GK queen

GK queen Gk and job update

23/07/2025

✅ Punjab Education Recruitment Board PTI Teacher 2000 Posts Online Form Start👇

*   हरियाणा के फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी एवं बिग बॉस OTT सीजन 3 में दिखीं पायल मलिक को मोहाली के काली माता मंदिर...
23/07/2025

* हरियाणा के फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी एवं बिग बॉस OTT सीजन 3 में दिखीं पायल मलिक को मोहाली के काली माता मंदिर की कमेटी ने धार्मिक सजा सुनाई है। वह 7 दिन तक मंदिर की सफाई करेंगी।* 8वें दिन कंजक पूजन करेंगी।
पायल ने हाल ही में मां काली के वेश में एक वीडियो बनाई थी, जिसका धार्मिक संगठनों ने विरोध किया। इसको लेकर मोहाली पुलिस को शिकायत भी दी गई थी। इसके बाद मंगलवार (22 जुलाई) को वह पति अरमान के साथ पटियाला स्थित काली माता मंदिर में पहुंचीं। यहां उन्होंने माफी मांगी थी। इस दौरान उन्होंने मंदिर में बर्तन धोने की सेवा भी की थी।
इसके बाद अरमान मलिक मोहाली के खरड़ भी पहुंचे थे। हालांकि उस समय उनकी पत्नी नहीं पहुंची थी। उन्होंने उस समय भी माफी मांगी थी। इसके बाद वह बुधवार को पत्नी पायल और बच्ची को लेकर मंदिर में पहुंचे।
यहां धार्मिक संगठनों के मेंबर भी मौजूद थे। जहां उन्होंने अपनी गलती को माना। इसके बाद पूजा अर्चना हुई। साथ ही उन्हें धार्मिक सजा सुनाई गई।

Hpsc Bca bc b certificate issue next date Revised result 21/8/2025
23/07/2025

Hpsc Bca bc b certificate issue next date
Revised result 21/8/2025

23/07/2025

*हरियाणा की झीलों पर पूछे गये कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न*
प्रश्न 1: ब्रह्म सरोवर झील को किस भगवन के द्वारा खोदी हुई मानी जाती है?
उत्तर: भगवान् ब्रह्मा द्वारा

प्रश्न 2: हथिनी कुंड कहा पर है ।

उत्तर: ताजेवाला बाँध पर

प्रश्न 3: करण झील कितने एकड़ में फैली है?

उत्तर: 17 एकड़ में

प्रश्न 4: करण झील का निर्माण कब हुआ था ?

उत्तर: 1972

प्रश्न 5: बड़खल झील किन पहाड़ियों से घिरी है?

उत्तर: अरावली की पहाड़ियों से

प्रश्न 6: हरियाणा की सबसे बड़ी झील कौन सी है?

उत्तर: दमदम

प्रश्न 7: किस झील को मेवात क्षेत्र की जीवन रेखा कहा जाता है?

उत्तर:कोटला झील

प्रश्न 8: हरियाणा में डोहला झील कहाँ है?

उत्तर: गुरुग्राम

प्रश्न 9: दमदमा झील कहाँ है?
उत्तर- जिला गुडगाँव में|

प्रश्न 10: खलीलपुर झील कहाँ है?
उत्तर- खलीलपुर (गुडगाँव)

प्रश्न 11: कोटला झील कहाँ स्थित है?
उत्तर- कोटला जिला मेवात|

प्रश्न 12: बडखल झील कहाँ है?
उत्तर- जिला फरीदाबाद में|

प्रश्न 13: धौज झील कहाँ है?
उत्तर- जिला फरीदाबाद में

प्रश्न 14: Peacock Lake (मयूर झील) कहाँ है?
उत्तर- जिला फरीदाबाद में|

प्रश्न 15: कर्ण झील (करनाल/चक्रवर्ती) कहाँ है?
उत्तर- करनाल जिले में|

प्रश्न 16: टिक्कर ताल झील कहाँ है?
उत्तर- मोरनी हिल्स (पंचकुला)

प्रश्न 17: चिल्ली झील कहाँ है?
उत्तर- जिला फतेहाबाद|

प्रश्न 18: तिल्यार झील कहाँ है?
उत्तर- रोहतक|

प्रश्न 19: डबचिक झील कहाँ है?
उत्तर- होडल (जिला पलवल)

प्रश्न 20: भिंडावास झील किस राज्य की सबसे बड़ी आद्र भूमि है?

उत्तर- हरियाणा

प्रश्न 21: भिंडावास झील को कब वन्य जीव आरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया था?

उत्तर- 1985 में

प्रश्न 22: सूरजकुंड झील की खुदाई कब की गई थी?

उत्तर- 11 शताब्दी में

प्रश्न 23: हरियाणा की प्रसिद्ध झीलें कौन सी है?

उत्तर- ब्रहा सरोवर झील, कर्ण झील, ब्लू बर्ल्ड झील, सूरजकुंड झील आदि

प्रश्न 24: ब्रहा सरोवर झील को किस भगवान के द्वारा खोदी हुई माना जाती है?

उत्तर- भगवान ब्रहा द्वारा

प्रश्न 25: ब्रहा नदी का वर्णन किसने अपनी किताब में किया है?

उत्तर- अलवरूनी ने

प्रश्न 26: ब्रहा नदी का वर्णन अलवरूनी ने अपनी कौन सी किताब में किया है?

उत्तर- उल हिन्द में

प्रश्न 27: बड़खल झील कितने एकड़ में फैली है?

उत्तर- 206 एकड़ में

प्रश्न 28: सूरजकुंड झील का निर्माण किसने करवाया था?

उत्तर- सूरजपाल तोमर

प्रश्न 29: मिलन स्थल किसे कहा जाता है?

उत्तर- सन्नी हित झील सरस्वती की 7 नदियों को मिलन स्थल कहा जाता है.

प्रश्न 30: ताजेवाला बांध पर क्या स्थित है?

उत्तर- हाथी कुण्ड

प्रश्न 31: बड़खल झील दिल्ली से कितनी दुरी पर स्थित है?

उत्तर- मात्र 31 कि.मी.

प्रश्न 32: हरियाणा की सबसे बड़ी झील कौन सी है?

उत्तर- दमदमा झील

प्रश्न 33: दमदमा झील कितने एकड़ में फैली है?

उत्तर- 3000 एकड़

प्रश्न 34: सुल्तानपुर झील कहाँ स्थित है?

उत्तर- फर्रुखनगर में

प्रश्न 35: कर्ण झील कितने एकड़ में फैली है?

उत्तर- 17 एकड़ में

प्रश्न 36: कर्ण झील का निर्माण कब हुआ था?

उत्तर- 1972 में

प्रश्न 37: बड़खल झील किन पहाडियों से घिरी है?

उत्तर- अरावली पहाड़ियों से

प्रश्न 38: बड़खल झील अरावली की पहाड़ियों से कब घिरी थी?

उत्तर- 1947 में

प्रश्न 39: बीबीपुर झील कहाँ स्थित है?

उत्तर- कुरुक्षेत्र

23/07/2025

भिवानी:-त्यौहारी सीजन के बीच एचटेट व सीईटी-2025 परीक्षा को लेकर प्रशासन व सरकार अलर्ट मोड पर

सीईटी परीक्षा-2025 को लेकर जिला अधिकारियों ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट व केंद्र के सुप्रीडेंट व अधिकारियों से की मीटिंग

सीईटी-2025 परीक्षा में 13 लाख 48 हजार के लगभग परीक्षार्थी लेंगे हिस्सा, भिवानी में 35 विद्यालयों में 56 परीक्षा केंद्र बनाए गए : अतिरिक्त उपायुक्त मुनीष नागपाल

भिवानी में 35 नोडल ऑफिसर व 40 रिजर्व ड्यूटी मजिस्ट्रेट रखेंगे सीईटी परीक्षाओं पर कड़ी नजर

परीक्षार्थियों को प्रश्र पत्र उनके बैठने के स्थान के आधार पर सीक्वेंस पर किए जाएंगे वितरित : अतिरिक्त उपायुक्त

परीक्षा केंद्रों पर बायोमैट्रिक लेने व मैटल डिटेक्टर से गुजरने के बाद जेंबर किए जाएंगे शुरू, ताकि प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्र से बाहर ना जा पाए

परीक्षा केंद्रों के आस-पास फोटो स्टेट की मशीनों को रखा जाएगा बंद

पेपर लीक को लेकर परीक्षार्थियों को प्रलोभन देने वालों की सूचना मिले तो तुरंत करे प्रशासन को सूचित : अतिरिक्त उपायुक्त

पेपर लीक होने से रोकने को लेकर साईबर पुलिस अलर्ट : डीएसपी महेश कुमार

पिछले से तीन चार दिनों में होटल, अकेडमी व अन्य संदिग्ध स्थानों पर असाामजिक तत्वों की तलाश को लेकर चलाया गया अभियान : डीएसपी महेश कुमार

परीक्षा पारदर्शी व नकल रहित रहे, इसके लिए पुलिस को विशेष निर्देश, सूचना मिलने पर जल्द रिस्पोंड की व्यवस्था : डीएसपी

📢 जरूरी सूचना – 𝐂𝐄𝐓 परीक्षा 𝟐𝟎𝟐𝟓 के लिए बिजली आपूर्ति बाधित न हो, इसके आदेश जारी ⚡📄🗓 𝟐𝟔 व 𝟐𝟕 जुलाई 𝟐𝟎𝟐𝟓 को होने वाली 𝐂𝐄𝐓...
23/07/2025

📢 जरूरी सूचना – 𝐂𝐄𝐓 परीक्षा 𝟐𝟎𝟐𝟓 के लिए बिजली आपूर्ति बाधित न हो, इसके आदेश जारी ⚡📄

🗓 𝟐𝟔 व 𝟐𝟕 जुलाई 𝟐𝟎𝟐𝟓 को होने वाली 𝐂𝐄𝐓 परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर 𝐏𝐨𝐰𝐞𝐫 𝐒𝐮𝐩𝐩𝐥𝐲 निर्बाध रूप से जारी रखने के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (𝐔𝐇𝐁𝐕𝐍) ने सभी 𝐂𝐢𝐫𝐜𝐥𝐞𝐬 को निर्देश जारी कर दिए हैं।

📍𝐏𝐚𝐧𝐜𝐡𝐤𝐮𝐥𝐚 स्थित 𝐔𝐇𝐁𝐕𝐍 के 𝐒𝐲𝐬𝐭𝐞𝐦 𝐎𝐩𝐞𝐫𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐃𝐞𝐩𝐚𝐫𝐭𝐦𝐞𝐧𝐭 द्वारा जारी इस आदेश में कहा गया है कि 𝐂𝐄𝐓 परीक्षा के 𝐌𝐨𝐫𝐧𝐢𝐧𝐠 और 𝐄𝐯𝐞𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐒𝐞𝐬𝐬𝐢𝐨𝐧𝐬 के दौरान हर जिले में बिना रुकावट 𝐄𝐥𝐞𝐜𝐭𝐫𝐢𝐜𝐢𝐭𝐲 𝐒𝐮𝐩𝐩𝐥𝐲 सुनिश्चित की जाए।

📌 यह निर्देश पहले जारी हुए आदेश (दिनांक 𝟏𝟕.𝟎𝟕.𝟐𝟎𝟐𝟓) की 𝐂𝐨𝐧𝐭𝐢𝐧𝐮𝐢𝐭𝐲 में दोबारा जारी किया गया है ताकि किसी भी 𝐂𝐚𝐧𝐝𝐢𝐝𝐚𝐭𝐞 की 𝐄𝐱𝐚𝐦𝐢𝐧𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐏𝐨𝐰𝐞𝐫 𝐂𝐮𝐭 से प्रभावित न हो।

🙏 सभी अधिकारियों से अनुरोध है कि इस निर्देश का सख्ती से पालन करें और छात्रों के उज्जवल भविष्य में अपना सहयोग दें।

23/07/2025

🔰 _हरियाणा *2025–2026 बजट* महत्वपूर्ण आंकड़े यहां से प्रश्न पूछा जा सकता है।_
----------------------------------------------
*प्रमुख विभागों पर खर्च (% में)*
----------------------------------------------
🏥 परिवार कल्याण और स्वास्थ्य – *4.72%*
🍽️ समाज कल्याण और पोषण – *9.67%*
🚰 जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी – *2.40%*
📚 शिक्षा विभाग – *10.39%*
🌾 कृषि और सिंचाई – *10.67%*
🚜 केवल कृषि – *5.4%*
🏡 ग्रामीण विकास और पंचायत – *3.61%*
🏙️ शहरी विकास – *3.8%*
🛣️ सड़क और पुल – *3.70%*
👮‍♂️ पुलिस विभाग – *4.78%*
👴 पेंशन – *8.22%*

▶️ *नोट:* _शिक्षा, कृषि और पोषण क्षेत्रों को सबसे अधिक बजट मिला है।_
---------------------------------------------

23/07/2025

*दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇
*==============================*

*1* पीएम मोदी ब्रिटेन दौरे पर रवाना, प्रधानमंत्री स्टार्मर और किंग चार्ल्स से मिलेंगे; दोनों देशों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट होगा

*2* सड़क वाला बर्ताव सदन में कर रहे हो, माननीय जैसे रहो; सांसदों पर भड़के ओम बिरला

*3* 'संसद में सड़क जैसा व्यवहार...', लोकसभा में विपक्ष के हंगामे पर बिफरे स्पीकर बिरला ने चेताया,देश की जनता ने आपको उनकी आवाज,उनकी चुनौतियों,उनकी अपेक्षाएं और देश के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए भेजा है,आपका जो व्यवहार है वो सड़कों का है, जैसा आचरण और व्यवहार आप संसद में कर रहे हैं,ये देश देख रहा है

*4* ऑपरेशन सिंदूर-लोकसभा में 28, राज्यसभा में 29 जुलाई को चर्चा, दोनों सदनों में 16-16 घंटे बहस; विपक्ष 3 दिन से कार्यवाही नहीं चलने दे रहा

*5* उपराष्ट्रपति चुनाव अगस्त के आखिर में संभव, चुनाव आयोग बोला- तैयारियां शुरू; एक दिन पहले जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर हुआ था

*6* ट्रंप 25 बार कह चुके हैं सीजफायर की बात, पीएम ने एक बार भी नहीं दिया जवाब, दाल में कुछ तो काला है...राहुल का मोदी सरकार पर हमला

*7* 'धनखड़ पर पीएम मोदी का रहस्यमयी पोस्ट, जबरन लिया इस्तीफा', कांग्रेस का बड़ा हमला

*8* जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार, CJI गवई बोले- करेंगे स्पेशल बेंच का गठन

*9* कालीकट से दोहा जा रहे एअर इंडिया के विमान में आई तकनीकी खराबी, 2 घंटे बाद लौटा वापस

*10* अखिलेश ने मस्जिद में सपा सांसदों के साथ मीटिंग की, डिप्टी CM बोले- वो नमाजवादी, अखिलेश का जवाब- हम जोड़ने वाली आस्था के साथ

*11* 'हां हमारे क्षेत्र में जैनुअन वोटरों के नाम कट रहे, NDA को हो रहा नुकसान' CM नीतीश के MLA ने SIR पर उठाए सवाल

*12* भारत ने जनवरी 2025 के बाद से अपनी पासपोर्ट रैंकिंग में बड़ा सुधार दर्ज किया है, और 85वें से 77वें स्थान पर पहुंच गया है। भारत की पासपोर्ट रैंकिंग आठ स्थान ऊपर चढ़ गई है। भारत को 59 के लिए वीजा पहुंच प्राप्त हो गया है। हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की रैंकिंग में इसकी पुष्टि हुई है।

*13* ट्रम्प फिर बोले- भारत-पाकिस्तान संघर्ष में 5 फाइटर जेट्स गिरे, दोनों देशों के बीच सीजफायर कराया; 73 दिन में 25 बार क्रेडिट लिया

*14* सेंसेक्स 500 अंक चढ़कर 82,700 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 160 अंक चढ़ा; NSE के मेटल-ऑटो सेक्टर में तेजी, रियल्टी 3% टूटा
*=========================.===*

*DSE work allotted*
23/07/2025

*DSE work allotted*

23/07/2025

*💠Vacancies : UPSC EPFO में 230 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी; 29 जुलाई से शुरू आवेदन, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई*

*संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने EPFO में 230 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरूआत 29 जुलाई 2025 से हो रही है। उसके बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती का डिटेल नोटिफिकेशन 26 जुलाई, 2025 को जारी किया जाएगा।*
*इस भर्ती के अंतर्गत एनफोर्समेंट ऑफिसर, अकाउंट ऑफिस के 156 और असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर के 74 पद भरे जाएंगे।*

`एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :`

ग्रेजुएशन की डिग्री

`एज लिमिट :`

अधिकतम 35 साल

`सिलेक्शन प्रोसेस :`

रिटन एग्जाम
इंटरव्यू
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल एग्जाम

`फीस :`

जनरल, ओबीसी, ईडब्यूएस : 200 रुपए
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी : नि:शुल्क

`सैलरी :`

47,600 - 1,51,100 रुपए प्रतिमाह

`ऐसे करें आवेदन :`

ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

23/07/2025

*ब्रेकिंग न्यूज़ - उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू!*

- चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया की शुरुआत की।
- चुनाव कार्यक्रम की घोषणा जल्द ECI ने शुरू की तैयारियाँ
- लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित व मनोनीत सदस्यों की इलेक्टोरल कॉलेज की तैयारी
- रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति की प्रक्रिया
- पिछले चुनावों से जुड़ी पृष्ठभूमि सामग्री तैयार की जा रही

Address

Yamunanagar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when GK queen posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to GK queen:

Share