Hamara Jharkhand News

Hamara Jharkhand News www.hamarajharkhandnews.com Hamara Jharkhand News covers latest news in Crime, Politics, Entertainment, Bollywood, Business, Sports, etc.

This is the official page of
Hamara Jharkhand News (Reg.)
आपकी आवाज सबकी आवाज
Online News web Portals

Hamara Jharkhand News is Jharkhand best Online News web Portals Channel.

24/10/2024

जोहार झारखंड
बहुत जल्द आप लोगों के बीच अनुभवी रिपोर्टर का आगमन होगा I

27/01/2024

टेकलाल महतो डिग्री महाविद्यालय विष्णुगढ़ में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया साथ ही साथ खेल-कूद प्रतियोगिता का फाइनल एवं समापन के साथ साथ खिलाड़ियों को सम्मानित किए महाविद्यालय के सचिव महोदया माननीय श्रीमती ललिता देवी जी एवं महाविद्यालय के प्राचार्य रामचंद्र राम जी।हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस।
Jai Prakash Bhai Patel ललिता देवी

26/01/2024

केंद्रीय अध्यक्ष राजेश राम के नेतृत्व में झारखंड राज्य अनुसूचित जाति जनजाति/ अधिकार मोर्चा परिवार की ओर से 75 वां गणतंत्र दिवस केंद्रीय अध्यक्ष के आवास में मनाया गया जिसमें बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर माधाे राम केंद्रीय सदस्य सह बिहार प्रभारी दद्दन रजक प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार रजक प्रदेश मीडिया प्रभारी संतोष कुमार गिरिडीह प्रभारी दीपक पासवान प्रदेश कोषाध्यक्ष बबलू पासवान आदि उपस्थित थे केंद्रीय अध्यक्ष राजेश राम ने कहा भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के द्वारा रचित भारतीय संविधान पूर्ण रूप से 1950 को लागू किया गया था और आज पूरा भारतवर्ष विभिन्न धर्मो विभिन्न भाषाओं विभिन्न समुदाय के लोग समान रूप से मिलजुल कर रह रहे हैं एवं देश को आगे बढ़ा रहे हैं केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा आए दिन संविधान पर हमले हो रहे हैं एवं संविधान के खिलाफ खुले आम कार्य हो रहे हैं बोले जा रहे हैं केंद्रीय संगठन माननीय प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार से मांग करते हैं कि जो भी संविधान के खिलाफ बोले या कार्य करें उसे पर तुरंत करवाई हो देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो ।
संतोष कुमार
प्रदेश मीडिया प्रभारी

26/01/2024
07/05/2023

इस चिल चिलाती धूप में विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर पंचायत मे PHD विभाग से निर्माण हुए पानी टंकी बिजली के अभाव में सुचारू रूप से संचालित नहीं हो पा रहा और पूरे पंचायत वासी इसका लाभ भी नहीं उठा पा रहे |

04/05/2023

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय विष्णुगढ़ में पर्यावरण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया |

18/04/2023

#धनबाद जिले के टुंडी प्रखंड अंतर्गत बेंगनरीया पंचायत के आदिवासी बहुल गांव नयाडीह हांसागोड़ा गांव में ग्रामीणों के बीच उनके पशुधन विकास और आर्थिक स्वावलंबन मजबुती के लिए युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो और वार्ड संख्या 2 के प्रतिनिधि अनिल मुर्मू जी के प्रयास से ग्रामीणों के बीच बतख़ के चूजों का वितरण दर्जनों ग्रामीणों के बीच किया गया ताकि इस विकट परिस्थिति में भी ग्रामीणों को अपने पारिवारिक स्थिति आर्थिक दृष्टिकोण से कुछ मजबूत हो सके,मौके पर उपस्थित युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो जी के द्वारा टुंडी और और धनबाद जिले के अधिकारियों को बहुत बहुत आभार प्रकट किया गया,मौके पर लाभुक सनातन सोरेन, दुर्जन मुर्मू,उपासी देवी,पानमुनी सोरेन,फुलमनी देवी,निशेदी देवी आदि दर्जनों ग्रामीणों के बीच बतख़ का वितरण किया गया
धनबाद से रंजीत महतो की रिपोर्ट

18/04/2023

विष्णुगढ़ उच्च विद्यालय बिष्णुगढ़ के प्रांगण में सेवा निर्वित पारा शिक्षक संघ झारखंड की एक आवश्यक बैठक हुई जिसमें सरकार से अपनी मांगों के समर्थन में चर्चा हुई चर्चा का मुख्य बिंदु (1) सेवा निर्वित लाभ तथा (2) पेंशन की लाभ जैसी सुविधाओं को लागू करने के लिए सरकार से गुहार लगाई | 26/04/2023 को राज्य परियोजना निदेशक और शिक्षा सचिव रांची को ज्ञापन सौंपेंगे | 2022 नवंबर माह में कुछ पारा शिक्षक जिनमें मुख्य रूप से गांगो महतो,तपेश्वर बर्मन,जगलाल प्रसाद,महावीर राय,मोहम्मद मोहिउद्दीन पूर्व रहे शिक्षा मंत्री स्वर्गीय जगरनाथ महतो जी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा तथा अपनी मांगों से अवगत कराया तब उन्होंने आश्वासन दिया था की जितने सेवा निर्वित पारा शिक्षक हैं उन्हें पेंशन का लाभ जल्द ही मिलेगा | और भी कई जगह ज्ञापन सौंपा गए जिनमें बगोदर विधानसभा विधायक विनोद सिंह एवं हजारीबाग परियोजना विभाग को परंतु आज भी सेवा निर्वित पारा शिक्षकों को किसी भी तरह से लाभ नहीं मिल पा रहा है | झारखंड सरकार को गंभीरता से इस विषय पर विचार कर जल्द ही सेवा निर्वित पारा शिक्षकों को पेंशन का लाभ देकर उन्हें सम्मान प्रदान करें

17/04/2023

तीनघरा गांव में स्थित विद्यालय परिसर की जमीन कथित भूमाफिया द्वारा कब्जा करने का प्रयास के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन :

जामा थाना क्षेत्र के आसनसोल कुरुवा पंचायत के अंतर्गत तीनघरा गांव में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर की जमीन पर कथित भूमाफिया द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास के विरोध में आज सोमवार को विद्यालय के शिक्षकों एवं ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया।

मामले को लेकर तीन घरा गांव के ग्राम प्रधान राधेश्याम साह ने बताया कि जामा अंचल क्षेत्र के तीनघरा गांव में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय तीनघरा के सामने मकान बनाने एवं भूमि हड़पने को लेकर देवघर जिले के पालोजोरी थाना क्षेत्र की कडरासाल गांव के रहने वाले कथित भू-माफिया के विरुद्ध देवघर जिले के मधुपुर अनुमंडल न्यायालय में मामला दर्ज हुआ था।
वहीं विद्यालय के प्राध्यापिका ने बताया कि स्कूल के शिक्षकों ने भी प्रशासन एवं सरकार से मांग की है कि सरकारी पर जमीन माफियाओं ने अवैध तरीके से टेंट लगाया हुआ है। साथ ही निर्माण कार्य के लिए ईट एवं मिट्टी भी गिरा दिया गया है।
जिसे शिक्षकों ने जल्द से जल्द हटाने की मांग की है।

वहीं इस दौरान मौके पर पहुंचे
जिला परिषद सदस्य कालेश्वर सौरेन ने बताया कि कागज में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि मधुपुर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा स्कूल का ही जमीन सत्यापित किया गया है दान पत्र में।
कालेश्वर सौरैन ने साथ ही बताया कि भूमाफियाओं के द्वारा उक्त जमीन घर बनाया जा रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि एक करीब एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अंचल के अधिकारी स्कूल तक नहीं पहुंचे है और कोई करर्वाई भी नहीं किया है।

साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द प्रशासन अधिकारी मामले में कार्रवाई नहीं करते हैं तो हम लोग सभी ग्रामीण सड़क पर उतर जाएंगे।वहीं कथित भू-माफिया से जमीन मुक्त कराने की मांग की है।
जिला दुमका से रिपोर्टर मिथलेश कुमार यादव

14/04/2023

भारत संविधान के शिल्पकार डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 132 वां जयंती विष्णुगढ़ प्रखंड के बकसपुरा एवं चेडरा सहित अन्य पंचायतों में बड़े धूमधाम से मनाया गया |

29/03/2023

विष्णुगढ़ से शस्त्र पूजन के लिए बनासो प्रस्थान।

06/03/2023

झारखंड राज्य पासी विकास कल्याण समिति के द्वारा हजारीबाग झील परिसर में 'राज्य सम्मेलन सह होली मिलन समारोह' का आयोजन किया गया I

Address

Vile Parle

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hamara Jharkhand News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hamara Jharkhand News:

Share