउट मछली के विपणन के लिए स्थानीय स्तर पर ही बाजार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ताकि मछली उत्पादकों को अच्छी आमदनी हो सके। अमृत सरोवर में मछली उत्पादन को लेकर सम्बंधित ग्राम प्रधान एवं महिला स्वयं सहायता समूह को जिम्मेदारी देने के निर्देश दिए।
दुग्ध विकास की समीक्षा करते हुए केबिनेट मंत्री ने कहा कि जनपद में दुग्ध उत्पादन बढ़ाया जाए। तथा पशुपालकों को सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं यथा गंगा गाय योजना सहित अनुदान के बारे में स्पष्ट जानकारी दी जाय।

बैठक में डीएम अभिषेक रुहेला, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान,यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल,जिलाध्यक्ष बीजेपी सतेंद्र सिंह राणा,अध्यक्ष कॉपरेटिव बैंक विक्रम सिंह रावत,ब्लाक प्रमुख डुंडा शैलेन्द्र कोहली,सीवीओ डा.भरत दत्त ढौंडियाल,सहायक निदेश मत्स्य उपेन्द्र प्रताप सिंह,सहायक निदेश डेयरी पीयूष आर्य, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

राजेन्द्र सिह चौहान उत्तरकाशी उत्तराखण्ड         शनिवार को चिन्यालीसौड़ प्रखंड के ग्राम पंचायत बड़ीमणि में घास काटने गई ए...
14/05/2023

राजेन्द्र सिह चौहान
उत्तरकाशी उत्तराखण्ड

शनिवार को चिन्यालीसौड़ प्रखंड के ग्राम पंचायत बड़ीमणि में घास काटने गई एक महिला को बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना जिला आपदा परिचालन केंद्र उत्तरकाशी को दी।
करीब देर सांय 7 बजे घटना का पता चलते ही जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने राजस्व विभाग एवं वन विभाग की टीम को मौके पर रवाना करने के निर्देश दिए। जनपद मुख्यालय से बड़ी मणि गांव की दूरी लगभग 70 किमी है। जबकि वहां से घटना स्थल करीब 2 किमी पैदल मार्ग है। राजस्व व वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी है और शव का पंचनामा भरकर बॉडी को रिकवर कर नीचे लाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने वन विभाग को प्रभावित परिवार को तत्काल मुआवजा राशि देने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय सुनीता देवी बड़ी मणि गांव के ऊपर लगभग दो किलोमीटर दूर घास काट रही थी तभी अचानक गुलदार ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

13/05/2023

राजेन्द्र सिह चौहान
उत्तरकाशी उत्तराखण्ड

रविवार को चिन्यालीसौड़ प्रखंड के ग्राम पंचायत बड़ीमणि में घास काटने गई एक महिला को बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना जिला आपदा परिचालन केंद्र उत्तरकाशी को दी।
करीब देर सांय 7 बजे घटना का पता चलते ही जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने राजस्व विभाग एवं वन विभाग की टीम को मौके पर रवाना करने के निर्देश दिए। जनपद मुख्यालय से बड़ी मणि गांव की दूरी लगभग 70 किमी है। जबकि वहां से घटना स्थल करीब 2 किमी पैदल मार्ग है। राजस्व व वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी है और शव का पंचनामा भरकर बॉडी को रिकवर कर नीचे लाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने वन विभाग को प्रभावित परिवार को तत्काल मुआवजा राशि देने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय सुनीता देवी बड़ी मणि गांव के ऊपर लगभग दो किलोमीटर दूर घास काट रही थी तभी अचानक गुलदार ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

13/05/2023

राजस्व उप निरीक्षक बडीमणी द्वारा प्राप्त सूचना अनुसार ग्राम बडीमणी की सुनीता देवी पत्नी सुन्दर लाल घास काटने हेतु जंगल में गयी थी घास काटते समय उक्त महिला पर अचानक गुलदार द्वारा हमला किया गया है राजस्व टीम तथा वन विभाग की टीम घटना स्थल हेतु रवाना हुयी है।

13/05/2023

राजेन्द्र सिह चौहान
उत्तरकाशी उत्तराखण्ड

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के सदस्य डॉ.आरजी आनंद अपने तय कार्यक्रमानुसार आज जिला मुख्यालय उत्तरकाशी पहुंचे। तदोपरांत उन्होंने थाना कोतवाली का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।
उन्होंने बाल मित्र पुलिस थाना का निरीक्षण करते हुए बाल सुरक्षा के लिए की गई व्यवस्थाएं को देखा। तथा कुशल प्रबंधन को लेकर पुलिस प्रशासन की प्रशंसा करते हुए सन्तुष्टि जाहिर की। इस दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क पंजिका,बाल मित्र,गौरा शक्ति एप औऱ पोस्को एक्ट पंजिका का अवलोकन किया। तथा सीओ पुलिस से महिला एवं बाल सुरक्षा के लिए किए गए कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने थाना पर लगे सीसीटीवी कैमरे एवं रिकार्ड रूम का भी अवलोकन किया। सीसीटीवी कैमरे चालू हालात में पाए गए। उन्होंने कहा कि बाल अधिकारों के बारे में जनजागरूकता फैलाने की आवश्यकता है। ताकि बाल विवहा,बाल मजदूरी व अन्य उत्पीड़न के मामलों में प्रभावी रोकथाम लगाई जा सके। उसके उपरांत वे मीडिया से भी मुखातिब हुए। तथा बाल संरक्षण आयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

निरीक्षण के दौरान सीओ पुलिस अनुज कुमार,थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Address

Purola
Uttarkashi
249185

Telephone

+919756197723

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Read News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Read News:

Share