
04/09/2025
🌺 अनंत चतुर्दशी 2025 🌺
इस वर्ष अनंत चतुर्दशी का पर्व 6 सितंबर 2025 को मनाया जाएगा। यह दिन भगवान गणेश के विसर्जन का अंतिम दिन होता है और साथ ही भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा का विशेष अवसर भी है।
🙏 पूजन मुहूर्त: शुभ समय सुबह 6:02 बजे से लेकर दोपहर 1:41 बजे तक रहेगा। इस दौरान गणेश जी का विसर्जन और अनंत भगवान की पूजा करना अत्यंत शुभ माना गया है।
🌊 गणेश विसर्जन: गणपति बप्पा को विदा करते समय “गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ” की गूंज हर गली-मोहल्ले में सुनाई देगी। यह दिन श्रद्धा, भक्ति और भावनाओं से भरा होता है।
📿 अनंत पूजा विधि: अनंत सूत्र को 14 गांठों के साथ तैयार कर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। यह पूजा सुख-समृद्धि और संकटों से मुक्ति दिलाने वाली मानी जाती है।
💫 इस पावन दिन पर अपने घरों में पूजा करें, विसर्जन में भाग लें और अपने जीवन में अनंत शुभता का स्वागत करें।
📌 ट्रेंडिंग हैशटैग्स: