The Kashi Express

The Kashi Express देश का निष्पक्ष और अपनी रूह को न्यूज चैनल! हम काग़ज़ीखानापूर्ति नहीं करते हम तो गाँव गाँव सहर की खबर

17/10/2024

बहराइच अपडेट

5 आरोपियों की हुई गिरफ़्तारी उनमें से 2 पुलिस की गोली से हुए घायल

सरफराज और मोहम्मद तालिब को गोली लगी है

बाइट : वृंदा शुक्ला,एसपी,बहराइच.

03/08/2024

अयोध्या में नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार के मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू।

*BHU में महंगा हुआ कैंसर का इलाज, बढ़ गई फीस:* 5 मुफ्त जांचों के लिए अब देना होगा पैसा, 500 में होगी कीमोथेरेपी~~~~~~~~~~...
26/07/2024

*BHU में महंगा हुआ कैंसर का इलाज, बढ़ गई फीस:*

5 मुफ्त जांचों के लिए अब देना होगा पैसा, 500 में होगी कीमोथेरेपी
~~~~~~~~~~~
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदर लाल चिकित्सालय में अब कैंसर का इलाज महंगा हो गया है। अस्पताल प्रशासन ने यहां कैंसर के इलाज से जुड़ी पांच मुफ्त जांचों का रेट निर्धारित कर दिया है। अब मरीज को इसके लिए पैसा देना होगा। मरीजों को कीमोथेरेपी के लिए अब 500 रुपए खर्च करने होंगे जो अभी तक फ्री थी।

*सर्जिकल अंकोलॉजी में बढ़ी 6 तरह की जांच फीस*

पूर्वी भारत का एम्स कहे जाने वाले बीएचयू अस्पताल में रोजाना हजारों मरीज पहुंचते हैं। जिनका कम से कम पैसों में इलाज किया जाता है। लेकिन अब कुछ डिपार्टमेंट में इलाज के लिए होने वाली मुफ्त जांच के लिए मरीजों को पैसा देना होगा। इसमें आंकोलॉजी डिपार्टमेंट की 6 जांच शामिल है। इसमें 5 जांच पहले पूरी तरफ फ्री थीं। अब मरीज को 350 से 2000 रुपए खर्च करने होंगे।

*विभागों से आया था प्रस्ताव, इसलिए बढ़ाया*

इस संबंध में आईएमएस बीएचयू के निदेशक एसके संखवार ने बताया- विभागों में जांच और इलाज की फीस के निर्धारण का प्रस्ताव आया था। इस पर अस्पताल प्रशासन ने सर्वसम्मति से फैसला लिया और इसी आधार पर शुल्क बढ़ाए गए हैं। इसमें कैंसर डिपार्टमेंट में कीमोथेरेपी के लिए अब पैसा देना होगा।

*मरीजों को होना पड़ा परेशान*

शुल्क वृद्धि के बाद गुरुवार को अस्पताल के कैंसर डिपार्टमेंट में कीमोथेरेपी करवाने पहुंचे मरीजों के तीमारदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यहां मरीजों से कीमोथेरेपी के 500 तब उनकी कीमोथेरेपी का नंबर आया। कई मरीजों ने कहा कि- कीमोथेरेपी करवाने आये थे जहां हमसे 500 रुपए लिए गए जबकि पहले यह निशुल्क थी। हमें पंजीकरण काउंटर और ओपीडी में इसकी सूचना नहीं दी गई।

*नेपाल में आज राष्ट्रीय शोक, विमान दुर्घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति गठित**काठमांडू* : नेपाल सरकार ने राजधानी क...
26/07/2024

*नेपाल में आज राष्ट्रीय शोक, विमान दुर्घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति गठित*

*काठमांडू* : नेपाल सरकार ने राजधानी के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई भयावह घटना के बाद गुरुवार को राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाने का फैसला किया है। इस हादसे में विमान में सवार 18 लोगों की मौत हो गई थी। सरकार के प्रवक्ता पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने पुष्टि की कि बुधवार शाम को एक आपातकालीन कैबिनेट बैठक बुलाई गई और सौर्य विमान दुर्घटना के पीड़ितों के सम्मान में झंडे को आधा झुकाने का निर्णय लिया गया। गुरुंग ने न्यूज एजेंसी को बताया, 'कैबिनेट बैठक में गुरुवार को पूरे देश में झंडे आधे झुके रखने का फैसला किया गया है। साथ ही घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। समिति का नेतृत्व नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के पूर्व महानिदेशक रतीश चंद्र लाल सुमन करेंगे।

26/07/2024

*यूपी की सबसे बड़ी खबर*

बलिया के नरहि मे सबसे बड़ी कार्यवाही के पीछे का विडिओ हुवा वायरल सूत्रों की माने इसी विडिओ के आधार पर बलिया मे कार्यवाही हुई है।

25/07/2024

मिर्जापुर: फिल्म प्रोड्यूसर से भी तेज निकली मिर्जापुर की पुलिस

लालगंज पुलिस एसपी को दिखाने के लिए फिल्मी स्टाइल में पकड़ा गांजा तस्कर

स्कूटी पर गांजा ले जा रहे दो गांजा तस्करों को लाइव वीडियो बनवा कर किया गिरफ्तार

स्कूटी पर रखे बोरी के गांजा को भी नीचे उतारने की नहीं की जद्दोजहद

स्कूटी पर रखे गांजा की बोरी को हाथ से पकड़ पूछ रहे हैं क्या है इसमें

पुलिस के फिल्मी स्टाइल में पकड़ने का वीडियो वायरल

लालगंज थाना क्षेत्र बेलन नदी कोराव मोड़ के पास का मामला

Big Breaking Varansai तेज रफ्तार गाड़ी ने युवक जान ली*थाना मडुवाड़ीह क्षेत्र के ककरमता का सतीश  निवासी था जो रात में डी ...
25/07/2024

Big Breaking Varansai

तेज रफ्तार गाड़ी ने युवक जान ली*
थाना मडुवाड़ीह क्षेत्र के ककरमता का सतीश निवासी था जो रात में डी एल डब्ल्यू के ईस्ट मार्केट के पास सड़क पर पैदल चल रह था उसी समय सिनेमा हाल की ओर आ रही फोर व्हीलर ने युवक को टक्कर मार दी जिससे युवक गिर पड़ा स्थानीय लोगो ने सतीश को उठा कर उपचार के लिए डी एल डब्ल्यू हॉस्पिटल लेकर गए जहा डाक्टरों ने उसी मृत घोषित कर दिया
स्थानी लोगो ने कहा परिवार में सबसे छोटा सतीश था मौके पर पुलिस पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

24/07/2024

वाराणसी : श्री काशी विश्वनाथ धाम के बाहर धरना

➡नियमित दर्शन करने वाले लोगों ने किया प्रदर्शन
➡मंदिर प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप
➡नियमित दर्शन की पुरानी परंपरा को समाप्त करने का आरोप
➡नियमित दर्शनार्थियों को मंदिर में प्रवेश से आक्रोश
➡मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पर अनदेखी का आरोप
➡पुरानी परंपरा के अनुरूप दर्शन की मांग कर रहे दर्शनार्थी.

कृषि विज्ञान संस्थान की छात्र छात्राएं एग्रीकल्चर फार्म बीएचयू. में धान की रोपनी करते हुए। कृषिप्रधान देश की इससे सुन्दर...
23/07/2024

कृषि विज्ञान संस्थान की छात्र छात्राएं एग्रीकल्चर फार्म बीएचयू. में धान की रोपनी करते हुए। कृषिप्रधान देश की इससे सुन्दर तस्वीर और क्या हो सकती है 🌾

11 एनडीआरएफ सावन महोत्सव वाराणसी: श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ बचाव कर्मी और चिकित्सीय टीम तैनात*वाराणसी में स...
23/07/2024

11 एनडीआरएफ सावन महोत्सव वाराणसी: श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ बचाव कर्मी और चिकित्सीय टीम तैनात*

वाराणसी में सावन महोत्सव का उत्साह चरम पर है। काशी का पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी है, और जलाभिषेक के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है। सभी श्रद्धालुओं की एक ही मनोकामना है - काशी विश्वनाथ के दर्शन और जलाभिषेक।

गंगा नदी के बढ़े हुए जलस्तर में एनडीआरएफ के बचाव कर्मी दिन-रात निडर होकर गहरे पानी वाले खतरनाक स्थानों को चिह्नित कर श्रद्धालुओं को वहां जाने की सख्त हिदायत दे रहे हैं। इसके साथ ही एनडीआरएफ के बचाव कर्मियों द्वारा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में चिकित्सा शिविर लगाया गया है, जहाँ जरूरतमंद श्रद्धालुओं को त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सावन के प्रथम दिन काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया
22/07/2024

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सावन के प्रथम दिन काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया

माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी सोमवार को वाराणसी में अन्न सेवा वैन को झंडी दिखाकर रवाना करते व काल भैरव मंदिर में ...
22/07/2024

माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी सोमवार को वाराणसी में अन्न सेवा वैन को झंडी दिखाकर रवाना करते व काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन करते हुए

Address

Kandwa
Varanasi

Telephone

+916393250158

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Kashi Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Kashi Express:

Share