Uptiss Vardhan

Uptiss Vardhan Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Uptiss Vardhan, Digital creator, Uttarkashi.

कर्तव्य फाउंडेशन और सिद्धि फाउंडेशन के द्वारा Ministry of Earth Sciences Government of India  के  साथ पर्यावरण मित्र  का...
24/03/2024

कर्तव्य फाउंडेशन और सिद्धि फाउंडेशन के द्वारा Ministry of Earth Sciences Government of India के साथ पर्यावरण मित्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम एवम्ं आपदा से संबंधित जानकारी हेतु स्कूलों में वर्कशॉप का आयोजन किया गया इसी के अंतर्गत राजकीय हाईस्कूल फिताडी मोरी , उत्तरकाशी में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्राकृतिक आपदा, भूकंप, बिजली चमकना, बरसात का पूर्वानुमान एवम कृषि सम्बंधित जानकारी दी गयी।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा निर्मित एप्प मौसम, भूकंप , मेघदूत, दामिनी को किस तरह डाउनलोड किया जाए और कैसे हम इन apps के प्रयोग से अपना दैनिक जीवन सरल कर पाएंगे इसकी संपूर्ण जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई । साथ ही कृषि , पर्यावरण, रोजगार संबंधी जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई .
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कर्नल अजय कोठियाल , प्रधान प्रतिनिधि हरदयाल सिंह , प्रधानाचार्य विनय कुमार , प्राथमिक विद्यालय प्रधानाचार्य रामचंद्र सिंह , अध्यापक नरेश बिजलवान, प्रबंधन समिति अध्यक्ष बृहस्पति लाल , गांव के सायांण फुगुराम एवम टीम कर्तव्य उपस्थित रही ।





30/01/2024

प्रत्येक व्यक्ति अलग होता है,
हर किसी की क्षमता और कमजोरियां अलग-अलग होती है,
इसलिए न तो किसी और से अपनी तुलना करें,
और न ही किसी और के जैसा बनने की कोशिश करें

समस्त जनपद वासियों को माघ मेला 2024,मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं।
15/01/2024

समस्त जनपद वासियों को माघ मेला 2024,मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं।

"तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहस पुरस्कार-2022" से सम्मानित पर्वतारोही स्व. सविता कंसवाल जी के पिताजी श्री राधेश्याम कंसवा...
13/01/2024

"तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहस पुरस्कार-2022" से सम्मानित पर्वतारोही स्व. सविता कंसवाल जी के पिताजी श्री राधेश्याम कंसवाल जी तथा उनके परिवार के साथ कर्तव्य साथियों द्वारा भेंट की।
उत्तराखण्ड समर्पण की भूमि है और इस धरा ने सदैव हमें प्रेरणा देने वाले व्यक्तित्व दिए हैं।यह पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि पहाड की बेटी को साहस, दृढ़ संकल्प के लिए राष्ट्रीय गौरव स्वरूप राष्ट्रीय साहस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आपका योगदानआ युवाओं के लिए सदैव प्रेरणापुंज के रूप में रहेंगी।

समस्त जनपद वासियों को नव वर्ष 2024 एवं माघ मेला (बाडाहाट कु थौलू) की हार्दिक शुभकामनाएं।  #आर्यनछात्रसंगठनउत्तरकाशी  #आर...
31/12/2023

समस्त जनपद वासियों को नव वर्ष 2024 एवं माघ मेला (बाडाहाट कु थौलू) की हार्दिक शुभकामनाएं।
#आर्यनछात्रसंगठनउत्तरकाशी
#आर्यनछात्रसंगठनउत्तराखंड

24/12/2023

आज देहरादून परेड ग्राउंड में भू कानून व मूल निवास 1950 की मांग को लेकर पूरे उत्तराखंड की जनता विभिन्न संगठनों द्वारा ऐतिहासिक रैली का आयोजन किया गया है जिसका पूरा आर्यन छात्र संगठन उत्तराखंड समर्थन करता है
व ये मांग करते है की मूल निवास प्रमाण पत्र के मानको में बदलाव हो व राज्य में सख़्त भू-क़ानून लागू हो।
जय उत्तराखंड।
#उत्तराखांड_मूल_निवास_1950
#मूल_निवास_स्वाभिमान_महारैली
#उत्तराखंड_मांगे_भू_कानून
#उत्तराखांड_मूल_निवास_1950

समस्त जनपद वासियों को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। 💐🌷🌺
26/11/2023

समस्त जनपद वासियों को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
💐🌷🌺

सिखों के नौवें गुरु "गुरु तेग बहादुर जी" के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।🙏धर्म और मानवता की रक्षा के लिए उनके बलि...
24/11/2023

सिखों के नौवें गुरु "गुरु तेग बहादुर जी" के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।🙏
धर्म और मानवता की रक्षा के लिए उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।उनका पूरा जीवन अधर्म और अन्याय के खिलाफ संघर्ष का प्रतीक रहा है जो हमेशा हम सभी को प्रेरणा देता रहेगा।

जिला संयोजक आर्यन छात्र संगठन, निजी सचिव जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी बड़े भाई मंजीत नेगी जी को जन्मोत्सव की हार्दिक शु...
23/11/2023

जिला संयोजक आर्यन छात्र संगठन, निजी सचिव जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी बड़े भाई मंजीत नेगी जी को जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।

23/11/2023

समस्त जनपद वासियों को ईगास बाग्वाल की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ।

प्रथम सेमेस्टर NEP की परिक्षा प्रणाली में सुधार हेतु:बीते 1 माह से महाविद्यालय में शैक्षणिक कार्य बाधित रहा, परंतु छात्र...
19/11/2023

प्रथम सेमेस्टर NEP की परिक्षा प्रणाली में सुधार हेतु:
बीते 1 माह से महाविद्यालय में शैक्षणिक कार्य बाधित रहा, परंतु छात्र छात्राओं की लगातार शिकायतों के चलते आर्यन छात्र संगठन उत्तरकाशी के अथक प्रयासों के कारण दिनांक 20/11/2023 से होने वाली NEP प्रथम सेमेस्टर की एक्सटर्नल परिक्षा की तिथि विस्तारित कर दी गई है। अब यह परिक्षा दिनांक 28/11/2023 से होंगी।

छात्र हितों में सदैव तत्पर
आर्यन छात्र संगठन उत्तरकाशी
जय आर्यन जय मुलायम।

Address

Uttarkashi
249193

Telephone

+917618246281

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uptiss Vardhan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Uptiss Vardhan:

Share