
10/09/2025
ऐसे जिहा!दी, कट्टपंथी और देश!द्रोही लोगों को जेल में डाल के इनका वोटिंग राइट्स, राशन कार्ड और सारे सरकारी सुविधा हिमेश लिए छीन लेना चाहिए... ये लोग को पाकिस्तान पसंद है तो पाकि!स्तान भेजो ।
कर्नाटक के शिवमोगा जिले में ईद के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए। पुलिस के अनुसार, सोमवार रात भद्रावती के ओल्ड टाउन में मुस्लिम संगठन ने यह समारोह आयोजित किया था। एक वायरल वीडियो में कुछ जिहा!दी लोग 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाते दिख रहे हैं। ऐसी घटना ने पहले भी सांप्रदायिक दंगों का गवाह रहे इस जिले के लोगों के बीच आक्रोश और चिंता बढ़ा दी है।
देश तो बाट दिया कांग्रेस ने लेकिन पाकिस्तान परस्त लोगों को यही बसने दे दिया