13/07/2025
✊ अनंगपुर की पुकार – हमारी विरासत, हमारा अधिकार 1300 साल पुराने अनंगपुर गांव को वन भूमि बताकर उजाड़ना न केवल संवैधानिक अन्याय है, बल्कि हमारी संस्कृति और अस्तित्व पर सीधा हमला है। 🏡 यह गांव कोई अवैध निर्माण नहीं, बल्कि हमारे पूर्वजों की धरोहर है। 🌳 पर्यावरण की रक्षा ज़रूरी है, लेकिन उसके नाम पर बसे-बसाए घर उजाड़ना कहां का न्याय है? आज जब पूरा समाज विकास की राह पर चल रहा है,तब हमारे ही लोग अपने ही वतन में उजाड़े जा रहे हैं।
✍️ हम मांग करते हैं: तत्काल तोड़फोड़ रोकी जाए
उजाड़े गए परिवारों को सम्मानपूर्वक मुआवज़ा मिले
अनंगपुर गांव को मास्टर प्लान 2031 में शामिल कर सुरक्षित भविष्य दिया जाए🗓️ 13 जुलाई को सूरजकुंड पर आयोजित महापंचायत में आप सब बढ़-चढ़कर भाग लें। यह सिर्फ एक गांव की लड़ाई नहीं, यह हमारी पहचान,हक और इज्जत की लड़ाई है। अनंगपुर जगेगा – पूरा समाज लड़ेगा 💪 “एकता में शक्ति है, संघर्ष में विजय है” #महापंचायत2025