Nxt24 News

Nxt24 News INDIA FIRST

11/07/2025
कांटा लगा गर्ल` शेफाली जरीवाला का निधन, 42 की उम्र में ली आखिरी सांस,कांटा लगा गर्ल' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरी...
28/06/2025

कांटा लगा गर्ल` शेफाली जरीवाला का निधन, 42 की उम्र में ली आखिरी सांस,

कांटा लगा गर्ल' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन हो गया है. इस चौंका देने वाली खबर ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है. आज लोगों से लेकर इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियां भी इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रही हैं. शेफाली अभी सिर्फ 42 साल की थीं.

बताया जा रहा है कि 27 जून की रात को शेफाली को अचानक तेज दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद पति पराग त्यागी और अन्य लोग मिलकर उन्हें तुरंत मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित हॉस्पिटल ले गए. हालांकि, यहां डॉक्टर्स ने एक्ट्रेस को मृत घोषित कर दिया. इस दुखद की पुष्ट अस्पताल के रिसेप्शनिस्ट ने कर दी है.

26/06/2025

ब्रेकिंग न्यूज़

👉 उत्तराखंड के बद्रीनाथ ऋषिकेश हाईवे पर रुद्रप्रयाग जनपद के घोलतीर में आज सुबह हुआ भीषण सड़क हादसा।
👉 श्रद्धालुओं से भरा एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में समाया।
👉 वाहन में चालक सहित कुल 19 लोग सवार थे।
👉 राजस्थान के बताए जा रहे है सभी श्रद्धालु
👉 केदारनाथ दर्शन के बाद बद्रीनाथ जा रहे थे श्रद्धालु
👉 अब तक 9 श्रद्धालुओं को रेस्क्यू किया गया है। जिनमें से 2 की मौत की खबर है।
👉 10 श्रद्धालु अभी तक लापता है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
👉 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी चंडीगढ़ स्थित हरियाणा सिविल सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक की कर रहे हैं अध्यक्षta
26/06/2025

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी चंडीगढ़ स्थित हरियाणा सिविल सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक की कर रहे हैं अध्यक्षta

26/06/2025

📢 महत्वपूर्ण

कुछ मीडिया हाऊसेस द्वारा दो-पहिया (Two wheeler) वाहनों पर टोल टैक्स लगाए जाने की भ्रामक खबरें फैलाई जा रही है। ऐसा कोई निर्णय प्रस्तावित नहीं हैं। दो-पहिया वाहन के टोल पर पूरी तरह से छूट जारी रहेगी। बिना सच्चाई जाने भ्रामक खबरें फैलाकर सनसनी निर्माण करना स्वस्थ पत्रकारिता के लक्षण नहीं है। मैं इसकी निंदा करता हूं।

26/06/2025

*नोएडा ब्रेकिंग*

➡️15 साल पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल डीजल
➡️1 नवंबर से वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल डीजल
➡️8 हजार वाहन स्वामियों को नोटिस भी भेजे जा रहे
➡️पेट्रोल पंप पर लगेगा ऑटोमैटिक कैमरा
➡️ANPR कैमरे पेट्रोल पंप पर लगाए जाएंगे
➡️पकड़े गए वाहनों को डंप करना बड़ी समस्या
➡️ट्रैफिक पुलिस, RTO विभाग के लिए बड़ी चुनौती

बेंगलुरु में रील बनाना पड़ा भारी: 13वीं मंजिल से गिरकर 20 वर्षीय युवती की मौतबेंगलुरु में एक दर्दनाक हादसे ने सोशल मीडिय...
26/06/2025

बेंगलुरु में रील बनाना पड़ा भारी: 13वीं मंजिल से गिरकर 20 वर्षीय युवती की मौत
बेंगलुरु में एक दर्दनाक हादसे ने सोशल मीडिया रील की दीवानगी को फिर से सवालों के घेरे में ला दिया है। एक 20 वर्षीय युवती की निर्माणाधीन इमारत की 13वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, बिहार की रहने वाली यह युवती अपने दोस्तों के साथ देर रात पार्टी करने गई थी। प्रेम संबंधों में परेशानियों के बीच वह 'सैड रील' बनाते समय लिफ्ट शाफ्ट में गिर गई।
युवती एक शॉपिंग मार्ट में काम करती थी। हादसे के बाद उसके दोस्त मौके से फरार हो गए। पुलिस ने अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, और लोग रील बनाने की होड़ में सुरक्षा को नजरअंदाज करने की प्रवृत्ति पर सवाल उठा रहे हैं।
Hashtags:

26/06/2025

बदमाशों ने फिर कुरुक्षेत्र में की फायरिंग, 20-25 राउंड गोलियां चलने से दहशत, अमन होटल के CCTV में सरेआम गोलियां चलाते दिखे बदमाश

26/06/2025

यूपी , हरियाणा, पंजाब के 18 जगहों पर NIA की छापेमारी, करनाल जिले में भी 3 जगह हुई है छापेमारी , पुलिस लाइन में भी पहुंची थी NIA की टीमें। देखें Live NXT24

मुफ्त बिजली का वायदा करने वाली बीजेपी ने रेट बढ़ाकर प्रदेश की जनता के साथ किया धोखा : विष्णुदत्तबिजली के रेट बढ़ाने और अ...
25/06/2025

मुफ्त बिजली का वायदा करने वाली बीजेपी ने रेट बढ़ाकर प्रदेश की जनता के साथ किया धोखा : विष्णुदत्त
बिजली के रेट बढ़ाने और अन्य समस्याओं को लेकर किसानों ने भट्टू में किया प्रदर्शन
फतेहाबाद/भट्टूकलां।
प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ाए गए बिजली के रेटों के विरोध में और भट्टू क्षेत्र के किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर किसानों ने आज भट्टू मार्किट कमेटी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे किसानों ने प्रदेश सरकार की किसान व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के बाद किसानों ने प्रदेश के बिजली मंत्री का पुतला फूंका और नायब तहसीलदार को उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन की अध्यक्षता किसान नेता मास्टर हनुमान सिंह, रिछपाल सिंह भादू व सूरजमल जाखड़ ने संयुक्त रूप से की वहीं विशेष तौर पर किसान सभा के जिला प्रधान विष्णुदत्त व सुभाष चन्द्र भादू ने भाग लिया।
धरने को संबोधित करते हुए किसान सभा के जिला प्रधान विष्णुदत्त शर्मा ने भाजपा सरकार पर लोगों से वायदाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने चुनावों में जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली देने और बिजली के रेट कम करने का वायदा किया था। लोगों को फ्री बिजली देना तो दूर सरकार ने अब बिजली के रेटों में अनाप-शनाप बढ़ोतरी करके आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। बिजली महंगी होने से किसानों की फसल लागत बढ़ जाएगी और पहले से आर्थिक संकट से जूझ रहे किसानों की परेशानियों बढ़ेगी। उन्होंने सरकार से बिजली के बढ़ाए गए रेट तुरंत वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि यदि सरकार ने जल्द इस बारे कोई फैसला नहीं लिया तो किसान सभा सडक़ों पर उतरने को मजबूर होगी। विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि आज किसान डीएपी खाद के लिए हाथ में पैसे लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं लेकिन उन्हें पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल रही। कुछ दुकानदार खाद के साथ जबरन दूसरा सामान देकर किसानों को लूट रहे हैं लेकिन अधिकारी चुप है। उन्होंने सरकार से किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद का इंतजाम करने की मांग की। इसके अलावा 2023-2024 का क्रॉप कटिंग व बीमा क्लेम मंजूर होने के बावजूद अटका पड़ा है, जिसे तुरंत किसानों के खातों में डाला जाए। फतेहाबाद जिले विशेषकर भट्टूकलां में सेम की समस्या के समाधान के लिए सौर ऊर्जा पानी निकासी पम्प लगाए गए हैंं, जिसमें गांव ढाबी कलां, खाबड़ा कलां आदि में कनैक्शन ही नहीं हुए हैं। बाकी जगह भी मोटरों में काफी गड़बड़ है। इस मामले की जांच करवाई जाए। इस अवसर पर वजीर सिंह, प्रताप सिंह, महेन्द्र सिंह, फतेह सिंह, मोखम सिंह, तारा सिंह, सतबीर सिंह, वीर सिंह, हजारी, साधुराम, मांझूराम,सूरजमल, किशोरी, विनोद कुमार, बालाराम, रिछपाल सिंह, मांगेराम, दिनेश भिडासरा, कुलदीप सिंह, ओमप्रकाश सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

फोटो - फतेहाबाद। भट्टूकलां में प्रदर्शन कर पुतला फूंकते किसान।

फोटो - फतेहाबाद। भट्टूकलां में प्रदर्शन के बाद अधिकारी को ज्ञापन सौंपते किसान सभा के पदाधिकारी।

जिला परिषद मेंबर चौधरी समीम खान Kansli Khillawala बनिया वाला का दौरा किया
11/09/2023

जिला परिषद मेंबर चौधरी समीम खान Kansli Khillawala बनिया वाला का दौरा किया

Address

Yamunanagar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nxt24 News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nxt24 News:

Share