News with Archi

News with Archi Hi I'm Archi

10 साल छोटे प्रेमी से पांच बच्चों की मां ने फरमाया इश्क, पति ने हाथ जोड़े; पत्नी बोली- सच्चा प्यार मिला हैयूपी के सोनभद्...
27/06/2025

10 साल छोटे प्रेमी से पांच बच्चों की मां ने फरमाया इश्क, पति ने हाथ जोड़े; पत्नी बोली- सच्चा प्यार मिला है
यूपी के सोनभद्र की महिला ने चंदाैली में रहने वाले अपने प्रेमी के साथ ही रहने का फैसला लिया है। उसके पांच बच्चे और पति मिन्नतें करते रहे लेकिन वह नहीं मानी। खुद से 10 साल छोटे प्रेमी के लिए वह अपने परिवार को भी छोड़ने के लिए तैयार है।

विश्वनाथ धाम में बनेंगी पांच हेल्प डेस्क, नहीं मिलेगी लॉकर की सुविधा; भक्तों से की गई ये अपीलसावन में श्रद्धालुओं की सुव...
25/06/2025

विश्वनाथ धाम में बनेंगी पांच हेल्प डेस्क, नहीं मिलेगी लॉकर की सुविधा; भक्तों से की गई ये अपील
सावन में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्री काशी विश्वनाथ धाम में पांच हेल्प डेस्क बनाई जाएगी। खोया-पाया केंद्र भी बनेगा। सावन मास के दौरान धाम परिसर में लॉकर की सुविधा नहीं मिलेगी। ऐसे में श्रद्धालु अपने घर, होटल या ठहरने दूसरे स्थान पर ही सामान रखकर दर्शन करने आ सकते

पत्नी ने पिलाई शराब और प्रेमी ने फावड़े से काट डाला, लग्जरी लाइफ के चक्कर में पति का मर्डर, जंगल में फेकी बॉडीपत्नी और आ...
22/06/2025

पत्नी ने पिलाई शराब और प्रेमी ने फावड़े से काट डाला, लग्जरी लाइफ के चक्कर में पति का मर्डर, जंगल में फेकी बॉडी
पत्नी और आशिक के चक्कर में पति की हत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अभी मेरठ की मुस्कान और इंदौर की सोनम रघुवंशी की घटना लोगों के जेहन से उतरी भी नहीं है कि उत्तर प्रदेश में फिर से ऐसा ही एक कांड सामने आ गया। यहां मुरादाबाद निवासी रीना सिंधू नाम की एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का बेरहमी से कत्ल किया और फिर बॉडी को उत्तराखंड में फेंक आए। पूरा मामला खुलने के बाद दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं।

डीएनए टेस्ट से 247 पीड़ितों की पहचान, 232 शव परिजनों को सौंपे गए  12 जून को अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे के 247 पीड...
22/06/2025

डीएनए टेस्ट से 247 पीड़ितों की पहचान, 232 शव परिजनों को सौंपे गए
12 जून को अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे के 247 पीड़ितों की पहचान डीएनए टेस्ट से की जा चुकी है. अब तक 232 शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं. बाकी की पहचान की जा रही है. मृतकों में भारत के अलावा ब्रिटेन, पुर्तगाल और कनाडा के नागरिक भी शामिल हैं.

एक ही चिता पर पति और सात माह की गर्भवती पत्नी के शव जलाए गए, हर किसी की आंखें हुईं नम; हादसे ने ली थी जानवाराणसी में बीत...
22/06/2025

एक ही चिता पर पति और सात माह की गर्भवती पत्नी के शव जलाए गए, हर किसी की आंखें हुईं नम; हादसे ने ली थी जान
वाराणसी में बीते शुक्रवार को एक हादसे में बाइक सवारी दंपती की माैत हो गई थी। दोनों जौनपुर जा रहे थे, तभी ट्रक की चपेट में आ गए। शनिवार की सुबह एक ही चिता पर पति और गर्भवती पत्नी का शव देख हर किसी की आंखें नम हो गई थीं।

अलीगढ़ में भी 'सोनम' जैसा कांड, पत्नी ने प्रेमी देवर के साथ मिलकर करा दी पति की हत्याउत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के गंगीरी था...
21/06/2025

अलीगढ़ में भी 'सोनम' जैसा कांड, पत्नी ने प्रेमी देवर के साथ मिलकर करा दी पति की हत्या
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के गंगीरी थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है. नगला हिमाचल गांव में 18 जून को हुई ऋषिपाल यादव की हत्या पर पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. हत्या का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी, जो कि उसका चचेरा देवर ही निकला. गंगीरी पुलिस और ग्रामीण क्राइम इंटेलिजेंस विंग की संयुक्त टीम ने मात्र 24 घंटे में हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

कई गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, 25 करोड़ लोग जुड़े... कैसे भव्य होता गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवसYoga Day 2025: इंटरनेशनल योग ...
21/06/2025

कई गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, 25 करोड़ लोग जुड़े... कैसे भव्य होता गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
Yoga Day 2025: इंटरनेशनल योग दिवस के पहले साल कुल 84 देशों ने एक ही स्थान पर योग सत्र में भाग लिया और धीरे-धीरे हर साल दुनिया भर से प्रतिभागियों की संख्या बढ़ती गई और पिछले साल 2023 में, दुनिया भर से कुल 23.4 करोड़ लोगों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लिया.

शादी के सात महीने बाद पत्नी को दिया जहर, मौत, शव लेकर थाने पर बैठे परिजन; लगाया आरोपराजातालाब थाना क्षेत्र के बहोरनपुर ग...
16/06/2025

शादी के सात महीने बाद पत्नी को दिया जहर, मौत, शव लेकर थाने पर बैठे परिजन; लगाया आरोप
राजातालाब थाना क्षेत्र के बहोरनपुर गांव के लोग दहेज हत्या का मुकदमा लिखवाने के लिए डेढ़ घंटे राजातालाब थाने पर बैठे रहे। मुकदमा लिखे जाने और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने पर सहमति बनने के बाद परिवरीजन माने और लोगों की भीड़ भी थाने से वापस गई। मामला क्षेत्र के बहोरनपुर गांव का था।

पूर्व CM विजय रूपाणी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, दी गई सलामीगुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का अंतिम ...
16/06/2025

पूर्व CM विजय रूपाणी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, दी गई सलामी
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का अंतिम संस्कार आज यानी सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ राजकोट में किया जाएगा। पूर्व सीएम विजय रूपाणी का निधन 12 जून को एअर इंडिया विमान हादसे में हुआ था। इस हादसे में 274 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

विजय रूपाणी का अंतिम संस्कार आज, बेटे ऋषभ रूपाणी बोले- 'मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि...'गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्र...
16/06/2025

विजय रूपाणी का अंतिम संस्कार आज, बेटे ऋषभ रूपाणी बोले- 'मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि...'
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की असमय मृत्यु के बाद आज (16 जून) उनका पार्थिव शरीर परिजनों को सौंपा जाएगा. अब तक इस बड़े हादसे में 97 डीएनए (DNA) मैच की पुष्टि हो चुकी है और 35 शवों को उनके परिजनों को सौंपा गया है.

जैसे मैंने भारत-पाकिस्तान में समझौता करवाया, वैसे ही इस्राइल-ईरान के बीच...', संघर्ष पर बोले ट्रंपअमेरिकी राष्ट्रपति डोन...
15/06/2025

जैसे मैंने भारत-पाकिस्तान में समझौता करवाया, वैसे ही इस्राइल-ईरान के बीच...', संघर्ष पर बोले ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच समझौता करवाया था और उसी तरह वह इस्राइल व ईरान के बीच भी शांति ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह बैठकें कर रहे हैं और पश्चिम एशिया में जल्द ही शांति होगी।

रुद्रप्रयाग हेलिकॉप्टर हादसे में जयपुर के पायलट की मौत, जुड़वां बच्चों के सिर से उठा पिता का सायाआज सवेरे केदारनाथ की उड...
15/06/2025

रुद्रप्रयाग हेलिकॉप्टर हादसे में जयपुर के पायलट की मौत, जुड़वां बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
आज सवेरे केदारनाथ की उड़ान भरने वाला एक हेलिकॉप्टर क्रैश होकर गौरीकुंड में जा गिरा। हेलीकॉप्टर को जयपुर निवासी राजवीरसिंह चौहान उड़ा रहे थे, जिनकी इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।

Address

Varanasi
Varanasi
221311

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News with Archi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News with Archi:

Share