Majid hayat Ansari

Majid hayat Ansari जो कहूंगा "सच कहूंगा" सच के इलावा और कुछ नहीं कहूंगा ,

जय भारत, जय संविधान,

फ्लाइट का सफर कर के लोग अपने घरों को जा रहे हैं, ताकि वो रंगों का त्यौहार "होली" का पर्व मना सके धूम धाम से
13/03/2025

फ्लाइट का सफर कर के लोग अपने घरों को जा रहे हैं, ताकि वो रंगों का त्यौहार "होली" का पर्व मना सके धूम धाम से

13/03/2025

जो आज होली वाले दिन "मस्जिदों" को ढकने का रिवाज बनाया गया है,

क्या वो बकराईद वाले दिन भी "मंदिरों" को तिरपाल से उढाएंगे,

13/03/2025

लोकेशन : बिहार

जहां ई रिक्शा पर बैठकर कुछ मुस्लिम लोग 'जनाजे"अर्थात (अंतिमसंस्कार) में जा रहे थे,

तभी कुछ होली खेलने वाले लोगों ने उनपर रंग फेंक दिया आप होली खेलिए आइए साथ में हम भी खेलते हैं,

लेकिन इस तरह तो नहीं खेलते न आपकी होली की वजह कोई जरूरी काम छोड़ दे ऐसा तो नहीं होता है,

13/03/2025

जिस चीज़ पर आपका बस ना
हो, उसे उसके हाल पर छोड़ देने में
ही आपकी भलाई होती है।

13/03/2025

काम ऐसे करो कि, मरने के 300 साल बाद भी लोग आपके दिए हुए दर्द को भूल न सके,

13/03/2025

मध्य प्रदेश "महू"

मस्जिद के अंदर "तरावीह" की नमाज चल रही थी, और बाहर "JSR" लग रहे थे,

13/03/2025

सरकारी खाते से निकला "गेंहू" जिसको लोगो खाना बंद कर दिया है,

क्यों कि "बुलढाणा" में 279 लोगो के बाल झड़े,
लेकिन कलेक्टर साहब कहते हैं, हमे नहीं कौन की गेहूं कहा से आया है,

#दैनिक_भास्कर

09/03/2025

लोकेशन: महू (मध्यप्रदेश)

जहां टीम इंडिया की जीत की खुशी ने जुलूस निकाल रहे लोगों से हो गई भिड़ंत,

खबरों के मुताबिक पेट्रोल बम भी फेंका गया जिसकी वजह से 2 घर 4 दुकानें जलकर हुई ख़ाक

मौके पर पहुंची पुलिस ने हालत नियंत्रण करने के लिए किया लाठी चार्ज, और आंसू गैस के गोले भी दागे थे,

विवाद की मुख्य कड़ी थी, पटाखे फोड़ने के बाद हुई थी संगीन घटना,

09/03/2025

ये अमान पठान है, इसकी महिला टीचर विशाखा जैन पर इसे अग़वा कर इसके साथ कई बार कुकर्म करने का आरोप है।
ये वही राजस्थान है जहाँ कुछ दिनों पहले छेड़छाड़ और ब्लैकमेल के आरोप में कुछ मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट परिसर में वकीलों द्वारा उनके साथ मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ था। उनपर लव जिहाद का आरोप लगा था। अब इस मामले पर ख़ामोशी छाई है?

वीडियो : द वॉइस ऑफ़ जस्टिस

08/03/2025

लोकेशन : बुलंदशहर (यूपी)

जहां एक SP साहब ने कहा त्योहार खुशियों का होता है, बिना किसी को नुकसान पहुंचाए त्योहार मनाए,

फर्क समझो एक पढ़ने लिखने के बल बूते वर्दी पहने हुए है, और दूसरा लफ़ंडर सत्ता के जोर पर उछल रहा है,

08/03/2025

लोकेशन: उत्तर प्रदेश जिला सहारनपुर

में किसान सरदार "वेदप्रकाश" ने पुलिस के सामने आग लगा ली दरअसल,

इस किसान का दूसरे पक्ष से जमीन का विवाद था सरकारी टीम आज जमीन मापने गई थी,

तभी किसान ने आत्मघाती कदम उठा लिया। हालात बेहद गंभीर बनी है,

Address

Varanasi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Majid hayat Ansari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share