Bindas India Hindi

  • Home
  • Bindas India Hindi

Bindas India Hindi हमारा उद्देश है गली से लेकर गलियारे तक

68 करोड़ मंजूर, फिर भी सड़कें खस्ताहाल! वसई–विरार में मरम्मत कार्य शुरू न होने पर नागरिक फूले गुस्सेमनोज बारोट ने अधिकार...
28/11/2025

68 करोड़ मंजूर, फिर भी सड़कें खस्ताहाल! वसई–विरार में मरम्मत कार्य शुरू न होने पर नागरिक फूले गुस्से

मनोज बारोट ने अधिकारियों–ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की

नागरिक बोले “बारिश खत्म, वादे खत्म,सड़कें अभी भी टूटी ही पड़ी हैं।

28/11/2025

A powerful new campaign shows how “sharenting” puts kids at risk. AI can use just 20 public photos to create deepfakes—and over 50% of images in harmful forums are taken straight from parents’ feeds. Little details like school uniforms or locations give AI everything it needs. Follow .capitan for tech truth bombs. Would you post less after watching this? Honest answers. 💬

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को मजा चखाने वाला एक फौजी अपनी ही पत्नी की प्रताड़ना से दुखी हो गया है. फौजी ने ग्वालियर पुल...
22/11/2025

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को मजा चखाने वाला एक फौजी अपनी ही पत्नी की प्रताड़ना से दुखी हो गया है. फौजी ने ग्वालियर पुलिस से अपनी पत्नी से बचाने की गुहार लगाई है. फौजी का आरोप है कि उसकी पत्नी का अपने जीजा से नाजायज संबंध है और अब उसे डर है कि कहीं उसका हश्र इंदौर के राजा रघुवंशी कांड की तरह ना हो जाए. पुलिस ने फौजी की शिकायत पर मामले की जांच का भरोसा दिलाया है.

एक नए इंटरनेशनल सर्वे में भारत को ऑफिस रोमांस के मामलों में दूसरा स्थान मिला है। यह सर्वे Ashley Madison और YouGov द्वार...
16/11/2025

एक नए इंटरनेशनल सर्वे में भारत को ऑफिस रोमांस के मामलों में दूसरा स्थान मिला है। यह सर्वे Ashley Madison और YouGov द्वारा 11 देशों में किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, 40% भारतीयों ने माना कि उन्होंने किसी सहकर्मी को डेट किया है या फिलहाल रिलेशनशिप में हैं।

सर्वे में मैक्सिको पहले स्थान पर रहा, जबकि भारत दूसरे नंबर पर है। अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा जैसे देशों में यह आंकड़ा लगभग 30% तक सीमित रहा।

रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि पुरुषों में 51% और महिलाओं में 36% लोगों ने ऑफिस में रोमांस को स्वीकार किया। वहीं, युवा पीढ़ी (18–24 वर्ष) इस तरह के रिश्तों के प्रति सबसे ज्यादा सतर्क है।

दिलचस्प रूप से, भारत में कनचीपुरम ऐसा शहर बना है, जो एक्स्ट्रा-मैरेटल अफेयर्स में सबसे ज्यादा रुचि रखने वाला शहर पाया गया। यह ट्रेंड बताता है कि अब भारतीय समाज नॉन-ट्रेडिशनल रिलेशनशिप्स के प्रति ज्यादा खुला और स्वीकार्य हो रहा है।

दुनिया कहती है जिसका उदय होता है उसका अस्त होना तय है। लेकिन महापर्व  "छठ पूजा"  सिखाता है जिसका अस्त हुआ है उसका उगना त...
27/10/2025

दुनिया कहती है जिसका उदय होता है उसका अस्त होना तय है। लेकिन महापर्व "छठ पूजा" सिखाता है जिसका अस्त हुआ है उसका उगना तय है।

भगवान सूर्य की आराधना के महापर्व 'छठ पूजा' की आप सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।

🙏🙏🏻🙏

जय छठी मईया।

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में CBI ने अदालत में क्लोजर रिपोर्ट फाइल कर दी है. CBI की ओर से शनिवार को सुशांत सि...
22/03/2025

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में CBI ने अदालत में क्लोजर रिपोर्ट फाइल कर दी है. CBI की ओर से शनिवार को सुशांत सिंह राजपूत केस में दाखिल की गई फाइनल रिपोर्ट में मौत की असली वजह सुसाइड ही बताई गई है. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को बांद्रा में अपने घर में मृत पाए गए थे. पहली नजर में मामला सुसाइड का लगा था, लेकिन बाद में मामले की जांच को CBI को सौंपी गई थी. सुशांत सिंह राजपूत को जान देने को लिए किसी ने मजबूर नहीं किया. CBI ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को क्लीन चिट मिली. कोई क्रिमिनल एंगल या 'फाउल प्ले' (षड्यंत्र) नहीं पाया गया. AIIMS फॉरेंसिक टीम ने भी हत्या की संभावना को खारिज किया. सोशल मीडिया चैट्स को अमेरिका भेजकर जांच की गई, छेड़छाड़ का कोई सबूत नहीं मिला.

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bindas India Hindi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bindas India Hindi:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share