27/04/2025
भगवान श्री कृष्ण त्रिलोकीनाथ श्री चिन्याली नागराजा जी का धाम 30 अप्रैल 2025 (अक्षय तृतीया) के शुभ अवसर पर सभी भक्तों के लिए खुलने जा रहा है। जिसके लिए प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 28 अप्रैल,2025-30,अप्रैल (अक्षय तृतीय) 2025 तक आचार्य श्री गंगाधर पाठक जी के द्वारा किया जाएगा । जिसके बाद 1 मई - 7 मई 2025 तक श्रीमद्भागवत गीता का साप्ताहिक कार्यक्रम है जिसमें व्यास गद्दी पर विराजमान होंगे बाल ब्रह्मचारी पूज्य श्री श्रंवानंद सरस्वती जी। इस दिव्या एवं दैविक कार्यक्रम में आप सभी लोग सादर आमंत्रित हैं आप लोग अवश्य आए और भगवान श्री चिन्याली नागराज ज़ी का कृपापात्र बने।
आप सभी की प्रतीक्षा में संपूर्ण बिष्ट पट्टी व नगरपालिका चिन्यालीसौड, उत्तरकाशी✨🙏🙏🚩🚩