09/10/2025
*दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
*==============================*
*1* ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी भारत में कैंपस खोलेंगी, ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में ट्रेड समझौता; मोदी बोले- इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा
*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि भारत और यूनाइटेड किंगडम (यूके) प्राकृतिक साझेदार हैं। उन्होंने कहा कि हमारे रिश्तों की नींव लोकतंत्र, स्वतंत्रता और कानून के शासन जैसे साझा मूल्यों पर टिकी है। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देश मिलकर वैश्विक चुनौतियों का सामना कर सकते हैं और अपने नागरिकों के लिए नए अवसर पैदा कर सकते हैं
*3* ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी भारत में कैंपस खोलेंगी, भारतीय वायुसेना के ट्रेनर रॉयल एयर फोर्स को ट्रेनिंग देंगे; मिनरल्स में भी सहयोग
*4* भारत पहुंचे अफगान विदेश मंत्री मुत्ताकी, विदेश मंत्री जयशंकर, NSA डोभाल से होगी मुलाकात, अहम है यह दौरा
*5* पीएम मोदी ने एक दिन पहले कांग्रेस सरकार पर विदेशी दबाव में सेना को कार्रवाई से रोकने का आरोप लगाया, जबकि पी. चिदंबरम ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने उनकी बात को तोड़-मरोड़ कर पेश किया। दुख की बात है कि उन्होंने कल्पना की और उन्हें मेरे नाम से जोड़ दिया
*6* चुनाव में एआई का गलत इस्तेमाल नहीं चलेगा', बिहार चुनाव से पहले आयोग सख्त; पार्टियों को दी कड़ी चेतावनी
*7* CJI अटैक मामला, आरोपी वकील की बार एसोसिएशन मेंबरशिप खत्म, बेंगलुरु में FIR; सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस पर जूता फेंकने की कोशिश की थी
*8* जहरीला कफ सिरप बनाने वाली कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार, एमपी SIT ने रंगनाथन को चेन्नई से पकड़ा; दवा से अब तक 24 बच्चों की मौत
*9* 'हर घर में एक सरकारी नौकरी, सरकार बनते ही 20 दिन में बनाएंगे कानून'; तेजस्वी यादव का बड़ा एलान
*10* बिहार विधानसभा चुनाव: जन सुराज ने जारी की 51 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर नहीं लड़ेंगे चुनाव
*11* गुजरात: गरबा में पत्थर बरसाने वालों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन! 190 अवैध दुकानों को तोड़ने के काम शुरू
*12* भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर हमले की एनआईए जांच की मांग को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस मामले में जलपाईगुड़ी पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इधर भाजपा ने सीएम ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी उल्टी शुरू हो गई है
*13* सोना 4 दिन में ₹5618 बढ़ा, ₹1.23 लाख पर पहुंचा, फेस्टिव सीजन में डिमांड बढ़ने का असर; चांदी भी ₹1.54 लाख के ऑलटाइम हाई पर
*14* सेंसेक्स में 300 अंक से ज्यादा की तेजी, 82,100 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 100 अंक चढ़ा; IT और ऑटो शेयर्स में बढ़त
*===============================*