08/06/2025
विजयनगर में गौ माता के साथ अनैतिक कृत्य करने वीडियो वायरल
बजरंग दल ने आज दिनांक - 7-6-2025 को विजयनगर में गौ माता के साथ अनैतिक कृत्य करने वीडियो वायरल हुआ है कृत्य करने वाले का जुलूस निकालकर यह संदेश दिया गया कि आज के बाद कोई भी व्यक्ति गौ माता के साथ अनाचार करेगा दुराचार करेगा तो उसके साथ सभी सनातनी समाज उसे दंड देगा ताकि इस प्रकार की घटना दोबारा ना हो अपराधी को अर्धनग्न करके बस्ती में घूमते हुए थाने ले जाया गया और उसके खिलाफ एफआईआर करके कठोर से कठोर कार्यवाही की मांग की गई शासन और प्रशासन से ताकि यह अपराधी प्रवृत्ति क आदमी दोबारा किसी भी प्रकार की घटना को अंजाम न दे सके