Abhishek Pathak Official

Abhishek Pathak Official आपसभी को अभिषेक पाठक का बहुत बहुत प्रणाम है ! आपके स्नेह और आशीर्वाद का आकांक्षी 🙏🏻

होली के रुझान आने शुरू हो गये है 🤣🤣🤣🥳🥳🥳
08/03/2023

होली के रुझान आने शुरू हो गये है 🤣🤣🤣🥳🥳🥳

https://youtu.be/1kJh9GeMUBgआज रंगभरी एकादशी के शुभ अवसर पर Meera Entertainment & Dream Tone Music के यू ट्यूब चैनल पर ह...
03/03/2023

https://youtu.be/1kJh9GeMUBg

आज रंगभरी एकादशी के शुभ अवसर पर Meera Entertainment & Dream Tone Music के यू ट्यूब चैनल पर होली का गाना रिलीज़ हुआ है, आप सभी बड़े भैया, मित्र और छोटे भाइयों से निवेदन है कि लिंक ओपन करके पूरा वीडियो देखे, वीडियो को शेयर करे और चैनल को SUBSCRIBES ज़रूर कर लें 🙏🏻🙏🏻🙏🏻

स्वर : अभिषेक पाठक
संगीत : तेजस्वी पाठक

होली पर अब तक का सबसे दर्द भरा गीत जो अपने हसबैंड के दूर रहने और होली पर घर ना आ पाने की वजह से एक पत्नी अपनी दर्द बयान ...

02/03/2023

ऑस्ट्रेलिया में एक नर्स को ऐसे लोगों की देखभाल करने का काम सौंपा गया जिनके पास जीने के लिए केवल 10-15 दिन थे
उसने सभी मरते हुए लोगों से एक प्रश्न पूछा कि आपको अपने जीवन में किस बात का पछतावा है ??
उन्होंने लोगों के उत्तरों पर एक किताब लिखी,
उस नर्स की किताब पागलों की तरह बिकती है
किताब का नाम Regrets है
यदि आपने किताब नहीं पढ़ी है, तो यहां एक छोटा सा वीडियो है जो मरने वाले लोगों के पांच पछतावे को दर्शाता है।
आशा है आप सभी को पसंद आएगी 🤲🤲

02/03/2023

ऑस्ट्रेलिया में एक नर्स को ऐसे लोगों की देखभाल करने का काम सौंपा गया जिनके पास जीने के लिए केवल 10-15 दिन थे
उसने सभी मरते हुए लोगों से एक प्रश्न पूछा कि आपको अपने जीवन में किस बात का पछतावा है??
उन्होंने लोगों के उत्तरों पर एक किताब लिखी,
उस नर्स की किताब पागलों की तरह बिकती है
किताब का नाम Regrets है
यदि आपने किताब नहीं पढ़ी है, तो यहां एक छोटा सा वीडियो है जो मरने वाले लोगों के पांच पछतावे को दर्शाता है।
आशा है आप सभी को पसंद आएगी 🤲🤲

विवाह उत्सवों में लाखो की शराब पिलाने वालों को ₹2100 या 3100 दक्षिणा वाला पंडित लुटेरा दिखता है, ठग लगता हैशादियों में ल...
01/03/2023

विवाह उत्सवों में लाखो की शराब पिलाने वालों को ₹2100 या 3100 दक्षिणा वाला पंडित लुटेरा दिखता है, ठग लगता है
शादियों में लहँगा उठा कर, 4 घंटे गाना और डांस करके 50,000 रुपये से 1 लाख रुपये लेने वाले की अपेक्षा पूरी रात जग कर शुभ गान स्वस्तिवाचन कर दो अलग स्त्री-पुरुष को एक करने वाला

दक्षिणा में 2100 - 3100 रुपये लेने वाला पंडित लुटेरा लगता है, ठग लगता है

ब्यूटी पार्लर वाले 30,000 रुपए ले जाते हैं, कैमरामैन 50,000 ले जाता है तब सब ठीक है चलता है

ये सोच नहीं है, यह अंदर की कलुषता, द्वेष और एक वर्ण विशेष से घोर नफरत जो कि वामपंथियों और अन्य सनातन विद्रोहियों द्वारा पिछले 200 वर्षों में आपके अंदर कूट-कूट कर भरी गयी

यह उसका परिचायक है

ये सोच आपको सनातन धर्म से दूर ले जाती है

आपको अपने धर्म से दूर करती है, सोचिए, मनन करिये

जय सनातन धर्म 🚩.

आप सभी के आशीर्वाद और प्यार के साथ एक लंबे अंतराल (5 वर्ष ) के बाद होली पर सभी मर्यादाओं की सीमा में Dream Tone Music और...
27/02/2023

आप सभी के आशीर्वाद और प्यार के साथ एक लंबे अंतराल (5 वर्ष ) के बाद होली पर सभी मर्यादाओं की सीमा में Dream Tone Music और Meera Entertainment की धमाकेदार प्रस्तुति होली होता बेकार बहुत जल्द यू ट्यूब के चैनल ड्रीम टोन म्यूजिक और Meera Entertainment (You Tube Link :~ https://www.youtube.com/ कृपया लिंक ओपन कर चैनल को आज ही सब्सक्राइब कर लें) एवम् फ़ेसबुक के Abhishek Pathak Official पर रिलीज़ होने जा रहा है। आप सभी अपना प्यार और आशीर्वाद देकर अपने इस भाई को प्रोत्साहित अवश्य करे 🙏🏻🙏🏻

स्वर :- अभिषेक पाठक
गीत :- अभिषेक पाठक
संगीत :- तेजस्वी पाठक

देश हिला देंगे, दुनिया हिला देंगेलेकिन बहन जी को कुर्सी ना दिला देंगे 🙈🙈😂😂😀😀
18/02/2023

देश हिला देंगे, दुनिया हिला देंगे
लेकिन बहन जी को कुर्सी ना दिला देंगे 🙈🙈😂😂😀😀

केवल तेज दिमाग़ वाले ही पोस्ट को समझ सकते है अजब ग़ज़ब लोग 😀😀😂😂सरसों का खेत 😎😎🙈🙈
16/02/2023

केवल तेज दिमाग़ वाले ही पोस्ट को समझ सकते है

अजब ग़ज़ब लोग 😀😀😂😂

सरसों का खेत 😎😎🙈🙈

अगर हुए तेरे तो इस कदर तुझमें शामिल होकी तू भी जुदा ना हो और मैं भी जुदा ना रहूँ ॥
05/02/2023

अगर हुए तेरे तो इस कदर तुझमें शामिल हो
की तू भी जुदा ना हो और मैं भी जुदा ना रहूँ ॥

जय हिन्द
04/02/2023

जय हिन्द

04/02/2023

Welcome on my Official Page.

Send a message to learn more

Address

Varanasi
221005

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Abhishek Pathak Official posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Abhishek Pathak Official:

Share