19/10/2025
अंधेरे पर प्रकाश की विजय का यह पर्व,
आपके जीवन के सभी अंधकारों को मिटा दे।
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
आपके हर सपने इस दिवाली पर सच हो जाएँ।
गणेश जी आपके सभी विघ्नों को दूर करें,
और माता लक्ष्मी आपको धन-धान्य से परिपूर्ण करें।
हंसते-मुस्कुराते यह त्योहार मनाइए।
दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएँ!