
23/04/2025
कल इस तस्वीर ने पूरे देश को झकझोर दिया। जमीन पर जिसकी लाश पड़ी है, वो भारतीय नौसेना (नेवी) का लेफ्टिनेंट विनय नरवाल था। पत्नी पल्लवी लाश के पास गुमसुम बैठी है। 7 जन्मों तक साथ रहने के फेरे लिए थे, 1 हफ्ते में ही सब खत्म। 16 अप्रैल को शादी हुई,21 अप्रैल को हनीमून मनाने J&k आए थे।
एक हिंदू होने के नाते आपको जिंदगी भर ये तस्वीर अगर चुभती नही रही, तो धिक्कार है।
उसके हाथ का चूड़ा देखो...
देखो किस तरह से अपने पति के शव के पास भाव सुन्न होकर सदमे में बैठी है
इसे कितना गहरा सदमा लगा है
ये नवविवाहिता अपने पति के साथ हनीमून पर आई थी और अब अपने पति के शव को लेकर जा रही है
इसका गुनाह सिर्फ यह था कि यह हिंदू है...😥😥