
17/07/2025
☘️🪷-: भावपूर्ण श्रद्धांजलि :-🪷🍀
🪷 सनातन धर्म सेवासदन एवं हिन्दू समाज के शुभ चिंतक - सेवक यांगून 29वीं गली निवासी श्री जय कुमार मास्टर @ J K Verma (ZKHKalyan Samiti Founder ၊ 14st Hindu Dharmashala yangon association Founder) का गत 12 जुलाई 2025 को 94 की वयोवृद्धावस्था में स्वर्ग सिधार गए ।
🪷 आप अपने जीवन काल में हिंदू समाज के लिए शिक्षा के क्षेत्र में सदैव अग्रसर रहते हुए सनातन धर्म सेवासदन - चौतगा के प्रति आप उच्चत्तम विचार रखते थे और अपने पूरे परिवार को इस समाज से जुड़े रखे तथा हिन्दू समाज के कार्य के लिए सदैव प्रेरित किए हैं ।
अतः सदन समिति द्वारा आप की दिवंगत आत्माकी चिर शान्ति एवं सद्गति प्राप्ति के निमित ईश्वर से सहृदय प्रार्थना करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि प्रकट की गईं, साथ ही परिवार की सदस्यों में इस दुखद स्थिति में संभलने और मनोकामना की पूर्ति के लिए ईश्वर मार्गदर्शन करें ।। ॐ शान्ति शान्ति शान्ति 🙏 🙏🙏