01/07/2025
ययाति के पिता थे आयु और आयु के पिता थे पुरुरवा और पुरुरवा के पिता थे बुध और बुध के पिता थे चंद्र और चंद्र के पिता थे अत्रि ऋषि और अत्रि ऋषि थे ब्राह्मण अतः यादव किसके वंशज हैं जान लो और इन देवी को पढाओ जिस भागवत की कथा कह रही है उसी में है विवरण नवम स्कंद में। इसलिए कहना है कथावाचक पढ़ा लिखा शिक्षित होना चाहिए ।