जुनैद शैख AIMIM

जुनैद शैख AIMIM कैसरगंज 288 विधानसभा AIMIM सोशल मीडिया प्रभारी
SOCIAL Activities And VIRAL VIDEOS

AIMIM सुप्रीमो असदउद्दीन ओवैसी चार रोज़ा बिहार (सीमांचल) दौरे पर हैं। वो "सीमांचल न्याय यात्रा" की सदारत कर रहे हैं। आज ...
24/09/2025

AIMIM सुप्रीमो असदउद्दीन ओवैसी चार रोज़ा बिहार (सीमांचल) दौरे पर हैं। वो "सीमांचल न्याय यात्रा" की सदारत कर रहे हैं। आज यात्रा का पहला दिन था। आज किशनगंज और कोचाधामन हल्क़े के कई इलाक़ों में जलसा किये हैं। वो अपने हर जलसे में बार बार यही बात कह रहे हैं कि अख़्तरुल ईमान साहब इंडिया गठबंधन में शामिल होने के लिए हर मुमकिन कोशिश किए। ईमान साहब ने लालू प्रसाद और तेजश्वी को ख़त लिखा, बक़ायदा बिहार AIMIM क़यादत लालू प्रसाद यादव से मिलने गई लेकिन मिलने से भी इंकार कर दिया गया। क्या आपकी कोई इज़्ज़त नहीं है? और फिर हम से कहा जाता है AIMIM के चुनाव लड़ने से वोटों का बंटवारा होता है। आप बताइये हम और कितनी कोशिश करें? ओवैसी अपनी हर तक़रीर में ये जुमला बार बार दोहरा रहे हैं। यह बहुत आसान मआमला है जो सीमांचल की अवाम क़ायदे से समझ रही है कि AIMIM की तमाम कोशिशों के बाद भी उसे इंडिया अलायंस में शामिल नहीं किया गया। तेजश्वी+ ने भले ही गठबंधन करने से इंकार कर दिया हो। लेकिन यह तमाम कोशिशें AIMIM के लिये प्लस प्वाइंट साबित हो रही हैं। ओवैसी बार बार अवाम से सवाल कर रहे हैं कि आप बताइए हम और क्या करें? हम और कितनी कोशिश करें? इस से अवाम के अंदर AIMIM को लेकर हमदर्दी बढ़ रही है। याद रखिये कि AIMIM पिछले इलेक्शन में उसी सीमांचल में बड़ी कामयाबी हासिल की थी। पांच सीट और बड़ी मार्जिंग से जीतना बहुत बड़ी बात है।

25/08/2025

राहुल गांधी का आधा परिवार बीजेपी में😍
अखिलेश यादव का आधा परिवार बीजेपी में 😍
लेकिन दरबारी भांड की माने तो ओवैसी साहब बीजेपी के एजेंट हैं😡
अबे इतना दोगला पन कहा लाते हो

केमिस्ट्री से टेबल गायब है, इतिहास से 'मुगल-काल' गायब है !सिर्फ हिंदू-मुस्लिम करके रोजगार नहीं मिलेगा, बच्चे पकौड़े नहीं ...
25/08/2025

केमिस्ट्री से टेबल गायब है, इतिहास से 'मुगल-काल' गायब है !

सिर्फ हिंदू-मुस्लिम करके रोजगार नहीं मिलेगा, बच्चे पकौड़े नहीं तलेंगे : नीतू मैम, शिक्षिका
आवाज तो आनी ही है अब

सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल के दावे से सियासी भूचाल! क्या वाकई में डिंपल यादव ने दिया था बीजेपी को वोट!! गंगाधर ही ...
22/08/2025

सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल के दावे से सियासी भूचाल! क्या वाकई में डिंपल यादव ने दिया था बीजेपी को वोट!! गंगाधर ही शक्तिमान है

यह वह सुन्नत इलाज है जिससे अक्सर लोग नावाकिफ़ हैं ... और यह नाक के रास्ते असर करता है।रसूलुल्लाह ﷺ इरशाद फरमाया :‘तुम ‘ऊद...
18/08/2025

यह वह सुन्नत इलाज है जिससे अक्सर लोग नावाकिफ़ हैं ... और यह नाक के रास्ते असर करता है।

रसूलुल्लाह ﷺ इरशाद फरमाया :
‘तुम ‘ऊद-ए-हिन्दी’ का इस्तेमाल लाज़िम कर लो। इसमें सात क़िस्म की शिफ़ा है। उनमें से एक निमोनिया है। हलक़ की सूजन के लिये इसे नाक के रास्ते इस्तेमाल किया जाता है, और निमोनिया के लिये इसे मुँह में डाला जाता है।’
(बुखारी, मुस्लिम, अहमद)

रसूलुल्लाह ﷺ के ज़माने में खाँसी, सर दर्द, नकसीर, गले की सूजन और साइनस बंद होने के लिए एक आसान इलाज किया जाता था जिसे सुऊत (السعوط) कहा जाता है।

इसमें बारीक पीसा हुआ क़ुस्त या कुठ (ऊद हिन्दी या समुद्री क़ुस्त) नथुनों के रास्ते डाला जाता है, जो सीधे गले तक पहुँचकर बलग़म, सूजन और इंफेक्शन को साफ़ करता है।

इससे:

बंद साइनस खुल जाते हैं

गले की खराश और टॉन्सिल से आराम मिलता है

लगातार खाँसी को सुकून मिलता है

साँस की नलियों की तन्दुरुस्ती होती है

ज़ातुल जंब प्लूरिसी (Plurisi) के लिए बेहतरीन इलाज है नीज़ कोरोना के लिए अक्सीर है।

सहीह अल-बुख़ारी में यह दर्ज है कि नबी ﷺ ने इसे गले की सूजन (‘उज़रा) और सांस की परेशानी के लिए तजवीज़ फ़रमाया।

हम में से ज़्यादातर लोग इस बेहतरीन नबवी इलाज बेखबर हैं... लेकिन यह हमारी नबी ﷺ की तिब्ब की विरासत का हिस्सा है।

क्या आप इस भूली बिसरी हुई सुन्नत को ज़िंदा करेंगे?

याद रहे कि मुहक़्किक़ उलमा का मत यह है कि ऊद-ए-हिन्दी और क़िस्त दरअसल “कुठ / कुश्ट” (Saussurea costus) की जड़ है, न कि अगर यानी आसामी ऊद (Agarwood)। यही असल तिब्बे-नबवी में मुराद है।













M***i Siraj Sidat ✍️साहब

17/08/2025

अच्छे अखलाक वाले लोगों से वास्ता और राब्ता रखें,

ये नाराज़ भी होते हैं तो इज्ज़त पर वार नहीं करते

14/08/2025

अमल अगर शक़्लो पर नजर आते तो सोचो,

खूबसूरत चेहरे कितने भयानक नज़र आते!!!

जो फतेहपुर में हुआ है आज अगर यही मुसलमानों ने किया होता तो लाशे बिछी होती पुलिस कार्यवाही में
11/08/2025

जो फतेहपुर में हुआ है
आज अगर यही मुसलमानों ने किया होता तो लाशे बिछी होती पुलिस कार्यवाही में

फतेहपुर, यूपी में नवाब अब्दुल समद के ऐतिहासिक मकबरे को मंदिर बताकर दंगाई उत्पात मचा रहे हैं, नारे लगाए जा रहे हैं, माहौल...
11/08/2025

फतेहपुर, यूपी में नवाब अब्दुल समद के ऐतिहासिक मकबरे को मंदिर बताकर दंगाई उत्पात मचा रहे हैं, नारे लगाए जा रहे हैं, माहौल को ज़हरिला बनाया जा रहा है।

पुलिस खामोश खड़ी है, जबकि दंगाई खुलेआम दंगा फैला रहे हैं। यह सिर्फ एक मकबरे पर हमला नहीं, यह भारतीय मुसलमानों की धार्मिक स्वतंत्रता और आत्मसम्मान पर हमला है।
नफ़रत फैलाने वालों को रोकना और सज़ा दिलाना अब देश की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है।
#राजनीतिकविश्लेषण

इन्हें लगा था लोग भूल जाएँगे और दुबारा 5 साल  बाद  फिर  से  मलाई  मिल  जाएगी  खाने  को   लेकिन मेरा मानना और तजुर्बा भी ...
09/08/2025

इन्हें लगा था लोग भूल जाएँगे और दुबारा 5 साल बाद फिर से मलाई मिल जाएगी खाने को लेकिन मेरा मानना और तजुर्बा भी है बिहार और बंगाल का मुसलमान वफादारी में मिसाली है और गद्दारी कभी भूलता नहीं

ये चारों Aimim- All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen के विधायक थे बिहार में जितने के बाद दल बदल गए थे लेकिन अब लोगों के बीच भारी विरोध है इनका और रेले भी जा रहे हर जगह

भारत सरकार से अनुरोध है किडीएसपी मोहम्मद सिराज को तत्काल प्रमोट कर डीजी बनाया जाए😁❤️
04/08/2025

भारत सरकार से अनुरोध है कि
डीएसपी मोहम्मद सिराज को तत्काल प्रमोट कर डीजी बनाया जाए😁❤️

22/07/2025

हमारे मुआशरे में सुलह की बैठक का मकसद कमजोर को अपना हक छोड़ने के लिए राजी करना है यह एक तल्ख हकीकत है!!

Address

Vapi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जुनैद शैख AIMIM posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to जुनैद शैख AIMIM:

Share