
24/09/2025
AIMIM सुप्रीमो असदउद्दीन ओवैसी चार रोज़ा बिहार (सीमांचल) दौरे पर हैं। वो "सीमांचल न्याय यात्रा" की सदारत कर रहे हैं। आज यात्रा का पहला दिन था। आज किशनगंज और कोचाधामन हल्क़े के कई इलाक़ों में जलसा किये हैं। वो अपने हर जलसे में बार बार यही बात कह रहे हैं कि अख़्तरुल ईमान साहब इंडिया गठबंधन में शामिल होने के लिए हर मुमकिन कोशिश किए। ईमान साहब ने लालू प्रसाद और तेजश्वी को ख़त लिखा, बक़ायदा बिहार AIMIM क़यादत लालू प्रसाद यादव से मिलने गई लेकिन मिलने से भी इंकार कर दिया गया। क्या आपकी कोई इज़्ज़त नहीं है? और फिर हम से कहा जाता है AIMIM के चुनाव लड़ने से वोटों का बंटवारा होता है। आप बताइये हम और कितनी कोशिश करें? ओवैसी अपनी हर तक़रीर में ये जुमला बार बार दोहरा रहे हैं। यह बहुत आसान मआमला है जो सीमांचल की अवाम क़ायदे से समझ रही है कि AIMIM की तमाम कोशिशों के बाद भी उसे इंडिया अलायंस में शामिल नहीं किया गया। तेजश्वी+ ने भले ही गठबंधन करने से इंकार कर दिया हो। लेकिन यह तमाम कोशिशें AIMIM के लिये प्लस प्वाइंट साबित हो रही हैं। ओवैसी बार बार अवाम से सवाल कर रहे हैं कि आप बताइए हम और क्या करें? हम और कितनी कोशिश करें? इस से अवाम के अंदर AIMIM को लेकर हमदर्दी बढ़ रही है। याद रखिये कि AIMIM पिछले इलेक्शन में उसी सीमांचल में बड़ी कामयाबी हासिल की थी। पांच सीट और बड़ी मार्जिंग से जीतना बहुत बड़ी बात है।