
16/04/2025
आज छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो एस• एन• शंखवार को 7 सूत्रीय मांगों के लिए ज्ञापन सौंपा।
जिसमें कुछ मुख्य मांगे इस प्रकार हैं।
प्रो बी के दीक्षित जो प्रोफेसर कोलोनी में प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक प्रति मरीज़ 1000 रुपये लेकर मरीज़ देखते हैं परंतु प्रतिदिन वहाँ पर मरीजों के परिवार आपस में जल्दी दिखाने के मारपीट करते हैं जबकि प्रोफेसर साहब रिटायर्ड हैं तो उन्हें क्यूँ अभी तक आवास दिया गया है ऐसे प्रोफेसरों को देखते हुए अन्य डॉक्टर पद पर कार्यरत रहते हुए अपना नर्सिंग हाल और मेडिकल हाल चलाते हैं ऐसे लोगों पर तुरन्त कार्यवाही होनी चाहिए क्यूंकि ये सभी बीएचयू की नियमावली का उल्लंघन कर रहे हैं।
दूसरा मुद्दा हेल्थ डायरी वाले छात्रों को 12 से 1 बजे तक जो समय allotted है उसमें सिर्फ छात्रों को ही देखा जाए न कि बाहरी मरीजों को तथा इस समय को बढ़ाया जाए क्यूंकि विश्वविद्यालय में 40,000 छात्र छात्राएं पढ़ते हैं ऐसे में सिर्फ एक घण्टे में छात्रों को देखना संभव ही नहीं है।
तीसरा मुद्दा हेल्थ सेंटर में OPD की समय सीमा 8 से 12 बजे को बढ़ा कर शाम 5 बजे तक किया जाए।
इन मांगों के लिए छात्रों का प्रतिनिधि मंडल एक सप्ताह का समय निदेशक को दिया है तत्पश्चात आंदोलन किये जाने की चेतावनी दी है।