Apni baat media

Apni baat media सही लोग सही सोच के साथ ( APNI BAAT MEDIA ) के जरिए सीमांचल को आगे बढ़ाने का काम करूंगा 🙏

26/08/2025

SURJAPURI don

आंकड़ा से समझिए सुरजापुरी OBC आरक्षण क्यों जरूरी है? भाइयों और बहनों,कोई भी नेता वोट मांगने आए वो किसी भी पार्टी से हो  ...
25/08/2025

आंकड़ा से समझिए सुरजापुरी OBC आरक्षण क्यों जरूरी है? भाइयों और बहनों,

कोई भी नेता वोट मांगने आए वो किसी भी पार्टी से हो हम सब का एक ही सवाल होना चाहिए पहले #सूरजापुरी #आरक्षण केंद्र में दिलाओ फिर वोट देंगे
किसी को डरना नहीं है #हमारपहचान_हमारअधिकार

चलिए आपको समझते हैं OBC आरक्षण क्यों जरूरी है

हम सब मेहनत करते हैं, सपने देखते हैं कि हमारे बच्चे IAS, IPS जैसे बड़े अफसर बनें। लेकिन एक सच्चाई ये भी है कि जब General वर्ग का Cut-off 947 हो और OBC का 910, तब 37 नंबर का ये अंतर किसी का भविष्य बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है।

देखिए पिछले 3 साल का IAS परीक्षा का Cut-off अंतर:

2024 –
General: 947 | OBC: 910 | अंतर: 37 अंक

2023 –
General: 953 | OBC: 919 | अंतर: 34 अंक

2022 –
General: 960 | OBC: 923 | अंतर: 37 अंक

अब सोचिए अगर सुरजापुरी समाज को भी OBC आरक्षण मिल जाए, तो हम भी अपने बच्चों को 947 तक पहुंचाने की ज़रूरत नहीं, 910 पर ही IAS बना सकते हैं। ये कोई भीख नहीं, हमारा संवैधानिक हक़ है।

अब वक्त आ गया है कि हम एकजुट हों और आवाज़ बुलंद करें – "सुरजापुरी OBC आरक्षण लेकर रहेंगे!"

सिर्फ बातें नहीं, अब दस्तावेज़, आँकड़े और हक़ की लड़ाई में जुट जाइए।

पोस्ट अच्छी लगे तो प्लीज एक नागरिक होने के नाते पोस्ट को शेयर करें🙏🙏🙏

मैं तमाम नेताओं से कहना चाहता हूं कि अब हम लोग चुप नहीं रहेंगे। अब आप लोग भी हमारा साथ दे और #सूरजापुरी_आरक्षण दिलाने की प्रयास करें

अफसोस तो तब होता है कि सदियों से हमारे ही सूरजापुरी बिरादरी के ही नेता हैं फिर भी हम सुरजापुरी यो को हक दिल नहीं सके केंद्र में 🥹😌🙏🙏

Mohammad Anzar Nayeemi Dr Md Jawaid ML A Tauseef Alam Master Mujahid Alam Akhtarul Iman Izharul Hussain Muhammed Izhar Asfi Er Nasik Nadeer Nudrat Mahjabeen Saud Alam Imtiyaz Nasar Shaista Tabana Bahadurganj Imran Zila Parshad

#हमार_पहचान_हमार_अधिकार

✍️मेरे करीबी दोस्त गालिब हुसैन जिला परिषद प्रत्याशी बहुत खूब sir

25/08/2025

सुरजापूरी आरक्षण के लिए युवाओं को आगे बढ़ना होगा , अपने हक के लिए हिस्सा लेना होगा, जनप्रतिनिधि हैं वो सिर्फ नाम के प्रतिनिधि हैं, उनसे कोई उम्मीद मत रखना, सिर्फ हमारा वोट वो चाहते हैं 🙏🙏

24/08/2025

किशनगंज जिला में सुरजापूरी बिरादरी से 4 विधायक लेकिन अफसोस किसी में इतना ताकत नहीं की कोई भी हमारे सुरजापूरी बिरादरी को आरक्षण दीला सके लेकिन वोट सबको चाहिए.😡

24/08/2025

आइए सुरजापुरी आरक्षण के लिए कुछ सोचिए!!
राजनीतिक उठा-पठक होती रहेगी!

लेकिन हमें "सुरजापुरी OBC आरक्षण" लेकर रहना है!!

सीमांचल के अंतर्गत आने वाली सभी जिलों के सुरजापुरी बिरादरी को राज्य में   का दर्जा प्राप्त है. लेकिन बार-बार मांग किए जा...
23/08/2025

सीमांचल के अंतर्गत आने वाली सभी जिलों के सुरजापुरी बिरादरी को राज्य में का दर्जा प्राप्त है. लेकिन बार-बार मांग किए जाने पर भी केंद्र में अब तक आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाया है।आखिर सरकार सुरजापुरी सामाज को आरक्षण क्यों नहीं देना चाहती है।
#सुरजापुरी_आरक्षण

    ka इस तस्वीर को देखकर खुशी हुई, अल्लाह बच्चे को खूब तरक्की अता फरमाए आमीन      जिस भाई ने ये काम किया है उनका मैं बह...
23/08/2025

ka इस तस्वीर को देखकर खुशी हुई, अल्लाह बच्चे को खूब तरक्की अता फरमाए आमीन
जिस भाई ने ये काम किया है उनका मैं बहुत बहुत शुक्रगुजार हूं

23/08/2025

हर चुनाव में वोट माँगने आते हैं, लेकिन सुर्जापुरी आरक्षण की फ़ाइल खोलने तक की हिम्मत नहीं करते। ये नेता हमारे हैं या सिर्फ़ अपनी कुर्सी के?”
✍️ Apni baat media 🎤🇮🇳

23/08/2025

कल जिस लड़के को बुरी तरह से मार रहा था
इस वीडियो के माध्यम से आप को पता चल जाएगा क्या मामला है लेकिन कानून को हाथ में लेने की इजाजत किस ने दी 🙏
Apni baat media 🎤🇮🇳

22/08/2025
22/08/2025

यह वीडियो किशनगंज ज़िले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहागाड़ा का बताया जा रहा है, जहाँ चोरी के शक में एक मासूम की बेरहमी से पिटाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक, किशनगंज से निवेदन है कि इस अमानवीय कृत्य में शामिल लोगों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके
District Police Kishanganj
simanchal express Simanchal is our soul🏦🕌🏫💒 Sagar Kumar Jha IPS

Apni baat media ko follow kare

22/08/2025

सुरजापूरी आरक्षण के लिए हम सभी युवाओं को आगे बढ़ना होगा और बढ़ चढ़ कर अपने हक के लिए हिस्सा लेना होगा हमारे समाज के जितने भी जनप्रतिनिधि हैं वो सिर्फ नाम के प्रतिनिधि हैं उनसे कोई उम्मीद और है भी नहीं उनको सिर्फ हमारा वोट चाहिए वो चाहते हैं की सुरजापूरी बिरादरी गुलामी करे..!

Address

Jdeïdé
HU

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apni baat media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share