Jiyo News

Jiyo News Jiyo News Is Print & Digital Media Channel On Youtube.

01/01/2024

*इंटर तक के स्कूल/कॉलेज के पठन-पाठन का समय बदला*

वाराणसी। जनपद वाराणसी में कड़ाके की ठण्ड एवं घने कोहरे व शीतलहर में लगातार वृद्धि के दृष्टिगत जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के निर्देशानुसार जनपद के समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालय एवं सी०बी०एस०ई व आई०सी०एस०ई० बोर्ड के समस्त विद्यालयों में 02 से 06 जनवरी तक विद्यालय संचालन का समय पूर्वान्ह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक निर्धारित किया जाता है। उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

15/10/2023
24/05/2023

कर्नाटक में उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने 23 मई को शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की. इस दौरान उन्होंने पुलिस विभाग के "भगवाकरण" का जिक्र किया. शिवकुमार ने कर्नाटक में बीजेपी शासन के दौरान हुई कुछ घटनाओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि 'कांग्रेस सरकार पुलिस विभाग के भगवाकरण की अनुमति नहीं देगी.' डीके बोले, "मैं जानता हूं कि मंगलौर, बीजापुर, बागलकोट में भगवा वस्त्र पहनकर आपने किस तरह विभाग का अपमान किया."

एक युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ दो दिन पहले 'द केरल स्टोरी' देखने गई थी। फिल्म देखने के बाद युवती और उसके बॉयफ्रेंड में व...
22/05/2023

एक युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ दो दिन पहले 'द केरल स्टोरी' देखने गई थी। फिल्म देखने के बाद युवती और उसके बॉयफ्रेंड में विवाद हो गया। साथ ही युवती ने उसपर केस दर्ज कराया।



यहां पढ़ें पूरी खबर - https://bit.ly/422JGS6

फिल्मी दुनिया से एक और दुखद खबर आई है। पॉपुलर एक्टर, मॉडल और कास्टिंग डायरेक्टर आदित्य सिंह राजपूत की सोमवार को रहस्मयी ...
22/05/2023

फिल्मी दुनिया से एक और दुखद खबर आई है। पॉपुलर एक्टर, मॉडल और कास्टिंग डायरेक्टर आदित्य सिंह राजपूत की सोमवार को रहस्मयी हालात में मौत हो गई है। मुंबई के अंधेरी में स्थित उनके घर के बाथरूम के अंदर वो बेसुध मिले, जिनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

समाचार पत्रों, न्यूज एजेंसियों और चैनल्स से भी वांछित अभिलेख जमा करने का तुगलकी फरमान जारी।मित्रों,स्वतंत्र पत्रकारों के...
22/05/2023

समाचार पत्रों, न्यूज एजेंसियों और चैनल्स से भी वांछित अभिलेख जमा करने का तुगलकी फरमान जारी।
मित्रों,
स्वतंत्र पत्रकारों के बाद अब र्दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक समाचार पत्रों, न्यूज एजेंसियों और चैनल्स से भी DAVP, Circulation, Appointments & salary details मांगी गयी है। यानी राज्य मुख्यालय पर मान्यताप्राप्त संवाददाताओं की छंटनी निश्चित है। हम सभी को अपनी-अपनी मान्यताएं बचाने के लिए प्रयासरत हो जाना चाहिए। आपकी मान्यता समाप्त करने का षडयंत्र रचा जा रहा है।
सूचना निदेशक ने 16 मई 2023 को एक पत्र जारी किया है और 22 मई 2023 तक राज्य मुख्यालय पर मान्यता प्राप्त के सम्बन्ध में वांछित अभिलेख जमा करने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया है। यह मान्यता समाप्त करने का षडयंत्र चल रहा है जिसमें हमारे-आपके बीच के लोग ही शामिल है। सारे-नियम-कानून को नजरअंदाज करते हुए आनन-फानन मेें पिछले 6 सालो से डेड पड़ी उत्तर प्रदेश प्रेस मान्यता समिति को जीवित किया गया है और सारे नियमो को दरकिनार कर अपने चहेते को उनमें रखा गया है ताकि मान्यता समाप्त करने में कोई रूकावट ना आए।
आपको अपनी मान्यता बचाने के लिए खुद आगे आना होगा। उत्तर प्रदेश राज्य मान्यताप्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष और सचिव सहित सभी पदाधिकारियों को घेरना होगा। नई प्रेस मान्यता समिति का बहिष्कार करना होगा। सूचना निदेशक और प्रमुख सचिव सूचना को सामूहिक प्रतिवेदन देखकर अपनी आपत्ति दर्ज कराना होगा।
सूचना निदेशक द्वारा भेजा जा रहा पत्र संलग्न है।

22/05/2023

के नेता सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें सोमवार को तिहाड़ जेल से सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया. सत्येंद्र जैन धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार हैं.
सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ने पर आप के नेता सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने सत्येंद्र जैन के पहले की और अब की तस्वीर साझा की. फोटो शेयर करते हुए सौरभ भारद्वाज ने मोदी सरकार पर निशाना है. उन्होंने लिखा, लश्कर भी तुम्हारा है, सरदार तुम्हारा है, तुम झूठ को सच लिख दो अखबार तुम्हारा है, इस दौर के फरियादी जाएं तो कहा जाएं, सरकार तुम्हारी है, दरबार तुम्हारा है.

Jiyo News Is Print & Digital Media Channel On Youtube.

Address

Varanasi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jiyo News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jiyo News:

Share