03/07/2025
बदरीनाथ मंदिर के सिंहद्वार पर भक्तों के दो गुट आपस में भिड़ गए. दोनों गुटों के बीच इतनी जबरदस्त मारपीट हुई कि बचाव कराने के लिए पुलिस को बीच में आना पड़ा. इस वीडियो की चर्चा हर जगह हो रही है. फोटो खिंचवाने को लेकर यह मारपीट हुई थी. वहीं, अब बदरीनाथ मंदिर के बाहर फोटो खिंचवाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
पूरी खबर क्लिक कर पढ़ें- https://www.etvbharat.com/hi/!bharat/photography-is-prohibited-within-50-meters-of-badrinath-dham-temple-hindi-news-utn25070306081