25/08/2025
आंकड़ा से समझिए सुरजापुरी OBC आरक्षण क्यों जरूरी है? भाइयों और बहनों,
कोई भी नेता वोट मांगने आए वो किसी भी पार्टी से हो हम सब का एक ही सवाल होना चाहिए पहले #सूरजापुरी #आरक्षण केंद्र में दिलाओ फिर वोट देंगे
किसी को डरना नहीं है #हमारपहचान_हमारअधिकार
चलिए आपको समझते हैं OBC आरक्षण क्यों जरूरी है
हम सब मेहनत करते हैं, सपने देखते हैं कि हमारे बच्चे IAS, IPS जैसे बड़े अफसर बनें। लेकिन एक सच्चाई ये भी है कि जब General वर्ग का Cut-off 947 हो और OBC का 910, तब 37 नंबर का ये अंतर किसी का भविष्य बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है।
देखिए पिछले 3 साल का IAS परीक्षा का Cut-off अंतर:
2024 –
General: 947 | OBC: 910 | अंतर: 37 अंक
2023 –
General: 953 | OBC: 919 | अंतर: 34 अंक
2022 –
General: 960 | OBC: 923 | अंतर: 37 अंक
अब सोचिए अगर सुरजापुरी समाज को भी OBC आरक्षण मिल जाए, तो हम भी अपने बच्चों को 947 तक पहुंचाने की ज़रूरत नहीं, 910 पर ही IAS बना सकते हैं। ये कोई भीख नहीं, हमारा संवैधानिक हक़ है।
अब वक्त आ गया है कि हम एकजुट हों और आवाज़ बुलंद करें – "सुरजापुरी OBC आरक्षण लेकर रहेंगे!"
सिर्फ बातें नहीं, अब दस्तावेज़, आँकड़े और हक़ की लड़ाई में जुट जाइए।
पोस्ट अच्छी लगे तो प्लीज एक नागरिक होने के नाते पोस्ट को शेयर करें🙏🙏🙏
मैं तमाम नेताओं से कहना चाहता हूं कि अब हम लोग चुप नहीं रहेंगे। अब आप लोग भी हमारा साथ दे और #सूरजापुरी_आरक्षण दिलाने की प्रयास करें
अफसोस तो तब होता है कि सदियों से हमारे ही सूरजापुरी बिरादरी के ही नेता हैं फिर भी हम सुरजापुरी यो को हक दिल नहीं सके केंद्र में 🥹😌🙏🙏
Mohammad Anzar Nayeemi Dr Md Jawaid ML A Tauseef Alam Master Mujahid Alam Akhtarul Iman Izharul Hussain Muhammed Izhar Asfi Er Nasik Nadeer Nudrat Mahjabeen Saud Alam Imtiyaz Nasar Shaista Tabana Bahadurganj Imran Zila Parshad
#हमार_पहचान_हमार_अधिकार
✍️मेरे करीबी दोस्त गालिब हुसैन जिला परिषद प्रत्याशी बहुत खूब sir