Niharika Times - Hindi

Niharika Times - Hindi Niharika Times, A most popular and one of the most reputed Hindi daily newspaper, brings you the Latest News - https://www.niharikatimes.com

11/07/2025

बासनपीर मामले पर बोले शिव विधायक Ravindra Singh Bhati

11/07/2025

बासनपी में बाबाजी ने सुबह सुबह ही छतरी का काम शुरू करवा दिया।

पोकरण विधायक महंत प्रताप पूरी ने रात्रि विश्राम के बाद सुबह सुबह ही छतरी पुनर्निमाण का कार्य शुरू करवा दिया है।

16/03/2025

शिव उपखण्ड क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 68 के बरियाडा के फतेहपुरा गांव के पास एक्सीडेंट कार व ट्रैक्टर की भिड़ंत। 2 लोग गंभीर घायल होने की सूचना।

 #मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह का निधन। मेवाड़ में शोक की लहर।
16/03/2025

#मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह का निधन। मेवाड़ में शोक की लहर।

दुखद खबर : शिव के पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत के पुत्र निपुण राज सिंह का जोधपुर के पाल रोड पर सड़क हादसे में निधन। रिश...
15/03/2025

दुखद खबर : शिव के पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत के पुत्र निपुण राज सिंह का जोधपुर के पाल रोड पर सड़क हादसे में निधन। रिश्तेदार पार्थ राठौड़ घायल।

बीकानेर की गोल्डन दादी पाना देवी गोदारा।
12/03/2025

बीकानेर की गोल्डन दादी पाना देवी गोदारा।

12/03/2025

जो लोग आज तामलोर के सरपंच से सवाल कर रहे हैं, उन्हें पहले अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए। यह व्यक्ति कोई सांसद नहीं, कोई विधायक नहीं, बल्कि मात्र एक सरपंच है, जिसने अपनी सीमाओं से बाहर जाकर अपने गांव के लिए कार्य किया। बाड़मेर जैसे इलाके में, जहां पानी के लिए लोग आज भी तरसते हैं, वहां इस सरपंच ने अपने दम पर घर-घर पानी पहुंचाने का प्रयास किया। अब इसमें भी कुछ लोग राजनीति खोजने लगे हैं, तुष्टिकरण का नाम देकर इसे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। सवाल यह नहीं कि पानी रोजाना आ रहा है या नहीं, सवाल यह है कि पहल किसने की?

आज भी कई गांव ऐसे हैं, जहां पानी की पाइपलाइन तक नहीं बिछी। वहां के लोग अब भी टैंकरों और कुओं पर निर्भर हैं। लेकिन वहां कोई सवाल नहीं उठता, वहां कोई जातिगत राजनीति नहीं होती, वहां कोई मीडिया रिपोर्टिंग नहीं होती। क्योंकि वहां राजनीति चमकाने का मौका नहीं है। तामलोर के इस सरपंच ने कुछ किया, इसलिए वह निशाने पर आ गया। क्या यह उचित है? जिनका खुद का योगदान शून्य है, वे आज इस व्यक्ति को बदनाम करने में लगे हैं।

अगर किसी को पानी की समस्या उठानी ही है, तो पूरे थार की उठाएं, पूरे बाड़मेर की हालत पर बात करें, न कि सिर्फ एक गांव या एक जाति की। पहले कांग्रेस ने मुस्लिम तुष्टिकरण किया, अब वही कांग्रेस हिंदुओं को जातियों में बांटने की राजनीति कर रही है। यह बेहद निंदनीय है। पानी जैसी बुनियादी जरूरत को भी राजनीति का औजार बना देना कहां तक सही है?

अगर मीडिया को सच्चाई दिखानी ही है, तो पूरे क्षेत्र का सर्वे करे, तामलोर को बाकी गांवों से तुलना करे। क्या बाकी गांवों में लोग घर-घर पानी की सुविधा पा रहे हैं? क्या वहां के सरपंचों ने ऐसी कोई पहल की? अगर नहीं, तो फिर केवल तामलोर को निशाने पर लेने का क्या औचित्य है? क्या इसलिए कि यह गांव विकास की दिशा में आगे बढ़ा है?

तुलना करनी हो, तो आसपास के गांवों से कीजिए। तामलोर में पानी घर-घर पहुंच रहा है, भले ही कुछ दिक्कतें हों, लेकिन बाकी गांवों में तो पानी की पाइपलाइन तक नहीं डली। वहां के लोग आज भी पानी के लिए भटकते हैं, लेकिन वहां कोई आवाज नहीं उठती। क्या यह राजनीति नहीं है? तामलोर के इस सरपंच ने कुछ तो किया, लेकिन कुछ लोग सिर्फ इसलिए इसे गलत साबित करने में लगे हैं क्योंकि यह उनके एजेंडे के खिलाफ जाता है। यह मालानी की अपनायत और संस्कृति के खिलाफ है।

यह पूरी राजनीति के दोहरे चेहरे को उजागर करता है। एक तरफ जहां एक व्यक्ति अपने स्तर पर कुछ करने की कोशिश करता है, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इसे भी बदनाम करने में लगे हैं। तामलोर को विवाद में घसीटने के बजाय, इसे मिसाल के रूप में देखना चाहिए। यह दिखाता है कि अगर सही सोच और इरादे हों, तो संसाधनों की कमी के बावजूद भी बदलाव लाया जा सकता है। तामलोर ने यह करके दिखाया है, बाकी गांवों के लोगों को भी इसी दिशा में सोचना चाहिए।

अभी तक ईमानदारी जिंदा है!
11/03/2025

अभी तक ईमानदारी जिंदा है!

10/03/2025

विश्नोई समाज के खेजड़ी बचाओ आंदोलन की शुरुआत जैसलमेर बंद से।

वन रक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी हरीश सारण गिरफ्तार।
09/03/2025

वन रक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी हरीश सारण गिरफ्तार।

  बहुचर्चित ब्यूटीशियन अनीता चौधरी मर्डर मामले में सीबीआई ने दर्ज की FIR, गुलामुद्दीन, तैयब अंसारी और सुनीता को किया नाम...
04/02/2025

बहुचर्चित ब्यूटीशियन अनीता चौधरी मर्डर मामले में सीबीआई ने दर्ज की FIR, गुलामुद्दीन, तैयब अंसारी और सुनीता को किया नामजद।

04/02/2025

इनके लिए सोलर कंपनियों से लड़ रहे है Ravindra Singh bhati

Address

House No. 36, Bhatiyon Ka Was, BHATIYON KA VAS
Vas
344011

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Niharika Times - Hindi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Niharika Times - Hindi:

Share