31/03/2024
🚩 एक विनम्र संदेश 🙏🏻🚩
(ABHYM संस्थापक की कलम से)
जय सियाराम प्रिय सनातनी भाई 🚩
आशा करते हैं कि आप सकुशल होंगे। आप पर सदैव श्रीराम-जानकी जी की कृपा बनी रहें। बड़े हर्षोल्लास के साथ इस वर्ष भी 17 अप्रैल 2024, दिन बुधवार को विगत कई वर्षों की भाँति इस बार श्री रामनवमी पर्व नगर में बड़े धूम-धाम एवं जोश के साथ मनाया जाएगा। जिसमें आप सभी की गरिमामयी उपस्थिति की परम आवश्यकता हैं। आपके सहयोग एवं लगन से प्रतिवर्ष कार्यक्रम अपने भव्य स्वरूप को प्राप्त होता हैं। यहीं लगन और सहयोग इस वर्ष भी अतिरिक्त ऊर्जा एवं जोश के साथ दिखाई दें, ऐसी आशा करता हूँ।
श्री रामनवमी पर्व मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के जन्मोत्सव की तौर परपरम्परागत तरीके से सम्पूर्ण भारतवर्ष मनाता आ रहा हैं और इसी क्रम में नगर में भी यह उत्सव मनाने की प्रक्रिया निरंतर आगे बढ़ रहीं हैं। आज हम, कल आप और आने वाले समय में आगे की पीढ़ी इस धर्म को निभाते हुए चली जाएगी। सनातनी संस्कृति, एकता एवं अखंडता को बचाने के लिए जो संकल्प आज हम बीज के रूप में बो रहें हैं वो कल एक विशाल वट-वृक्ष के समान फलदायी सिद्ध साबित होगा। ये महापर्व स्वयं मेरा नहीं अपितु सम्पूर्ण सनातनी समाज का हैं और इसे प्रगति के पथ पर निरंतर जारी रखना हम सभी का प्रथम कर्तव्य बनता हैं।
आप सभी से करबद्ध प्रार्थना हैं कि आप सभी अपने सभी मित्रों, सगे-संबंधियों को इस भव्य शोभायात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करें। साथ ही साथ सभी माताओं एवं बहनों को भी इस मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास करें। मुझे पूर्ण विश्वास हैं कि आप सभी का साथ, स्नेह, आशीर्वाद और अपार सहयोग प्राप्त होगा।
विशेष आग्रह -🙏🏻
१- शोभायात्रा में सम्मिलित होकर समस्त नियमावली का पालन करेंगे।
२- किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि में न तो सम्मिलित होंगे और न ही किसी को होने देंगे।
३- सर्वधर्म समभाव की नीयत से जन्मोत्सव मनाते हुए शोभायात्रा को सफल बनाएंगे।
४- सभी माताओं एवं बहनों का आदर सम्मान करते हुए उनकी सुरक्षा का ध्यान रखेंगे एवं मर्यादित रहेंगे।
५- प्रशासन का पूर्ण सहयोग करेंगे। जिम्मेदारियों का निर्वहन अच्छे से करेंगे।
हर्ष श्रीवास्तव "चंचल"
Founder (संस्थापक)
अखिल भारतीय हिन्दू योद्धा मंच
आदर्श न. पं. गंगापुर वाराणसी
संरक्षक : श्री राजेश जैन जी
संरक्षिका : श्रीमती रंजना गुप्ता जी
संगठन मंत्री : श्री आशीष जायसवाल जी
अध्यक्ष : श्री अमित कसौधन जी
उपाध्यक्ष : श्री विजय सेठ "विराज" जी
मंत्री : श्री बृजेश केशरी जी
महामंत्री : श्री अरविन्द मौर्या "गाँधी" जी
कोषाध्यक्ष : श्री ज्ञानेश गुप्ता जी
उप-कोषाध्यक्ष : श्री आकाश केशरी जी
विधिक सलाहकार : श्री अजयभान सिंह जी
मुख्य सलाहकार : डा० जितेन्द्र पाण्डेय जी
मीडिया प्रभार : श्री ध्वज कसौधन जी
सूचना मंत्री : १- श्री उज्ज्वल गुप्ता जी
२- श्री आशीष गुप्ता "अंशु"
Saurabh Srivastava Narendra Modi MYogiAdityanath Rajnath Singh