26/12/2025
जब सिस्टम ने साथ छोड़ दिया और मशीनें खामोश हो गईं,
तब आगरा की डॉ. सुलेखा चौधरी ने अपनी साँसों से एक नवजात को ज़िंदगी दी सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन फेल होने पर 7 मिनट तक मुंह से ऑक्सीजन देकर बच्चे की जान बचाना यह इलाज नहीं, इंसानियत का सबसे ऊँचा इलाज है।
डॉ. सुलेखा चौधरी सिर्फ डॉक्टर नहीं,
कर्तव्य, साहस और मानवता की जीवित मिसाल हैं