I LOVE CHINYALI SAUR

I LOVE CHINYALI SAUR PIPAL MANDI CHINYALI SAUR UTTARKASHI UTTRAKHAND DDUN INDIA NORTH INDIA.NH94CHINYALI SAUR/108DHRASU D

06/05/2025

चिन्यालीसौड़ नगर पालिका परिषद में मानसून सत्र से पहले नालियों की सफाई और निकास का कार्य समय पर न होने से सड़कों पर जलभराव की समस्या गंभीर हो गई है। पहले अपनी कुशल सफाई व्यवस्था के लिए प्रसिद्ध सफाई निरीक्षक के स्थानांतरण के बाद नालियों की सफाई प्रभावित हुई, जिससे सफाई व्यवस्था चरमरा गई। चारधाम यात्रा मार्ग का महत्वपूर्ण प्रवेश द्वार होने के बावजूद, नगर पालिका की लापरवाही से यात्री और स्थानीय लोग परेशान हैं। मानसून में स्थिति और बिगड़ने से बचाने के लिए तत्काल नालियों की सफाई और बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करना अनिवार्य है।

fans Nagar Palika Parishad Chinyalisaur Narendra Negi

*शहरी विकास विभाग में क्लर्कों को ईओ बनाने का खेल, बॉबी पंवार ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना – हाईकोर्ट में याचिका, आंदोल...
30/04/2025

*शहरी विकास विभाग में क्लर्कों को ईओ बनाने का खेल, बॉबी पंवार ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना – हाईकोर्ट में याचिका, आंदोलन की चेतावनी*
https://uttrakhanddristi.in/bobby-panwar-targeted-chief-minister-to-make-clerks-eo-in-urban-development-department-warning-of-petition-movement-in-high-court/
👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆
*पूरी खबर पढ़ने के लिए ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करें।*

*उत्तराखंड दृष्टि*
प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म

Editor- Thakur Surendra Pal Singh
Uttrakhand drishti [email protected]
#7376757899

*अपने आसपास के क्षेत्र के साथ देश दुनिया की खबरों से रूबरू होने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े*
https://chat.whatsapp.com/KjH1PCS83o8LX3fUaK2Shc

देहरादून, 30 अप्रैल 2025 उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने शहरी विकास विभाग में जारी कथित भ्रष्टाच.....

अब आपके शहर नगर पालिका चिन्यालीसौड़ में डॉ लाल पैथ लैब्स के द्वारा विशाल स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है कृपया अध...
15/04/2025

अब आपके शहर नगर पालिका चिन्यालीसौड़ में डॉ लाल पैथ लैब्स के द्वारा विशाल स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है कृपया अधिक से अधिक संख्या में अपना स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए डॉ लाल पैथ लैब्स कलेक्शन सेंटर सकलानी गली पीपल मंडी में पहुंचे।

सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरन्ये त्रयम्बिके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।(नारायणी तुम सब प्रकार का मंगल प्रदान...
30/03/2025

सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरन्ये त्रयम्बिके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।

(नारायणी तुम सब प्रकार का मंगल प्रदान करने वाली मंगलमयी हो, कल्याणदायिनी शिवा हो, सब पुरुषार्थो को सिद्ध करनेवाली, शरणागतवत्सला, तीन नेत्रों वाली एवं गौरी हो। हे माँ दुर्गा आपके श्री चरणों में नमस्कार है।)

मां शैलपुत्री आपको सुख समृद्धि वैभव ख्याति प्रदान करें।

जय माता दी। प्रथम नवरात्रि की शुभकामनाएं !!

22/02/2025

विपक्ष के पास 20 विधायक होने के बाबजूद विपक्ष की मौत हो चुकी है। जनता सब देख रही है। कैबिनेट मंत्री गाली दे रहा है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत जी अध्यक्ष करण मेहरा जी समेत 20 विधायक विपक्ष की भूमिका से गायब हैं। बस एक विधायक बोल रहा है। बाकी तमाशा देख रहे हैं।20 विधायक कम नहीं होते लेकिन किसी की हिम्मत नहीं है कि वह उससे पूछ सकें कि पहाड़ के लोगों को गाली देने के पीछे मंशा क्या थी। विपक्ष मिलीभगत कर रहा है ईमानदारी से अपना काम नहीं करता है। इसलिए वह बार बार चुनाव हारता है।

22/02/2025

क्या चल रहा है हमारे प्रदेश में
#

22/02/2025

नगर पालिका चिन्यालीसौड़ के हास्य कलाकार भाई हंसरू लाल जी हास्य व्यंग

11/02/2025

उत्तराखंड में कल सार्वजनिक अवकाश घोषित, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, चलेगा स्वच्छता अभियान -

गुरु रविदास जयंती यानि 12 फरवरी को उत्तराखंड में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. हालांकि, गुरु रविदास जयंती पर सचिवालय और कोषागार को छोड़ते हुए राज्य सरकार के सभी कार्यालयों, संस्थानों और शैक्षिक संस्थानों में अवकाश रहेगा. साथ ही गुरु रविदास जयंती के अवसर पर प्रदेश भर में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसको लेकर सीएम ने निर्देश जारी किए हैं.

मुख्यमंत्री धामी ने गुरु रविदास जयंती के कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली और सार्थक बनाए जाने के लिए ये निर्देश दिए हैं. गुरु रविदास जयंती के अवसर पर राज्य में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और गुरु रविदास की स्थापित मूर्तियों एवं पार्कों में विशेष साज-सज्जा की कार्रवाई भी की जाएगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संत रविदास जयंती पर कहा कि संत रविदास की गणना महान संतों में की जाती है.

11/02/2025

घन्ना भाई अब हमारे बीच नहीं रहे, यह हंसमुख चेहरा सदैव याद रहेगा, राज्य ने एक सच्चा कलाकार खो दिया,नमन श्रद्धांजली
हम उत्तराखंडी हैं इस पर हमसभी को गर्व है,घन्ना भाई एक मात्र जमाने के पुराने हास्य कलाकार थे जो हमेशा संस्कृति से जुड़े रहे इनके नाट्यों में पहाड़ी पन खूब झलकता था,पहाड़ी स्टाईल में हंसना बोलना इनकी पहचान थी एक अजीब सा अपनत्व दिखता था घन्ना भाई में जहां कहीं भी मिलते थे हंस कर बोलना इनकी पहचान थी,
एक सवाल जो करना बनता है,हमने कभी भी अपने कलाकारों को जमीन से जुड़े संघर्ष के नेताओं को या यूं कहें समाज के लिऐ लडने वालों को कभी जनप्रतिनिधि के रूप में कम ही स्वीकारा, भाई चुनाव लगे बैनर भी राष्ट्रीय था मगर पौड़ी की जनता ने नकार दिया, दोबारा अभाव में हिम्मत नहीं जुटा पाए घन्ना भाई, इसी तरह वीरचंद्र सिंह गढ़वाली जी का भी हाल रहा, धर्म सिंह रावत आई ए एस थे अपनों के बीच आए उन्हे भी नकार दिया, वैज्ञानिक डीडी पंत जी हो या इंद्रमणि बडोनी जैसे ही क्षेत्रीयता के लिऐ संघर्ष करने वालों का भी बुरा हाल किया,ऐसा क्यों हुआ आज तक समझ नहीं आया, क्या हम अपनों को देखना नहीं चाहते राजनीति में या हम पहले ही हार मान कर सरल रस्ते को चुनते है फिर लुटते हैं, जो जितना संस्कृति और राज्य का विरोधी साबित होता है कर्मों से,वह नेता बनता भी है और फलता फूलता भी हैं, देवभूमि में यह कैसे हो रहा है और क्यों हो रहा है इसपर रोक कैसे लगेगी यह चिंतनीय विषय है, डर है कहीं यह कौन लड़ना न भूल जाए नौकरी में अव्वल रहने वाले देशप्रेमी जनमानस को अपने राज्य में ही खतरा है ।
खैर घन्ना भाई आप याद सदा रहोगे, पुनः नमन श्रद्धांजली ।

Address

Air Strep
Uttarkashi
249196

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when I LOVE CHINYALI SAUR posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share