Alam Tube

Alam Tube या अल्लाह हम तेरे ही इबादत करते हैं, और तुझ ही से मदत मांगते हैं ||

हज़रत जाबिर बिन अब्दुल्लाह (र:अ) फरमाते हैं कि हम नबी करीम ﷺ के साथ थे कि एक बदबू उठी, आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इर्...
04/09/2025

हज़रत जाबिर बिन अब्दुल्लाह (र:अ) फरमाते हैं कि हम नबी करीम ﷺ के साथ थे कि एक बदबू उठी, आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने
इर्शाद फ़रमाया : जानते हो यह बदबू किसकी है? यह बदबू उन लोगों की है जो मुसलमानों की गीबत करते हैं ||

हज़रत अबुबकर सिद्दीक (र:अ) रिवायत करते हैं कि रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इर्शाद फ़रमाया : जो शख्स किसी मुसलमा...
02/09/2025

हज़रत अबुबकर सिद्दीक (र:अ) रिवायत करते हैं कि रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इर्शाद फ़रमाया : जो शख्स किसी मुसलमान को नुकसान पहुंचाए या उसको धोखा दे, वह मलउन है ||

हज़रत हरिस बिन नोमान (र:अ) रिवायत करते हैं कि रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इर्शाद फ़रमाया : मिस्किन को अपने हाथ...
30/08/2025

हज़रत हरिस बिन नोमान (र:अ) रिवायत करते हैं कि रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इर्शाद फ़रमाया : मिस्किन को अपने हाथ से देना बूरी मौत से बचाता है ||

हज़रत इब्ने अब्बास (र:अ) फरमाते हैं कि मैंने रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को यह इर्शाद फरमाते हुए सुना : जो मुसलमा...
28/08/2025

हज़रत इब्ने अब्बास (र:अ) फरमाते हैं कि मैंने रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को यह इर्शाद फरमाते हुए सुना : जो मुसलमान किसी मुस्लमान को कपड़ा पहनाता है तो जब तक पहन्ने वाले के बदन पर उस कपड़े का एक टुकड़ा भी रहता है, पहनाने वाला अल्लाह तआला की हिफाज़त में रहता है ||

हज़रत अबु उमामा बहिली (र:अ) रिवायत करते हैं कि नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इर्शाद फ़रमाया : अल्लाह तआला आमाल में...
26/08/2025

हज़रत अबु उमामा बहिली (र:अ) रिवायत करते हैं कि नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इर्शाद फ़रमाया : अल्लाह तआला आमाल में सिर्फ़ उसी अमल को क़ुबूल फरमाते हैं, जो ख़ालिस उन्हीं के लिए हो और उसमें सिर्फ़ अल्लाह तआला ही की ख़ुशनुदी मक़सूद हो ||

हज़रत नोमान बिन बशीर (अ.स) की बहन बयान करती हैं के, खन्दक की खुदाई के मौक़े पर मेरी वालिदा अमरा बिन्ते रवाहा ने मुझे बुल...
17/08/2025

हज़रत नोमान बिन बशीर (अ.स) की बहन बयान करती हैं के, खन्दक की खुदाई के मौक़े पर मेरी वालिदा अमरा बिन्ते रवाहा ने मुझे बुलाया और मेरे दामन में एक लब (दोनों हथेली) भर कर खजूर दी और फ़रमाया “यह अपने वालिद और मामू अब्दुल्लाह बिन रवाहा को दे आओ, चुनान्चे मैं चली, वहाँ पहुँच कर अपने वालिद और मामू को तलाश करने लगी, इतने में रसूलुल्लाह (ﷺ) ने मुझे देख लिया, तो फ़रमाया ऐ बेटी इधर आओ ! मैं आप (ﷺ) के पास पहुँची, तो आप ने पूछा यह क्या है? मैंने कहा यह थोड़ी सी खजूर है मेरी वालिदा ने मेरे वालिद और मेरे मामू के वास्ते भेजी है।

तो हुजूर (ﷺ) ने फ़रमाया मेरे पास लाओ, मैंने सारी खजूर हुजूर की हथेली मुबारक में रख दी और फिर एक कपड़ा बिछवाकर उस पर बिखेर दी और एक आदमी को फ़रमाया के आवाज़ लगाओ! चुनान्चे इस आवाज़ पर सब लोग जमा हो गए और खाना शुरू किया और खजूर बढ़ती गई हत्ता के सब लोगों ने पेट भरकर खाई फिर भी इतना ज़्यादा बच गई के कपड़े पर से खजूर ज़मीन पर गिर रहीं थीं |

📕 हुजूर (ﷺ) का मुअजिजा
📕 दलाइलुन्नुबवह लिल्असफहानी:495

हजरत मालिक (र:अ) से रिवायत है कि ۞ रसूलल्लाह (ﷺ) ने इर्शाद फर्माया :वो दो भूखे भेड़िये जिन्हें बाकियों के रेवड़ में छोड़...
16/08/2025

हजरत मालिक (र:अ) से रिवायत है कि
۞ रसूलल्लाह (ﷺ) ने इर्शाद फर्माया :
वो दो भूखे भेड़िये जिन्हें बाकियों के रेवड़ में छोड़ दिया जाए बकरियों को इतना नुकसान नहिं पहुँचाते, जितना आदमी के दिन को, माल का हिर्स और बड़ा बन्ने की चाहत नुक़सान पहुँचाती है ||


Alam Tube islamic_page_hindi

۞ रसूलल्लाह (ﷺ) ने फर्माया :“तुम में से जो शख्स अच्छी तरह मुकम्मल वुजू करता है, फिर नमाज ही के इरादे से मस्जिद में आता ह...
14/08/2025

۞ रसूलल्लाह (ﷺ) ने फर्माया :
“तुम में से जो शख्स अच्छी तरह मुकम्मल वुजू करता है, फिर नमाज ही के इरादे से मस्जिद में आता है, तो अल्लाह तआला उस बंदे से ऐसे खुश होता हैं जैसे के किसी दूर गए हुए रिश्तेदार के अचानक आने से उसके घर वाले खुश होते हैं।”

Alam Tube
islamic_page_hindi

۞ हजरत मुआज़ बिन जबल (रज़ी अल्लाहू अन्हू) से रिवायत है कि रसूलुल्लाह ﷺ ने इर्शाद फ़रमाया : जो बन्दा दुनियाँ में शोहरत और...
13/08/2025

۞ हजरत मुआज़ बिन जबल (रज़ी अल्लाहू अन्हू) से रिवायत है कि रसूलुल्लाह ﷺ ने इर्शाद फ़रमाया : जो बन्दा दुनियाँ में शोहरत और दिखलाने के लिए कोई नेक अमल करेगा, अल्लाह तआला कियामत के दिन इस बात को तमाम मख्लुक के सामने शोहरत देंगे (कि इस शख्स ने नेक अमल लोगों को दिखलाने के लिए किए थे, जिसकी वजह से उसकी रुस्वाई होगी) ||




۞ हजरत अब्दुल्लाह बिन अम्रू (रज़ी अल्लाहू अन्हुमा) से रिवायत है कि (नबी करीम ﷺ) ने इर्शाद फ़रमाया : कोई शख्स उस वक़्त तक...
13/08/2025

۞ हजरत अब्दुल्लाह बिन अम्रू (रज़ी अल्लाहू अन्हुमा) से रिवायत है कि (नबी करीम ﷺ) ने इर्शाद फ़रमाया : कोई शख्स उस वक़्त तक कामिल ईमान वाला नहीं हो सकता जब तक के उसकी नफ्सानी चाहतें इस दिन के ताबेअ न हो जाएँ जिसको मैं लेकर आया हूँ ||








۞ हजरत उमर बिन खत्ताब (र.अ) से रिवायत है कि रसुलअल्लाह (ﷺ) ने इर्शाद फ़रमाया : मुझे इस उम्मत पर सब से ज्यादा डर उस मुनाफ...
12/08/2025

۞ हजरत उमर बिन खत्ताब (र.अ) से रिवायत है कि रसुलअल्लाह (ﷺ) ने इर्शाद फ़रमाया : मुझे इस उम्मत पर सब से ज्यादा डर उस मुनाफ़िक का है, जो ज़बान का आलिम हो (इल्म की बातेँ करता हो, लेकिन ईमान और अमल से खाली हो)|

फायदा : मुनाफिक से मुराद रियाकार या फासीक है

۞ हजरत अबु सइद खुदरी (र.अ) रिवायत करते हैं कि रसुलअल्लाह (ﷺ) ने इर्शाद फ़रमाया : जो शख्स एक दिन अल्लाह तआला के रास्ते मे...
12/08/2025

۞ हजरत अबु सइद खुदरी (र.अ) रिवायत करते हैं कि रसुलअल्लाह (ﷺ) ने इर्शाद फ़रमाया : जो शख्स एक दिन अल्लाह तआला के रास्ते में रोजा रखे, अल्लाह तआला उस एक दिन के बदले दोज़ख और उस शख्स के दरमियान सत्तर साल का फ़ासला कर देंगे ||

Address

Lucknow

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Alam Tube posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share