Prakash Mini Vlog

Prakash Mini Vlog Follow my page everyone
Thanks for the support काठमाडौ नेपाल

*जिंदगी में कभी किसी को* **दोष मत दो,*  *जिंदगी के** *सफर में अच्छे लोग* *खुशियां लाते हैं और बुरे* *लोग तजुर्बा दे जाते...
05/09/2025

*जिंदगी में कभी किसी को* **दोष मत दो,*
*जिंदगी के** *सफर में अच्छे लोग* *खुशियां लाते हैं
और बुरे* *लोग तजुर्बा दे जाते हैं..!!*

❗ *हरे कृष्णा*

🪷 || जीवन को सकारात्मक देखें || 🪷ये प्रकृति कभी किसी के साथ अन्याय नहीं करती है। कोई वस्तु हो, पदार्थ हो अथवा प्राणी जगत...
04/09/2025

🪷 || जीवन को सकारात्मक देखें || 🪷
ये प्रकृति कभी किसी के साथ अन्याय नहीं करती है। कोई वस्तु हो, पदार्थ हो अथवा प्राणी जगत हो इस प्रकृति ने कुछ न कुछ विशिष्टता सबके भीतर प्रदान की है। यदि इस दुनिया में पूर्ण कोई भी नहीं तो सर्वथा अपूर्ण भी कोई नहीं है। अंतर केवल आपके दृष्टिकोण का है, कि आप अपने जीवन के किस पहलू पर नजर रखते हैं।

जो आपके पास नहीं है, उस पर आपकी नजर रहती है, अथवा जो आपके पास है, उस पर। ये बात सत्य हो सकती है, कि जो सामने वाले के पास है वो आपके पास नहीं हो पर जीवन को दूसरी दृष्टि से देखने पर पता चलेगा कि जो आपके पास है वो सामने वाले के पास भी नहीं है।

किसी की उपलब्धियों को देखकर ईर्ष्या करने से बचो क्योंकि ईर्ष्या की आग दूसरों को जलाए न जलाए पर स्वयं को अवश्य जलाती है। संतोष और ज्ञान रूपी जल से इसे और अधिक भड़कने से रोको ताकि आपके जीवन में खुशियाँ जलने से बच सकें।

🙏🙏 राधे राधे राधे 🙏🙏

==========================

03/09/2025

Good evening my facebook beautiful friends

❤️🌿जगत में ऐसा कोई भी दानी नहीं है, जो आपको दे दे ! जगत के दानी तो अपने को बचाकर चीजें देते हैं: पर भगवान तो 'आत्मदानी' ...
03/09/2025

❤️🌿जगत में ऐसा कोई भी दानी नहीं है, जो आपको दे दे ! जगत के दानी तो अपने को बचाकर चीजें देते हैं: पर भगवान तो 'आत्मदानी' हैं, वे अपने-आपको भी दान में दे देते हैं ! (सत्संग के बिखरे मोती-३३९, ११, १२८, गीताप्रेस)🌿❤️

*श्री सीताराम * *श्रवन सुजसु सुनि आयउँ प्रभु भंजन भव भीर।*  *त्राहि त्राहि आरति हरन सरन सुखद रघुबीर॥* भावार्थ:-मैं कानों...
02/09/2025

*श्री सीताराम *
*श्रवन सुजसु सुनि आयउँ प्रभु भंजन भव भीर।*
*त्राहि त्राहि आरति हरन सरन सुखद रघुबीर॥*

भावार्थ:-मैं कानों से आपका सुयश सुनकर आया हूँ कि प्रभु भव (जन्म-मरण) के भय का नाश करने वाले हैं। हे दुखियों के दुःख दूर करने वाले और शरणागत को सुख देने वाले श्री रघुवीर! मेरी रक्षा कीजिए, रक्षा कीजिए॥

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

अब ये भी पता साहिल पर हमने शाम कर दी,अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी,ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,बिना सोचे-समझे ...
02/09/2025

अब ये भी पता साहिल पर हमने शाम कर दी,
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी,
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी

जय श्री कृष्णा।। राधे राधे।। हे प्रभु सबकी रक्षा करना प्रभु।। जय राधेश्याम। 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
02/09/2025

जय श्री कृष्णा।।
राधे राधे।।
हे प्रभु सबकी रक्षा करना प्रभु।।
जय राधेश्याम। 🙏🏻🙏🏻🙏🏻

मेरे सांवरिया ,,,,,,हमने,,हमारे ,,,मन को समझाया था ,               इस इश्क-विश्क से दूर रहो...!पर ये मन, मन ही मन में,  ...
01/09/2025

मेरे सांवरिया ,,,,,,
हमने,,हमारे ,,,मन को समझाया था ,
इस इश्क-विश्क से दूर रहो...!
पर ये मन, मन ही मन में,
अपनी मनमानी कर बैठा...!!,, और तुझ से दिल ,,लगा बैठा,,,हे मेरे प्यारे
🌹🌹 राधे राधे जी🌹🌹

🎉 Just completed level 3 and am so excited to continue growing as a creator on Facebook!
31/08/2025

🎉 Just completed level 3 and am so excited to continue growing as a creator on Facebook!

भगवान श्रीकृष्ण की आल्हादिनी शक्ति, ब्रजमंडल की अधिष्ठात्री देवी श्री राधा रानी की जन्मोत्सव श्री राधाष्टमी की आप सभी को...
31/08/2025

भगवान श्रीकृष्ण की आल्हादिनी शक्ति, ब्रजमंडल की अधिष्ठात्री देवी श्री राधा रानी की जन्मोत्सव श्री राधाष्टमी की आप सभी को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं।

ब्रषभानु नंदिनी हम सब पर अपनी कृपा बरसाती रहें यही कामना है.🙏

Address

Kathmandu

Telephone

+9779843667066

Website

http://www.instagram.com/upadhyay.prakash123

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prakash Mini Vlog posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Prakash Mini Vlog:

Share