07/10/2025
🌷🌿🌷:::::कभी-कभी हम किसी के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाते हैं,उनकी मुस्कान की वजह,उनके हर दिन की शुरुआत होते हैं पर वक्त बड़ा चुपचाप सब कुछ बदल देता है
एक समय आता है जब वही हमारी मौजूदगी से परेशान होने लगते हैं जिन पलों में हमारी बातों में उन्हें सुकून मिलता था,
अब वही बातें उन्हें बोझ लगने लगती हैं हम वही रहते हैं, लेकिन उनके लिए हमारे मायने बदल जाते हैं शायद यही रिश्तों की सच्चाई है कोई भी हमेशा किसी का नहीं रहता,
कभी हम वजह होते हैं किसी की खुशी की,और कभी वही लोग हमें अपनी सबसे बड़ी परेशानी समझने लगते हैं:::::🌷🌿🌷
Lövê Iìßs Blîñð₹ Nivedita Srivastava Navya